Skip to main content

आपके बजट में ये पांच शानदार बाइक, कम कीमत के साथ देती हैं बेहतर माइलेज

आज के दौर में बाइक मंहगी हो गई है, और इनके दाम बढ़ते ही जा रहे हैं। ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे बाइक के बारें में बताने जा रहे, जो आपके बजट में हैं। अगर आप भी कम दाम में बाइक लेने का प्‍लान कर रहे हैं और बेहतर माइलेज चाहते हैं तो आपको इनके बारे में जानना आवश्‍यक है। इन पांच बाइक की कीमत 60 हजार तक हो सकती है। साथ ही इनके फीचर्स के बारे में भी हम आपको विस्‍तार से जानकारी देंगे।

यह भी पढ़ें: आज लॉन्‍च होगा Vivo X70 Pro व Vivo X70 Pro+, जानिए इसकी कीमत व फीचर्स
बजाज प्लेटिना
कम बजट में बजाज ऑटो की भी एक बाइक बजाज प्लेटिना (bajaj platina) मार्केट में उपलब्ध है। यह दमदार माइलेज के साथ बिकने वाली बजाज की बेहतरीन बाइक है। इसकी दिल्ली एक्सशोरूम की शुरुआती कीमत 56,480 रुपये है। इस बाइक के दो वेरिएंट हैं- Platina 100 ES और Platina 100 KS। प्लेटिना 100 केएस की कीमत 52,915 है जबकि बाइक में 102 cc, 4-Stroke, DTS-i, Single Cylinder इंजन है। इसकी माइलेज 75 से 90 किलोमीटर प्रति लीटर है।

हीरो एचएफ 100
हीरो मोटोकॉर्प कंपनी अधिक बिकने वाली व सस्ती बजट में अच्छी बाइक हीरो एचएफ 100 (Hero HF 100) है। इस बाइक की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 50,900 रुपये है। इसमें आपको 97.2 cc, Air cooled 4 Stroke single cylinder OHC इंजन है। इसमें 65 से 82.9 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज मिलेगा। साथ ही यह बाइक चलाने में भी बहुत ही आरामदायक होती है।

टीवीएस स्पोर्ट
टीवीएस मोटर की काफी पॉपुलर टीवीएस स्‍पोर्टस बाइक है। कंपनी का कहना है कि यह बाइक माइलेज के मामले में सबसे अधिक चलती है। इस बाइक की दिल्ली में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 57,330 रुपये है। इसमें Single Cylinder, 4 Stroke, fuel injection, air cooled spark ignition इंजन है। बाइक में माइलेज 75 किलोमीटर प्रति लीटर है।

यह भी पढ़ें: इन एंड्रॉइड फोन पर नहीं चलेगा YouTube, Gmail, Google Maps व Play Store, बैन होगा गूगल एकाउंट
टीवीएस रेडिऑन
टीवीएस मोटर की बाइक टीवीएस रेडिऑन भी आपके बजट में फिट बैठती है. इसकी दिल्ली एक्सशोरूम शुरुआती कीमत 59,992 रुपये है. इसमें 4 Stroke Dura-life Engine लगा है।

होंडा सीडी 110 ड्रीम डीलक्स
60 हजार से थोड़ी ज्यादा रकम पर आप होंडा की बाइक होंडा सीडी 110 ड्रीम डीलक्स (Honda CD110 DREAM DELUXE) बाइक को भी खरीद सकते हैं। इसकी दिल्ली एक्सशोरूम शुरुआती कीमत 65,930 रुपये है।

The post आपके बजट में ये पांच शानदार बाइक, कम कीमत के साथ देती हैं बेहतर माइलेज appeared first on Jansatta.



from टेक्नोलॉजी – Jansatta https://ift.tt/3CZnsUZ

Comments

Popular posts from this blog

इंटरनेट खत्म होने की टेंशन नहीं! 181 रुपये से शुरू हो रहे Reliance Jio के प्लान, मिलेगा 900GB तक डेटा, हॉटस्टार फ्री

