उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है। अभी सूबे में बीजेपी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री हैं। ऐसे में पिछले चुनाव की चर्चा होना भी आम बात है। साल 2017 के चुनाव में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिला था। साथ ही पार्टी ने बिना किसी मुख्यमंत्री के चेहरे के चुनाव लड़ा था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ने से पहले तत्कालीन बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने राजनाथ सिंह से संपर्क किया था।
अमित शाह की शानदार रणनीति की बदौलत सूबे में बीजेपी को साल 2014 में 80 में से 71 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। अब अमित शाह चाहते थे कि राजनाथ सिंह आगे आएं और पार्टी का चेहरा बनें, लेकिन राजनाथ इसके लिए तैयार नहीं थे। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, राजनाथ तब केंद्रीय गृह मंत्री थे। लेकिन उन्हें ऐसा लग रहा था कि गृह मंत्री बनाकर उन्हें पहले ही दरकिनार कर दिया गया है। अब यूपी भेजकर उनकी राजनीति खत्म कर दी जाएगी।
साल 2016 में एक इंटरव्यू के दौरान अमित शाह से यूपी के सीएम के चेहरे के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने साफ कहा था कि अभी कोई चेहरा नहीं होगा। सिर्फ मोदी ही पार्टी का चेहरा रहेंगे। राजनाथ के मना करने के बाद अमित शाह ने नरेंद्र मोदी के चेहरे को ही आगे करने का फैसला किया जबकि पार्टी को इसी दौरान बिहार और दिल्ली में करारी हार का सामना करना पड़ा था। ज्यादातर चैनल्स के सर्वे में भी यही कहा जा रहा था कि यूपी में बसपा या सपा की ही सरकार बनेगी।
मनोज सिन्हा के नाम पर चर्चा: यूपी में चुनाव के नतीजे आए तो सभी बड़े नेता हैरान रह गए क्योंकि इससे पहले पार्टी को कभी इतनी बड़ी जीत हासिल नहीं हुई थी। बाद में मुख्यमंत्री के लिए बीजेपी के दिग्गज नेता मनोज सिन्हा का नाम सामने आया। लेकिन पार्टी इसमें जल्दबाजी करने के मूड में नहीं थी।
सर्वे कराया गया और सबसे लोकप्रिय चेहरा निकलकर सामने आया योगी आदित्यनाथ का। योगी तब गोरखपुर से बीजेपी सांसद थे और वह मुख्यमंत्री बनने के नाम पर जवाब देने से बचते थे। आखिरकार आलाकमान ने योगी के नाम पर मुहर लगा थी और उन्हें दिल्ली से लखनऊ भेज दिया गया।
The post BJP राजनाथ सिंह को देना चाहती थी ऐसी जिम्मेदारी, कर दिया था इनकार तब अमित शाह को लेना पड़ा था फैसला appeared first on Jansatta.
from जीवन-शैली – Jansatta https://ift.tt/2WzKPoc
Comments
Post a Comment