एपल ने वित्त वर्ष 2021 में अपने राजस्व का लगभग एक तिहाई रेवेन्यू उभरते बाजारों से कमाया है। भारत और वियतनाम में एपल का कारोबार दोगुना हो गया है। कंपनी के सीईओ टिम कुक ने यह जानकारी दी। कंपनी ने 25 सितंबर, 2021 को समाप्त चौथी तिमाही में सालाना आधार पर 29 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 83.4 अरब डॉलर का राजस्व कमाया। इस तिमाही में उसकी शुद्ध आय 20.55 अरब डॉलर थी, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 12.67 अरब डॉलर थी।
सितंबर 2021 में समाप्त वित्त वर्ष के दौरान कंपनी की कुल शुद्ध बिक्री 365.8 अरब डॉलर रही। कुक ने कहा, हमने सभी क्षेत्रों में मजबूत दोहरे अंक की वृद्धि के साथ हर भौगोलिक क्षेत्र में तिमाही का रिकॉर्ड स्थापित किया है। वित्त वर्ष 2021 के दौरान, हमने उभरते बाजारों से अपने राजस्व का लगभग एक-तिहाई हिस्सा कमाया और भारत एवं वियतनाम में अपने कारोबार को दोगुना कर दिया है।
यह भी पढ़ें: दिवाली पर लेना है नया फोन? प्रीमियम सेगमेंट में ये पांच मॉडल्स हो सकते हैं बेहतरीन विकल्प, जानिए डिटेल्स
काउंटरप्वाइंट रिसर्च के मुताबिक, सितंबर 2021 की तिमाही में एप्पल भारत में सालाना आधार पर 212 प्रतिशत की वृद्धि के साथ सबसे ज्यादा बढ़ने वाला ब्रांड था। प्रीमियम स्मार्टफोन (30,000 रुपये से ऊपर) के बाजार में उसकी हिस्सेदारी सबसे ज्यादा 44 प्रतिशत थी। गौरतलब है कि इस साल एपल ने आईफोन 13 भी लॉन्च किया है। इसी के साथ कंपनी ने नई एपलवॉच, आईपैड और कई नई सर्विसेस भी शुरू की हैं।
इस साल कंपनी द्वारा लॉन्च किए गए प्रॉडक्ट्स
अप्रैल 2021 – एम1 आईपैड प्रो
अप्रैल 2021 – एम1 आईमैक
अप्रैल 2021 – एयरटैग
अप्रैल 2021 – एप्पल टीवी 4K
अप्रैल 2021 – पॉडकास्ट सब्सक्रिप्शन
मई 2021 – एपल म्यूजिक
जुलाई 2021 – मैगसेफ बैटरी पैक
सितंबर 2021 – आईफोन 13
सितंबर 2021 – आईफोन 13 प्रो
सितंबर 2021 – आईपैड मिनी 6
सितंबर 2021 – आईपैड
सितंबर 2021 – एपल वॉच सीरीज 7
सितंबर 2021 – आईओएस 15
सितंबर 2021 – आईपैडओएस 15
सितंबर 2021 – वॉचओएस 8
सितंबर 2021 – टीवीओएस 15
अक्टूबर 2021 – एयरपॉड्स 3
अक्टूबर 2021 – 14 इंच और 16 इंच का मैकबुक प्रो
The post भारत में एपल को हुआ तगड़ा मुनाफा, एक साल में 212 फीसदी ग्रोथ के साथ मार्केट शेयर बढ़ा appeared first on Jansatta.
from टेक्नोलॉजी – Jansatta https://ift.tt/3vUSZ8n
Comments
Post a Comment