गाने वाली चिड़िया की कहानी हम सभी जानते हैं। कहानी का सार यह है कि एक राजा गाने वाली चिड़िया की आवाज से वंचित होने पर मौत की कगार पर पहुंच जाता है। उसे अंत में चिड़िया की मीठी आवाज ही बचाती है। यह केवल एक चिड़िया की कहानी नहीं है, बल्कि हमारे जीवन में चिड़िया महत्ता की सच्चाई का प्रतीक है। साहित्य से लेकर जनमानस तक और फिल्मी गीतों से लेकर मुहावरों-कहावतों तक चिड़िया का बोलबाला है। फिर चाहे ‘कोयल-सी तेरी बोली...’ वाला गाना हो या फिर ‘अब पछताय होत क्या जब चिड़िया चुग गई खेत’ जैसी कहावत, सबमें चिड़िया का जिक्र होता रहता है।
from Jansattaदुनिया मेरे आगे – Jansatta https://ift.tt/2wcEVfZ
from Jansattaदुनिया मेरे आगे – Jansatta https://ift.tt/2wcEVfZ
Comments
Post a Comment