पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (पीएफआरडीए) की ओर से अधिसूचना जारी की गई है। जिसके अंतर्गत अब व्यक्ति अटल पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन खाता खोल सकते हैं। इस योजना के तहत 60 साल की उम्र में 1,000 से लेकर 5000 रुपये प्रति माह न्यूनतम पेंशन की गारंटी ग्राहकों द्वारा योगदान के आधार पर दिया जाता है। भारत का कोई भी नागरिक एपीवाई योजना का लाभ उठा सकता है। COVID-19 महामारी के बीच प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए इसे ऑनलाइन कर दिया गया था। सरकार ने इसमें आधार eKYC का विकल्प भी जोड़ा है।
असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले व्यक्तियों के लिए जून 2015 में अटल पेंशन योजना शुरू की गई थी। कोई भी नागरिक जिसकी उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच है वह इस योजना के लिए आवेदन कर सकता है। उनके पास बचत बैंक खाता या डाकघर बचत बैंक खाता भी होना चाहिए। पीएफआरडीए की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि “अभी तक इस योजना के अंतर्गत नामांकन भौतिक, नेट बैंकिंग या अन्य डिजिटल मोड के माध्यम से होता है। अब इसे और सरल बनाने के लिए , सीआरए (सेंट्रल रिकॉर्डकीपिंग एजेंसी) एक अतिरिक्त विकल्प के रूप में आधार ईकेवाईसी के माध्यम से डिजिटल ऑनबोर्डिंग दिया जाएगा। आधार एक्सएमएल-आधारित ऑनबोर्डिंग पहले से ही सब्सक्राइबर्स के लाभ के लिए उपलब्ध कराया गया है।”
खाता खोलने की यह है प्रक्रिया
बैंक शाखा/पोस्ट ऑफिस जहां व्यक्ति का बचत बैंक है को संपर्क करें या यदि खाता नहीं है तो नया बचत खाता खोलें।
बैंक कर्मचारियों की मदद से एपीवाई पंजीकरण फार्म भरें।
आधार/मोबाइल नंबर उपलब्ध कराएं।
मासिक/तिमाही/छमाही योगदान के हस्तांतरण के लिए बचत बैंक खाता/डाकघर बचत बैंक खाते में आवश्यक राशि रखना सुनिश्चित करें।
इसके बाद आपका खाता ओपेन हो जाएगा।
यह भी पढ़ें: इन स्मार्टफोन्स में एक नवंबर से बंद हो जाएगा व्हाट्सऐप चलना, जानिए क्या है वजह
ऑनलाइन ऐसे खोल सकते हैं खाता
ऑनलाइन अटल योजना में खाता खोलने के लिए आपको आधार आधारित ई-केवाईसी प्रक्रिया के साथ विवरण ऑनलाइन सत्यापित करना होगा। अगर आप ऑनलाइन खाता नहीं खोलना चाहते हैं तो बैंक या डाकघर से भी संपर्क कर सकते हैं, जहां आपका बचत खाता है।
The post आप भी उठाना चाहते हैं अटल पेंशन योजना का लाभ तो ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन appeared first on Jansatta.
from टेक्नोलॉजी – Jansatta https://ift.tt/3Cvofgp
Comments
Post a Comment