Skip to main content

इन एंड्रॉइड फोन पर नहीं चलेगा YouTube, Gmail, Google Maps व Play Store, बैन होगा गूगल एकाउंट

Google Android 12 लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। गूगल ने कहा है कि कुछ फोन पर यूट्यूब, जीमेल, गूगल मैप व प्‍ले स्‍टोर जैसे फीचर बंद कर दिया जाएगा। इस साल की शुरुआत में, Google ने खुलासा किया कि उसके पास तीन अरब से अधिक सक्रिय Android डिवाइस हैं, जिनमें स्मार्टफोन और टैबलेट शामिल हैं। ये सभी डिवाइस एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम के विभिन्न संस्करण चला रहे हैं, जिंजरब्रेड जैसे पुराने संस्करणों से लेकर एंड्रॉइड 11 तक, जो पिछले सितंबर में जारी किया गया था।

गूगल कई उपयोगकर्ताओं के Google एकाउंट पर प्रतिबंध लगा रहा है, जिनके पास Android 2.3 समेत पुराने मॉडल हैं, जिन्हें Android जिंजरब्रेड भी कहा जाता है। इन मोबाइल फोन में गूगल एकाउंट पूरी तरह से प्रतिबंध हो जाएगा। यानी आप अगर ऐसे ही पुराने मॉडल व सॉफ्टवेयर वाले फोन चला रहे हो तो Google ने आपके लिए YouTube, Gmail, Google मैप्स ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया है। यूट्यूब, जीमेल, गूगल मैप्स ऐप उस ओएस वर्जन पर चलने वाले सभी पुराने डिवाइस पर काम करना बंद कर देंगे।

यह भी पढ़ें: आज लॉन्‍च होगा Vivo X70 Pro व Vivo X70 Pro+, जानिए इसकी कीमत व फीचर्स
Google ने घोषणा की थी कि, 27 सितंबर से, संस्करण 2.3.7 और पुराने संस्करण पर चलने वाले Android उपकरणों को अब साइन इन करने की क्षमता नहीं दी जाएगी। Google की सेवाएं जैसे Google मैप्स, YouTube और Gmail सभी साइन-इन पर निर्भर हैं। Google खाता ठीक से काम कर रहा है, जिसका अर्थ है कि उपयोगकर्ता इन पुराने उपकरणों पर अब इन सेवाओं का उपयोग नहीं कर पाएंगे। उपयोगकर्ता अभी भी इन सेवाओं को अपने मोबाइल ब्राउज़र पर एक्सेस करने में सक्षम होंगे, लेकिन अपने डिवाइस पर मिलने वाली सुविधाओं नहीं पाएंगे।

Google ने यह भी कहा है कि वह इस पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए समर्थन को हटा रहा है क्योंकि यह प्लेटफॉर्म पर उपयोगकर्ताओं को सुरक्षित रखने के अपने चल रहे प्रयासों के तहत है। यदि कोई उपयोगकर्ता बहुत पुराने एंड्रॉइड 2.3 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन में लॉग इन करने का प्रयास करता है, तो उन्हें उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड से संबंधित एक त्रुटि दिखाई देगी। यहां तक ​​​​कि अगर वे फिर से विवरण दर्ज करने का प्रयास करते हैं, तो Google वही त्रुटि संदेश प्रदर्शित करेगा, और समस्या को ठीक करने का एकमात्र तरीका एंड्रॉइड के एक नए संस्करण में अपग्रेड करना होगा।

The post इन एंड्रॉइड फोन पर नहीं चलेगा YouTube, Gmail, Google Maps व Play Store, बैन होगा गूगल एकाउंट appeared first on Jansatta.



from टेक्नोलॉजी – Jansatta https://ift.tt/3m8o6sB

Comments

Popular posts from this blog

छोटे नाखूनों को लंबा और खूबसूरत बनाने में कारगर हैं ये घरेलू उपाय, जानिये

बचपन में नाखून चबाने की आदत के कारण भी नाखून छोटे रह जाते हैं और लाख कोशिशों के बाद भी यह नहीं बढ़ते। ऐसे में आप घरेलू उपायों की मदद से नाखूनों को लंबा बना सकते हैं। from Jansattaजीवन-शैली – Jansatta https://ift.tt/356poMB

नीता अंबानी की इस खूबी पर फिदा हो गए थे धीरूभाई, बना लिया था बहू बनाने का मन

नीता को पहली बार एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान धीरूभाई अंबानी और कोकिलाबेन ने देखा था। यहां पर वह डांस परफॉर्मेंस दे रही थीं। नीता को देखते ही धीरूभाई ने उन्हें बहू बनाने का फैसला ले लिया था। from Jansattaजीवन-शैली – Jansatta https://ift.tt/3cSUWK5

इंटरनेट खत्म होने की टेंशन नहीं! 181 रुपये से शुरू हो रहे Reliance Jio के प्लान, मिलेगा 900GB तक डेटा, हॉटस्टार फ्री

Reliance Jio के पास कई सारे ऐसे प्रीपेड प्लान हैं जिनमें हर दिन डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉल और फ्री OTT एक्सेस मिलता है। अगर आप उन मोबाइल यूजर्स में से हैं जिनका डेली डेटा खर्च काफी ज्यादा है और कॉम्बो प्लान में मिल रहा डेटा नाकाफी है। तो जियो के पास डेटा ऐड-ऑन पैक भी हैं। यानी आप इन Jio Data Add-on Pack को रिचार्ज कर मौजूदा प्लान के अलावा और डेटा पा सकते हैं। इन डेटा प्लान की शुरुआत 181 रुपये से होती है। सबसे महंगे डेटा ऐड-ऑन पैक की कीमत 2,998 रुपये है और इसकी वैलिडिटी 365 दिन है। आपको बताते हैं रिलायंस जियो डेटा ऐड-ऑन पैक के बारे में विस्तार से… 181 रुपये वाला जियो डेटा ऐड-ऑन पैक 181 रुपये वाले रिलायंस जियो प्लान की वैलिडिटी 30 दिन है। इस प्लान में कुल 30 जीबी हाई-स्पीड डेटा ऑफर किया जाता है। 30 जीबी डेटा इस्तेमाल करने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है। Also Read OPPO Reno 8 vs Nothing Phone (1) vs OnePlus Nord 2T: कौन सा फोन खरीदना है फायदे का सौदा? खुद करें फैसला 239 रुपये वाला जियो डेटा ऐड-ऑन पैक रिलायंस जियो के 239 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 30 दिन है। इस प्लान मे