गैजेट कंपनी शिओमी ने एक विशेष ईवेंट में रेडमी ब्रांड की सीरीज 11 के तीन स्मार्टफोन और एक स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के फोन्स को नोट 11, नोट 11 प्रो और नोट 11प्रो+ नाम दिया गया है।
हालांकि यह सभी नए प्रॉडक्ट्स चीन में हाथों हाथ उपलब्ध हो गए हैं, लेकिन भारत समेत दुनिया के बाकी देशों में अगले कुछ सप्ताह में बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएंगे। रेडमी की यह नई सीरीज नोट 10 से आगे की टेक्नोलॉजी पर बनाई गई है।
नोट 10 सीरीज को भारत में इसी साल मार्च में पेश किया गया था और लोगों ने इस प्रॉडक्ट को हाथों हाथ लिया था। इस बार शिओमी ने फोन के साथ रेडमी वॉच 2 भी लॉन्च की है। आइए देखें इन सभी फोन और स्मार्टवॉच की खासियत और कीमत।
रेडमी नोट 11 की शुरुआती कीमत लगभग 14,000 रुपए तय की गई है। इस मॉडल में 4 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलता है। इसी फोन का एक और मॉडल 6 जीबी रैम के साथ लॉन्च किया गया है। इस फोन की कीमत लगभग 15,200 रुपए है। 8 जीबी रैम के साथ आने वाला फोन 17,500 रुपए का होगा।
वहीं अगर प्रो वेरिएंट्स की बात करें तो रेडमी नोट 11 प्रो की शुरुआती कीमत 18,700 रुपए है। इस कीमत में आपको 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलेगा। इस फोन का 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज का वेरिएंट भी बाजार में उपलब्ध कराया जाएगा। इन दोनों की कीमत 22,200 और 24,500 रुपए होगी।
इस सीरिज का टॉप फोन है रेडमी नोट 11 प्रो+, जिसकी शुरुआती कीमत 22,200 रुपए है। इसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज रहेगा। वहीं 8 जीबी रैम वाला वेरिएंट 24,500 रुपए और 26,900 रुपए में उपलब्ध होगा।
इसी के साथ कंपनी ने रेडमी नोट 11 यीबो एडिशन भी पेश किया है। जिसके फीचर नोट 11 प्रो+ जैसे ही हैं। स्पेशल एडिशन डिवाइस होने की वजह से इसमें एक खास ग्रीन फिनिश दी गई है। फोन में 8 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इसकी कीमत 31,500 रुपए तक जा सकती है।
अब बात रेडमी वॉच 2 की: रेडमी वॉच 2 की कीमत 4,700 रुपए लगभग तय की गई है। हालांकि कंपनी इसे इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत लगभग 4,000 रुपए में पेश कर सकती है।
The post रेडमी ने लॉन्च किया नोट 11, नोट 11 Pro, नोट 11 Pro+ और Watch 2: आइए जानते हैं इनकी कीमत और खासियत appeared first on Jansatta.
from टेक्नोलॉजी – Jansatta https://ift.tt/3vVq580
Comments
Post a Comment