कभी लोगों को सामने बोलने में झिझकते थे एलन मस्क, इंटरनेट कंपनी ने नहीं दी थी नौकरी, जानें पूरा किस्सा
दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क के सितारे इन दिनों बुलंदियां छू रहे हैं। उनकी दौलत 300 बिलियन डॉलर के पार पहुंच गई है जो अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है। आज दुनियाभर में लोग एलन मस्क के बिजनेस मॉडल को पसंद कर रहे हैं, लेकिन शुरुआत में उनके ऊपर किसी को विश्वास नहीं होता था। यहां तक वह लोगों के सामने अपनी बात तक रखने में भी सक्षम नहीं थे। जीवन के संघर्ष के दिनों के बारे में बताते हुए उन्होंने खुद इस बात खुलासा एक इंटरव्यू में किया था।
एलन मस्क ने बताया था, ‘मैं ‘Tesla’ का को-फाउंडर हूं। इसके अलावा मेरी कंपनियां हैं- SpaceX, Paypal और Zip2। आज से कई साल पहले मुझे इस बात का कोई अंदाजा नहीं था कि ये सब चीजें मेरे साथ होने वाली हैं और ये बात मैं बिल्कुल सच कह रहा हूं। बस मुझे इतना मालूम था कि मैं टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देने में अपना योगदान देना चाहता था। 1995 में मैंने अपनी कंपनी की शुरुआत की थी और ये कंपनी शुरू करने के पीछे बहुत सारे कारण थे।’
कंपनियों में दिया था आवेदन: एलन मस्क आगे बताते हैं, ‘दरअसल उन दिनों बहुत कम इंटरनेट कंपनियां हुआ करती थीं और उनमें मैं नौकरी करना चाहता था, लेकिन कई बार प्रयास करने के बाद भी मुझे उन कंपनियों में नौकरी नहीं मिली थी। उस समय Netscape एक बड़ी कंपनी होती थी और मैंने इस कंपनी में नौकरी के लिए आवेदन भी दिया था। मैं बाहर घूमता रहता था, लेकिन लोगों से बोलने की हिम्मत नहीं होती थी। कई बार मुझे खुद अजीब लगता था। कई बार प्रयास करने के बाद भी मुझे कहीं नौकरी नहीं मिली और मैंने अपनी कंपनी शुरू करने का फैसला किया।’
अमेरिकन हीरोज़ को नहीं पसंद आया था आइडिया: एक अन्य इंटरव्यू में एलन मस्क से पूछा गया था, ‘आज बहुत सारे अमेरिकन हीरोज़ हैं जिन्हें आपका आइडिया पसंद नहीं आया। इसमें नील आर्मस्ट्रांग, Gene Cernan दोनों कमर्शियल स्पेसफ्लाइट और आपके आइडिया के खिलाफ थे।’ इस सवाल को सुनकर एलन भावुक हो जाते हैं और जवाब देते हैं, ‘मुझे ये सुनकर बहुत दुख हुआ था क्योंकि ये लोग आज भी मेरे हीरो हैं। मेरे लिए ये बहुत कठिन समय था। मैंने कभी नहीं सोचा कि फेल होने के बाद मुझे SpaceX को बंद कर देना चाहिए। मैं बस इसमें कोशिश करता रहा।’
बता दें, ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, 24 घंटे में एलन मस्क की संपत्ति में करीब 10 बिलियन डॉलर यानी 75 हजार करोड़ रुपए के करीब उछाल आया है। साल 2021 में अब तक उनकी संपत्ति में कुल 132 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। मस्क के बाद दूसरे नंबर में अमेज़न के जेफ बेजोज हैं।
The post कभी लोगों को सामने बोलने में झिझकते थे एलन मस्क, इंटरनेट कंपनी ने नहीं दी थी नौकरी, जानें पूरा किस्सा appeared first on Jansatta.
from जीवन-शैली – Jansatta https://ift.tt/2ZJP822
Comments
Post a Comment