Skip to main content

एक नवंबर से Ola Electric Scooter की बिक्री होगी शुरू, जानिए ताजा अपडेट

भारत में ओला इलेक्ट्रिक स्‍कूटरों को लेकर क्रेज जबदस्‍त है। बीते 15 अगस्‍त को ओला ने अपने इलेक्ट्रिक स्‍कूटरों के दामों की घोषणा कर तहलका मचा दिया था। जिसपर लोगों की जबरदस्‍त प्रतिक्रिया सामने आई थी। इसके बाद इसे 15 सितंबर को बुकिंग के लिए खोला गया था। जिसपर लोगों ने बड़ी संख्‍या में बुकिंग की थी। वहीं अब यह फिर से एक नवंबर से बुकिंग की जाएगी। बता दें कि अभी ओला कंपनी ने इसका परीक्षण शुरू कर दिया है। जो बैंगलोरु की सड़कों पर किया जा रहा है।

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्टिंग जारी
अगले कुछ दिनों में ई-स्कूटर की डिलीवरी शुरू होने वाली है। लॉन्च के बाद भी, Ola ने अपने बैटरी से चलने वाले स्कूटर को सड़क पर परीक्षण करना जारी कर दिया है। बैंगलोरु की सड़कों पर परीक्षण के दौरान की तस्‍वीरें सामने आई हैं, जिसमें देखने से लगता है कि स्कूटर पर कोई दृश्य अपडेट नहीं है, हालांकि इन तस्वीरों में दोपहिया वाहन का अगला भाग दिखाई नहीं दे रहा है। लोगों का मानना है कि ओला इलेक्ट्रिक, ओला की ईवी मैन्युफैक्चरिंग आर्म, ई-स्कूटर के नए वेरिएंट का परीक्षण थोड़ा अलग स्पेसिफिकेशन के साथ कर सकती है।

यह एक अलग बैटरी पैक या भिन्न आउटपुट वाली इलेक्ट्रिक मोटर हो सकती है। तस्वीरों में दिख रहा स्कूटर भी नई सुविधाओं की पेशकश कर सकता है। यह भी संभव है कि ओला उसी स्कूटर का परीक्षण कर रही है जिसे लॉन्च किया गया है, एक हिस्से के साथ जो शायद एक नए विक्रेता से खरीदा गया है।

ओला इलेक्ट्रिक बाइक
ओला दो बैटरी पैक विकल्प प्रदान करता है, इसमें S1 और S1 Pro के लिए 2.98 kWh और 3.97 kWh दिया गया है। दोनों वेरिएंट में एक मिड-शिप माउंटेड 5.5 kW इलेक्ट्रिक मोटर है, जो 8.5 kW और 58 Nm का पीक आउटपुट देता है। बेस S1 ट्रिम एक बार चार्ज करने पर 121 किमी तक की रेंज प्रदान करता है और 90 किमी प्रति घंटे की शीर्ष गति तक पहुंच सकता है। दूसरी ओर, S1 प्रो 181 किमी तक की रेंज प्रदान करता है और स्पीडोमीटर को 115 किमी प्रति घंटे की गति तक ले जाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: इन एंड्रॉइड फोन पर नहीं चलेगा YouTube, Gmail, Google Maps व Play Store, बैन होगा गूगल एकाउंट

इतनी है दोनों स्‍कूटरों की कीमत
दोनों वेरिएंट्स पर हार्डवेयर सेटअप में सिंगल फ्रंट फोर्क और रियर मोनो-शॉक पर सस्पेंडेड ट्यूबलर फ्रेम शामिल है। ब्रेकिंग ड्यूटी दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक द्वारा संयुक्त ब्रेकिंग सिस्टम के साथ नियंत्रित की जाती है। बेस S1 की कीमत 99,999 रुपये है, जबकि S1 प्रो की कीमत 1,29,999 रुपये है। दोनों कीमतें एक्स-शोरूम, बेंगलुरु हैं, जिसमें संशोधित FAME II सब्सिडी भी शामिल है। जब राज्य सरकारों से सब्सिडी लागू होती है तो कीमतें और कम हो जाती हैं।