Reliance Jio के पास कई सारे ऐसे प्रीपेड प्लान हैं जिनमें हर दिन डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉल और फ्री OTT एक्सेस मिलता है। अगर आप उन मोबाइल यूजर्स में से हैं जिनका डेली डेटा खर्च काफी ज्यादा है और कॉम्बो प्लान में मिल रहा डेटा नाकाफी है। तो जियो के पास डेटा ऐड-ऑन पैक भी हैं। यानी आप इन Jio Data Add-on Pack को रिचार्ज कर मौजूदा प्लान के अलावा और डेटा पा सकते हैं। इन डेटा प्लान की शुरुआत 181 रुपये से होती है। सबसे महंगे डेटा ऐड-ऑन पैक की कीमत 2,998 रुपये है और इसकी वैलिडिटी 365 दिन है। आपको बताते हैं रिलायंस जियो डेटा ऐड-ऑन पैक के बारे में विस्तार से… 181 रुपये वाला जियो डेटा ऐड-ऑन पैक 181 रुपये वाले रिलायंस जियो प्लान की वैलिडिटी 30 दिन है। इस प्लान में कुल 30 जीबी हाई-स्पीड डेटा ऑफर किया जाता है। 30 जीबी डेटा इस्तेमाल करने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है। Also Read OPPO Reno 8 vs Nothing Phone (1) vs OnePlus Nord 2T: कौन सा फोन खरीदना है फायदे का सौदा? खुद करें फैसला 239 रुपये वाला जियो डेटा ऐड-ऑन पैक रिलायंस जियो के 239 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 30 दिन है। इस प्लान मे

Independence Day 2019: स्वतंत्रता दिवस मनाए जानें के पीछे का कारण और उसका महत्व

Independence Day 2019 India: भारत इस साल अपना 73वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा। हम इस महान दिन के इतिहास पर नज़र डालते हैं और क्यों स्वतंत्रता के दिन के रूप में चुना गया था। from Jansattaजीवन-शैली – Jansatta https://ift.tt/2KN38wq

इन चीजों के इस्तेमाल से डार्क सर्कल हो सकते हैं गायब, जानें इस्‍तेमाल करने का सही तरीका

चेहरे पर कोई दाग या धब्‍बे आ जाए तो लोगों को असहजता महसूस होती है। हर किसी को अपनी त्‍वचा को सुंदर रखना अच्‍छा लगता है, जिस कारण से पुरुष हो या महिला अपने चेहरे को सुंदर बनाने के लिए कई तरह के घरेलू उपाय और आयुवेर्दिक तरीके यूज करते हैं। लेकिन वर्तमान समय की जीवनशैली में त्‍वचा का केयर कर पाना मुश्किल है। वहीं दिनभर काम करने या नींद पूरी नहीं होने से आंखों के नीचे डार्क सर्कल जैसी समस्‍या आती है, जिसे दूर करने के लिए लोग महंगे प्रोडक्‍ट का इस्‍तेमाल करते हैं, फिर भी समस्‍या ठीक नहीं होती है। यहां हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाय के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जिसके इस्‍तेमाल से आप अपने आंखों के नीचे हुए डार्क सर्कल के साथ की बहुत से स्किन समस्‍याओं को दूर कर सकते हैं और वह भी सिर्फ दो दिनों में। आइए जानते हैं क्‍या है यह तरीका और इसे कैसे करें इस्‍तेमाल। एलोवेरा जेल का उपयोग : एलोवेरा का इस्‍तेमाल एक उपयोगी तरीका माना जाता है। दो चम्मच ताजा एलोवेरा जेल लें और उसे रुई की मदद से काले घेरों पर लगाएं। इसे 10-15 मिनट तक लगाकर रखें और इसके बाद गुनगुने पानी के साथ धो लें। आप इसे दिन में दो बार ल