लोगों को तमाम सुविधाएं और लाभ देने के लिए सरकार की ओर से कई योजनाएं चलाई जाती हैं। ताकि लोगों को अधिक से अधिक लाभ हो सके। इसी के अंर्तगत कई ऐसी योजनाएं हैं, जिसमें कम ब्याज पर लोगों को लोन दिया जाता है। इसी में एक प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना है। इसके तहत अगर कोई स्वरोजगार करना चाहता है तो इसके तहत कम ब्याज पर लोन की सुविधा लेकर कर सकता है। लेकिन पिछले कुछ समय से इसे लेकर एक मैसेज वायरल किया जा रहा है।
क्या है मैसेज
सोशल मीडिया पर इन दिनों पीएम मुद्रा लोन योजना (PM Mudra Loan Yojana) को लेकर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है। इस मैसेज में दावा किया जा रहा है कि 1999 रुपए जमा करने पर पीएम मुद्रा लोन दिया जाएगा। साथ ही यह भी दावा किया जा रहा है कि इसमें आपको गारंटी के तौर पर लोन दिया जाएगा। मैसेज में कहा गया है कि इस योजना के अंतर्गत 10 लाख रुपये तक का लोन दिया जाएगा।
क्या है सच
इस मैसेज को लेकर पीआईबी फैक्ट चेक टीम ने पड़ताल किया है। जिसमें इस मैसेज के बारे में जानकारी दी गई है और बताया गया है कि सरकारी योजना प्रधानमंत्री मुद्रा लोन में इस तरह का कोई दावा नहीं किया गया है। सरकार ने ऐसा कोई भी पत्र जारी नहीं किया है। साथ ही पीआईबी ने सतर्क भी किया है कि लोगों को इस तरह के मैसेज से बचना चाहिए। इस तरह के किसी भी वायरल चीजों की जांच कर ही आगे बढ़ना चाहिए नहीं तो परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। बता दें कि इन दिनों साइबर अपराध तेजी से पांव पसार रहा है। लिंक, मैसेज व ऐप्स के माध्यम से साइबर अपराधी लोगों के खाते साफ कर रहे हैं। हालाकि अगर आप इन मैसेज को लेकर पहले ही सावधान हो जाएं तो साइबर अपराध से बच सकते हैं।
क्या है मुद्रा लोन योजना
इस योजना की शुरूआत केंद्र सरकार द्वारा 2015 के दौरान किया गया था। इसे उन परिवारों और लोगों के लिए शुरू किया गया था, जो अपना रोजगार शुरू करना चाहते हैं। इसमें कम ब्याज दर पर लोन दिया जाता है। हालाकि इसमें किसी भी तरह का लोन गारंटी नहीं दी जाती है।
The post PM Mudra Loan: क्या 1999 रुपये जमा करने पर मिल रहा है 10 लाख रुपये तक का लोन, जानिए सच? appeared first on Jansatta.
from टेक्नोलॉजी – Jansatta https://ift.tt/3pPC99S
Comments
Post a Comment