यह भी पढ़ें: आपके बजट में ये पांच शानदार बाइक, कम कीमत के साथ देती हैं बेहतर माइलेज
ऑफ़र पर सुविधाएं
ओला की दोनों वेरिएंट वाली इलेक्ट्रिक स्‍कूटरों में इंफोटेनमेंट के साथ एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, वाईफाई, साइड-स्टैंड अलर्ट, प्रॉक्सिमिटी लॉक/अनलॉक, ऑनबोर्ड नेविगेशन, कॉल/एसएमएस/ईमेल अलर्ट, फाइंड माई स्कूटर, जियो-फेंसिंग और भी बहुत कुछ शामिल हैं। S1 और S1 Pro एक बहुत ही उदार 36-लीटर अंडरसीट स्टोरेज क्षमता प्रदान करते हैं।

The post एक नवंबर से Ola Electric Scooter की बिक्री होगी शुरू, जानिए ताजा अपडेट appeared first on Jansatta.



from टेक्नोलॉजी – Jansatta https://ift.tt/3om3m3k

Comments

Popular posts from this blog

Vi Plan: 300 रुपये से कम में हर रोज 4GB डेटा वाला प्लान, फ्री कॉलिंग समेत मिलेंगे ये बेनिफिट्स

Vi 299 Plan: खुद के लिए तलाश रहे हैं 300 रुपये से कम में Vodafone Idea प्लान तो आइए आपको इस प्लान के साथ मिलने वाले बेनिफिट्स और वैलिडिटी के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं। from Jansattaटेक्नोलॉजी – Jansatta https://ift.tt/3kT3F0A

इन चीजों के इस्तेमाल से डार्क सर्कल हो सकते हैं गायब, जानें इस्‍तेमाल करने का सही तरीका

चेहरे पर कोई दाग या धब्‍बे आ जाए तो लोगों को असहजता महसूस होती है। हर किसी को अपनी त्‍वचा को सुंदर रखना अच्‍छा लगता है, जिस कारण से पुरुष हो या महिला अपने चेहरे को सुंदर बनाने के लिए कई तरह के घरेलू उपाय और आयुवेर्दिक तरीके यूज करते हैं। लेकिन वर्तमान समय की जीवनशैली में त्‍वचा का केयर कर पाना मुश्किल है। वहीं दिनभर काम करने या नींद पूरी नहीं होने से आंखों के नीचे डार्क सर्कल जैसी समस्‍या आती है, जिसे दूर करने के लिए लोग महंगे प्रोडक्‍ट का इस्‍तेमाल करते हैं, फिर भी समस्‍या ठीक नहीं होती है। यहां हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाय के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जिसके इस्‍तेमाल से आप अपने आंखों के नीचे हुए डार्क सर्कल के साथ की बहुत से स्किन समस्‍याओं को दूर कर सकते हैं और वह भी सिर्फ दो दिनों में। आइए जानते हैं क्‍या है यह तरीका और इसे कैसे करें इस्‍तेमाल। एलोवेरा जेल का उपयोग : एलोवेरा का इस्‍तेमाल एक उपयोगी तरीका माना जाता है। दो चम्मच ताजा एलोवेरा जेल लें और उसे रुई की मदद से काले घेरों पर लगाएं। इसे 10-15 मिनट तक लगाकर रखें और इसके बाद गुनगुने पानी के साथ धो लें। आप इसे दिन में दो बार ल...

प्रेग्नेंसी के दौरान चावल को डाइट में शामिल करना हो सकता है फायदेमंद, जानिए कैसे

Rice benefits during Pregnancy: प्रेग्नेंसी के दौरान चावल का सेवन फायदेमंद होता है। चावल में मौजूद तत्व शरीर को कई लाभ पहुंचाता है और गर्भ में पल रहे बच्चे का भी विकास सही करता है। from Jansattaजीवन-शैली – Jansatta http://bit.ly/2H3lAk9