माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डोर्सी (Jack Dorsey) के पद छोड़ने के बाद सोमवार यानी 29 नवंबर 2021 को भारतीय मूल के पराग अग्रवाल को इस पर नियुक्त किया गया। बोर्ड ने कंपनी के सीटीओ (मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी) पराग को नया सीईओ चुना।
हालांकि, यह पहला मौका नहीं है, जब किसी टेक कंपनी ने अपने प्रमुख के तौर पर किसी भारतीय को चुना है। अमेरिका की कई ग्लोबल कंपनियां ऐसी हैं, जिनके प्रमुख भारतीय हैं। हालांकि, यह सिर्फ टेक कंपनियों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि अमेरिका की क्रिकेट टीम का कप्तान भी एक भारतीय ही है।
अमेरिका भले ही क्रिकेट की दुनिया में कोई बड़ा नाम नहीं हो, लेकिन अब वहां पर इस खेल को लेकर क्रेज बढ़ रहा है। अमेरिका की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के कप्तान सौरभ नेत्रावलकर हैं। सौरभ नेत्रावलकर मूल रूप से भारतीय ही हैं।
सौरभ ने 2008-09 के कूच बिहार ट्रॉफी टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था। तब उन्होंने मुंबई की ओर से खेलते हुए 30 विकेट लिए थे। सौरभ रणजी ट्रॉफी भी खेल चुके हैं। वह भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं। वह 2010 आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत की ओर से खेले थे। उस टूर्नामेंट में वह भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।
सौरभ का जन्म 16 अक्टूबर 1991 को मुंबई में हुआ था। सौरभ ने 2012 में कंम्यूटर इंजीनियरिंग की मास्टर डिग्री हासिल करने के लिए अमेरिका चले गए। इस दौरान वह अमेरिका में शौकियातौर पर खेलते रहे। इसी दौरान उन पर अमेरिकी चयनकर्ताओं की नजर पड़ी।
इसके बाद उनकी प्रोफेशनल क्रिकेटर बनने की राह आसान हो गई। वह जनवरी 2018 में अमेरिकी टीम में चुने गए। अपने अच्छे प्रदर्शन के कारण उन्हें अमेरिका से बाहर भी पहचान मिली।
सौरभ नेत्रावलकर वेस्टइंडीज की घरेलू टी20 क्रिकेट लीग CPLT20 की फ्रैंचाइजी गुयाना अमेजन वारियर्स की ओर से भी खेल चुके हैं। तब गुयाना अमेजन वारियर्स के कप्तान सानिया मिर्जा के पति शोएब मलिक थे।
सौरभ नेत्रावलकर ने अब तक 19 वनडे मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 31 विकेट लिए हैं। वह 13 टी20 इंटरनेशनल मैच में 6 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। सौरभ बाएं हाथ के मध्यम गति के तेज गेंदबाज हैं। वह अभी अमेरिकी क्रिकेट टीम के कप्तान हैं।
पराग अग्रवाल के ट्विटर सीईओ बनने की खबर आने के बाद टेस्ला के एलन मस्क ने ट्वीट किया था। उसमें उन्होंने लिखा था, अमेरिका को भारतीय टैलेंट का काफी फायदा मिला है। इस पर पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने जवाब दिया था कि सिर्फ टेक कंपनी ही नहीं, बल्कि क्रिकेट में भी ऐसा हुआ है।
सौरभ नेत्रावलकर ने भी वसीम जाफर के इस ट्वीट का जवाब दिया। उन्होंने लिखा, मुझे अब भी याद है जब आपसे (वसीम जाफर) मुझे रणजी टीम की टेस्ट कैप मिली थी। पराग अग्रवाल का नाम सामने आने के बाद सौरभ नेत्रावलकर भी सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।
बता दें कि हाल ही में भारत की अंडर-19 टीम के पूर्व कप्तान उन्मुक्त चंद भी भारत छोड़कर अमेरिका में क्रिकेट खेलने पहुंचे हैं। उन्मुक्त चंद कई अमेरिकी लीग में हिस्सा ले रहे हैं। दुनिया के अन्य देशों में खेली जाने वाली टी20 लीग का भी वह हिस्सा हैं।
The post टेक कंपनियों तक ही सीमित नहीं India का जलवा, अमेरिकी क्रिकेट टीम का कप्तान भी है भारतीय appeared first on Jansatta.
from टेक्नोलॉजी – Jansatta https://ift.tt/3lk4WQE
Comments
Post a Comment