सर्दियों में कार स्टार्ट करने में होती है दिक्कत! तो अपनाएं मेंटेनेंस के ये टिप्स, हमेशा भरेगी फर्राटा
सर्दी का मौसम शुरू हो चुका है। टू-व्हीलर की जगह लोगों ने कार से ऑफिस जाना शुरू कर दिया है। दूसरी ओर साल के आखिर में लंबी छुटि्टयां भी शुरू होने वाली हैं। जिसके चलते बहुत से लोग हिल स्टेशन पर जाने का प्लान बना रहे होंगे। लेकिन इन सब प्लान के बीच अगर आपकी कार धोखा दे देती है। तो आपके सामने बड़ी मुश्किल खड़ी हो सकती है। क्योंकि सर्दियों में कार मैकेनिक आसानी से सभी जगह अवेलेबल नहीं होते हैं। अगर आप भी ऐसी किसी परेशानी से बचना चाहते हैं। तो आपको अपनी कार ठीक-ठाक रखने के लिए कुछ टिप्स फॉलो करने होंगे। जो सर्दी के मौसम में आपकी कार को हमेशा रनिंग मोड में रखेंगे। आइए जानते है इन टिप्स के बारे में….
बैटरी की खास देखभााल – सर्दी में कार की बैटरी का खास ध्यान रखना होता है। अगर बैटरी 3 साल से ज्यादा पुरानी हो गई है तो उसे बदल लें या फिर मैकेनिक से चेक करवा लें। अगर आप कभी-कभी कार चलाते हैं तो कोशिश करें कि हर दिन बाद गाड़ी को स्टार्ट करें। इससे बैटरी डिस्चार्ज नहीं होगी और जब कभी आप कार स्टार्ट करेंगे तो दिक्कत नहीं आएगी। अगर बैटरी के टर्मिनल पर उजला-पीला पाउडर सा कुछ जमा हो रहा है। तो उसे गर्म पानी और हार्ड ब्रश से साफ करें।
टायर्स का रखें ध्यान – टायर्स का ध्यान हर मौसम में रखना जरूरी है। सर्दी में टायरों में हवा का प्रेशर ठीक होना चाहिए क्योंकि ठंडे मौसम में नमी की वजह से सड़कें गीली रहती हैं और गीली सड़कों पर गाड़ी के फिसलने का डर बढ़ जाता है। अगर टायर काफी घिस चुके हैं तो उन्हें बदलवा लें।
समय पर कराए सर्विसिंग – ठंड में लोग सुबह-सुबह गाड़ी स्टार्ट न होने की वजह से परेशान हो जाते हैं। उन गाड़ियों को ज्यादा दिक्कत आती है जिसकी सर्विसिंग समय पर नहीं होती। सर्विसिंग इसलिए जरूरी है क्योंकि इंजन में यूज होने वाला इंजन ऑयल ज्यादा यूज के बाद गाढ़ा होना शुरू हो जाता है और सर्दी के मौसम में इसके जमने की संभावना ज्यादा होती है।
यह भी पढ़ें: जानिए कैसे काम करता है कार सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम? आपको कितना होगा इससे फायदा
गाड़ी में फॉग लैम्प्स लगवाए – सर्दी के मौसम में रोड़ पर कोहरा होना स्वाभाविक है। कई बार रोड़ पर विजिबिलिटी बहुत कम हो जाती है। ऐसे में हादसे से बचने के लिए कार में फॉग लैम्प होना जरूरी है। इसलिए सर्दी के मौसम में हमेशा फॉग लैम्प यूज करनी चाहिए।
The post सर्दियों में कार स्टार्ट करने में होती है दिक्कत! तो अपनाएं मेंटेनेंस के ये टिप्स, हमेशा भरेगी फर्राटा appeared first on Jansatta.
from टेक्नोलॉजी – Jansatta https://ift.tt/3o3Thra
Comments
Post a Comment