Skip to main content

धनतेरस पर 15,000 रुपये के अंदर खरीदें रेडमी और सैमसंग के ये फोन्‍स, दमदार बैटरी के साथ मिलता है जबदस्‍त कैमरा

धनतेरस और दीवाली के मौके पर अगर आप खरीदारी की योजना बना रहे हैं, लेकिन कम बजट में आपको अच्‍छा फोन नहीं मिल रहा है तो हम आपको इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं। 15000 रुपये के अंदर रेडमी और सैमसंग के कई ऐसे फोन्‍स आते हैं, जिसे आप खरीद सकते हैं। यह स्‍मार्टफोन्‍स आपको दमदार बैटरी के साथ शानदार कैमरा देती हैं। साथ ही ये फेमस मोबाइल भी हैं, जिसकी खरीदारी लोगों द्वारा आज भी अधिक संख्‍या में की जा रही है। आइए जानते हैं इन स्‍मार्टफोन्‍स के बारे में।

Xiaomi Redmi Note 10T
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने भारत में अब तक का सबसे सस्ता 5G वेरियंट Redmi Note 10T लॉन्च किया है, जिसकी शुरुआती कीमत 13,999 रुपये है। Redmi Note 10T 5G एक डाइमेंशन 700 चिपसेट के साथ आता है। इसमें आपको 48MP कैमरा सेटअप दिया जाता है। इसमें आपको 6.5-इंच का डिस्‍प्‍ले दिया जाता है। इसकी बैटरी की बात करें तो इसमें आपको 5000 mAh की बैटरी सेटअप आता है।

ओप्पो A53s 5G
6GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले Oppo A53s 5G की कीमत क्रमश: 14,990 रुपये और 16,990 रुपये है। यह क्रिस्टल ब्लू और इंक-ब्लैक रंग में आता है। स्मार्टफोन एआई ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देता है, जिसमें 13MP का मुख्य कैमरा, 2MP का पोर्ट्रेट कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा शामिल है। इसमें 8MP का सेल्फी कैमरा है। यह तेज़ 5G नेटवर्क कनेक्शन को सपोर्ट करता है। Oppo A53s 5G में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी जाती है।

सैमसंग गैलेक्सी M32
14,999 रुपये की कीमत पर, सैमसंग गैलेक्सी एम 32 आता है। इसमें एम सीरीज फोन्‍स के सभी फीचर्स मिलते हैं। इसमें आपको एक बेहतर कैमरा, एक अधिक शक्तिशाली प्रोसेसर और एक उच्च ताज़ा दर एफएचडी + AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इस फोन में आपको 20MP के सेल्फी कैमरे दिया जाता है।

यह भी पढ़ें: Aadhar Card: जानिए अपने आधार कार्ड में कितनी बार अपडेट कर सकते हैं नाम, जन्‍मतिथि व लिंग

रियलमी नार्ज़ो 30 (4जी)
12,499 रुपये की कीमत वाला, Realme Narzo 30 एक नए डिज़ाइन के साथ, एक शक्तिशाली प्रोसेसर के साथ आता है और एक FHD + डिस्‍प्‍ले मिलता है। डिवाइस में पीछे की तरफ ट्रिपल-कैमरा सेट है जिसमें 48MP प्राइमरी कैमरा, 2MP मैक्रो कैमरा और 2MP, डेप्थ लेंस और LED फ्लैश शामिल हैं। यह फ्रंट में 16MP सिंगल सेल्फी-शूटिंग लेंस से लैस है। Realme Narzo 30 MediaTek Helio G95 चिपसेट के साथ आता है।

रियलमी 8 5जी
Realme 8 5G 13,999 रुपये की कीमत में आता है। 5G सेगमेंट में 8.5 मिमी सुपर स्लिम बॉडी वाला सबसे पतला 5G स्मार्टफोन है और यह 6.5 इंच 90Hz अल्ट्रा स्मूथ डिस्प्ले के साथ आता है। रियर कैमरा सेटअप में ऑटोफोकस है। सेल्फी के लिए 16-मेगापिक्सल का कैमरा आता है।

पोको एम3 ​​प्रो 5जी
Poco M3 Pro 5G स्मार्टफोन डुअल 5G सपोर्ट के साथ MediaTek डाइमेंशन 700 चिपसेट, 48MP ट्रिपल कैमरा और 5000 mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है। Poco M3 Pro तीन कलर वेरियंट पावर ब्लैक, कूलब्लू और पोको येलो में उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन के 4GB+64GB मॉडल की कीमत 13,999 रुपये और 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है।

The post धनतेरस पर 15,000 रुपये के अंदर खरीदें रेडमी और सैमसंग के ये फोन्‍स, दमदार बैटरी के साथ मिलता है जबदस्‍त कैमरा appeared first on Jansatta.



from टेक्नोलॉजी – Jansatta https://ift.tt/3muUI19

Comments

Popular posts from this blog

छोटे नाखूनों को लंबा और खूबसूरत बनाने में कारगर हैं ये घरेलू उपाय, जानिये

बचपन में नाखून चबाने की आदत के कारण भी नाखून छोटे रह जाते हैं और लाख कोशिशों के बाद भी यह नहीं बढ़ते। ऐसे में आप घरेलू उपायों की मदद से नाखूनों को लंबा बना सकते हैं। from Jansattaजीवन-शैली – Jansatta https://ift.tt/356poMB

नीता अंबानी की इस खूबी पर फिदा हो गए थे धीरूभाई, बना लिया था बहू बनाने का मन

नीता को पहली बार एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान धीरूभाई अंबानी और कोकिलाबेन ने देखा था। यहां पर वह डांस परफॉर्मेंस दे रही थीं। नीता को देखते ही धीरूभाई ने उन्हें बहू बनाने का फैसला ले लिया था। from Jansattaजीवन-शैली – Jansatta https://ift.tt/3cSUWK5

इंटरनेट खत्म होने की टेंशन नहीं! 181 रुपये से शुरू हो रहे Reliance Jio के प्लान, मिलेगा 900GB तक डेटा, हॉटस्टार फ्री

Reliance Jio के पास कई सारे ऐसे प्रीपेड प्लान हैं जिनमें हर दिन डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉल और फ्री OTT एक्सेस मिलता है। अगर आप उन मोबाइल यूजर्स में से हैं जिनका डेली डेटा खर्च काफी ज्यादा है और कॉम्बो प्लान में मिल रहा डेटा नाकाफी है। तो जियो के पास डेटा ऐड-ऑन पैक भी हैं। यानी आप इन Jio Data Add-on Pack को रिचार्ज कर मौजूदा प्लान के अलावा और डेटा पा सकते हैं। इन डेटा प्लान की शुरुआत 181 रुपये से होती है। सबसे महंगे डेटा ऐड-ऑन पैक की कीमत 2,998 रुपये है और इसकी वैलिडिटी 365 दिन है। आपको बताते हैं रिलायंस जियो डेटा ऐड-ऑन पैक के बारे में विस्तार से… 181 रुपये वाला जियो डेटा ऐड-ऑन पैक 181 रुपये वाले रिलायंस जियो प्लान की वैलिडिटी 30 दिन है। इस प्लान में कुल 30 जीबी हाई-स्पीड डेटा ऑफर किया जाता है। 30 जीबी डेटा इस्तेमाल करने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है। Also Read OPPO Reno 8 vs Nothing Phone (1) vs OnePlus Nord 2T: कौन सा फोन खरीदना है फायदे का सौदा? खुद करें फैसला 239 रुपये वाला जियो डेटा ऐड-ऑन पैक रिलायंस जियो के 239 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 30 दिन है। इस प्लान मे