Skip to main content

65W फास्‍ट चार्जिंग के साथ Infinix Inbook X1 लैपटॉप 8 दिसंबर को होगा लॉन्‍च, HP DELL व Assus से रहेगी टक्‍कर

चीनी स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Infinix अब लैपटॉप लाने को तैयार है। कंपनी ने अपने नए डिवाइस की घोषणा कर दी है। Infinix Inbook X1 लैपटॉप, जो इंटेल के कोर प्रोसेसर के साथ आता है, भारत में आठ दिसंबर को लॉन्‍च होगा। लॉचिंग के बाद यह लैपटॉप फ्लिपकार्ट पर खरीद के लिए उपलब्‍ध हो जाएगा। इसमें 65W फास्‍ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया जाएगा।

यह होगी सुविधाएं
इसमें कई नई सुविधाओं जैसे कि भौतिक गोपनीयता स्विच को माइक और कैमरा को सीधे मदरबोर्ड से चालू और बंद करने के लिए दिया गया है। एक बैकलिट कैमरा, NVMe PCIe 3.0 SSD स्टोरेज, एक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसकी कीमत के बारे में जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन इसकी सुविधाओं को देखते हुए इसे अच्‍छी कीमत वाला लैपटॉप माना जा सकता है।

स्‍पेसिफिकेशन
इनबुक X1 लैपटॉप में 14 इंच का आईपीएस डिस्प्ले, 330 निट्स की पीक ब्राइटनेस होगी। लैपटॉप में इंटेल कोर i3, i5, और i7 दिया जा रहा है, इसमें 16GB तक रैम और 512GB तक की इंटरनल स्टोरेज होगी। लैपटॉप LPDDR4X रैम दिया है। Infinix Inbook X1 लैपटॉप में 55Whr की बैटरी है जो 65W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। लैपटॉप का वजन सिर्फ 1.48 किलोग्राम है। लैपटॉप दो यूएसबी टाइप सी पोर्ट, दो यूएसबी 3.0 पोर्ट, एक यूएसबी 2.0 पोर्ट, एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, एक एचडीएमआई पोर्ट, वाई-फाई 5 और ब्लूटूथ वी5.1 के साथ आता है।

यह भी पढ़ें: PM Kisan योजना के साथ चार योजनाएं भी बड़े काम की, सब्सिडी पर खरीद सकते हैं खाद, बीज व ट्रैक्‍टर

इन लैपटॉप से रहेगी टक्‍कर
माना जा रहा है कि यह लैपटॉप एचपी, डेल व Assus के लैपटॉप को टक्‍कर देगी। Dell 14 (2021) i3 जो टच स्‍क्रीन के साथ आता है और इसमें 8 जीबी का रैम व 512 जीबी स्‍टोरेज दिया जाता है। यह एक स्‍टाइलिश डिजाइन वाला फोडेबल लैपटॉप है, जिसकी कीमत 62,999 रुपये है। वहीं HP का DA0070TX Laptop आठ जीबी रैम व 1 TB स्‍टोरेज के साथ आता है और 49,279 रुपये की कीमत का पड़ता है। Asus VivoBook K15 OLED का लैपटॉप 8 जीबी रैम व 1 टीबी स्‍टोरेज के साथ आता है और इसे 46,499 रुपये में खरीदा जा सकता है।

The post 65W फास्‍ट चार्जिंग के साथ Infinix Inbook X1 लैपटॉप 8 दिसंबर को होगा लॉन्‍च, HP DELL व Assus से रहेगी टक्‍कर appeared first on Jansatta.



from टेक्नोलॉजी – Jansatta https://ift.tt/3d40Do7

Comments

Popular posts from this blog

Xiaomi के स्मार्टफोन्स खरीद सकेंगे वेडिंग मशीन से, जानिए कैसे

कंपनी रेडमी, एमआई और पोको ब्रांड के तहत कई स्मार्टफोन बेच रही है। शियामी के 95 फीसदी फोन्स की भारत में ही मैन्युफैक्चरिंग होती हैं। फोन्स के अलावा कंपनी एमआई स्मार्ट टीवी, एयर प्यूरीफायर का भी निर्माण करती है। from Jansattaटेक्नोलॉजी – Jansatta http://bit.ly/2Vpxrg2

प्रेग्नेंसी के दौरान चावल को डाइट में शामिल करना हो सकता है फायदेमंद, जानिए कैसे

Rice benefits during Pregnancy: प्रेग्नेंसी के दौरान चावल का सेवन फायदेमंद होता है। चावल में मौजूद तत्व शरीर को कई लाभ पहुंचाता है और गर्भ में पल रहे बच्चे का भी विकास सही करता है। from Jansattaजीवन-शैली – Jansatta http://bit.ly/2H3lAk9

Redmi भारत में ला रही है अपनी पहली टीवी, 17 मार्च को होगी लॉन्च

Redmi भारत में अपनी पहली टीवी लॉन्च करने जा रही है, जिसको लेकर कंपनी ने ट्विवटर पर एक ट्वीट करके जानकारी दी है। शाओमी अभी तक भारतीय बाजार में एमआई के टीवी लॉन्च करती रही है। from Jansattaटेक्नोलॉजी – Jansatta https://ift.tt/3kTD1WB