Redmi ने इंडिया में अपना Redmi Note 11T 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। जिसे 5G सेगमेंट में अभी तक का सबसे दमदार स्मार्टफोन माना जा रहा है। Redmi ने इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 810 चिप और 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया है। जो इस स्मार्टफोन को काफी बेहतरीन बनाता है। आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में….
Redmi Note 11T 5G की प्राइस – रेडमी ने Note 11T 5G स्मार्टफोन को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है। जिसके 6GB रैम और 64GB स्टोरेंज की कीमत 16,999 रुपये और 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले स्मार्टफोन की कीमत 17,999 रुपये रखी है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत 19,999 रुपये रखी है। फिलहाल रेडमी की ओर से इन तीनों ही वेरिएंट पर इंट्रोड्यूसर डिस्काउंट के तौर पर एक हजार रुपये की छूट दी जा रही है। लेकिन इसके लिए आपको ICICI बैंक के कार्ड से भुगतान करना होगा। अगर आप इसे खरीदने की सोच रहे है तो 7 दिसंबर से Mi.com, Mi Store और Amazon india से खरीद सकते हैं।
Redmi Note 11T 5G के स्पेसिफिकेशन – डुअल-सिम (नैनो) रेडमी नोट 11टी 5जी फोन एंड्रॉयड 11 आधारित MIUI 12.5 पर काम करता है। फोन में 6.6 इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो मिलता है। फोन में कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन मौजूद है। इसके अलावा, यह फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 810 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ Mali-G57 MC2 जीपीयू, 8 जीबी LPDDR4X रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज मिलती है। इसमें 3 जीबी वर्चुअल रैम मौजूद है।
Redmi Note 11T 5G के फीचर्स – फोटोग्राफी के शौकीन लोगों के लिए ये स्मार्टफोन काफी बेहतर है। क्योंकि कंपनी ने इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का सेकेंडरी कैमरा दिया है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5.1, जीपीएस/ ए-जीपीएस, इन्फ्रारेड (आईआर), यूएसबी टाइप-सी और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल हैं। सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर मौजूद हैं। फोन में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है जोकि वॉयस असिस्टेंट के साथ आता है।
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy A13 के स्पेसिफिकेशन लीक हुए, जानिए कब होगी लॉन्चिंग और कैसे होंगे फीचर्स
Redmi Note 11T 5G का बैटरी बैकअप- रेडमी के इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी है। जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। फोन एक बार फुल चार्ज करने पर दो दिनों तक यूज किया जा सकता है।
The post 20 हजार रुपये की रेंज में लॉन्च हुआ Redmi Note 11T, जानिए फीचर्स, कीमत और खूबियां appeared first on Jansatta.
from टेक्नोलॉजी – Jansatta https://ift.tt/3llnssd
Comments
Post a Comment