Motorola ने अपना बजट स्मार्टफोन Moto G31 इंडिया में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन की प्राइस Motorola ने 15 हजार रुपये के सेगमेंट में रखी है। Moto G31 के फीचर्स की बात करें तो ये स्मार्टफोन MediaTek Helio G85 SoC से लैस है। जो कि आपको Realme Narzo 50A और Xiaomi Redmi Note 9 स्मार्टफोन में मिलती है। वहीं इसके दूसरी फीचर्स की बात करें तो Moto G31 में 50MP का ट्रिपल रियल कैमरा सेटअप दिया गया है।
मोटोरोला ने Moto G31 स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी है जो 20W टर्बो फास्ट चार्जिंग को स्पोर्ट करता है। मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में आपको 6.4-inch AMOLED डिस्प्ले मिलेगी। ऐसे में अगर इस स्मार्टफोन को खरीदने की सोच रहे हैं तो हम आपके साथ इस स्मार्टफोन से जुड़ी दूसरी डिटेल्स शेयर कर रहे हैं।
Moto G31 की प्राइस और सेल डेट – मोटोरोला के नए Moto G31 स्मार्टफोन की इंडिया में शुरुआती कीमत 12,999 रुपये है। जिसमें आपको 4GB रैम और 64GB की स्टोरेज मिलेगी। वहीं इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये रखी गई है। ये स्मार्टफोन फिलहाल Baby Blue और Meteorite Grey कलर ऑप्शन में अवेलेबल होगा। वहीं इस स्मार्टफोन को आप 6 दिसंबर से फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन खरीद सकते हैं।
Moto G31 स्पेसिफिकेशन्स – मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio G85 प्रोसेसर दिया है जो Mali-G52 MC2 जीपीयू से पेयर है। इसके साथ ही आप इस स्मार्टफोन की स्टोरेट को microSD कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ा सकते हैं। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में आपको 6.4-inch फुल HD+ AMOLED होल पंच डिस्प्ले मिलेगी। जिसका रिफ्रेशिग रेट 60HZ है। इसके अलावा ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11OS पर रन करता है।
Moto G31 के फीचर्स – मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में फिंगर प्रिंट स्कैनर, फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है। Moto G31 स्मार्टफोन मे रियर साइड में थ्री कैमरा सेटअप दिया है जो 50MP, 8MP और 2MP के हैं। इसके साथ ही Moto G31 में फ्रंट में 13MP का फ्रंट सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। Moto G31 में 4G LTE कनेक्टिविटी दी गई है। इसकी बैटरी की बात करें तो इसमें कंपनी ने 5000mAh की बैटरी दी है जो 20W के टार्बो फास्ट चार्जर को स्पोर्ट करती है। वहीं मोटोरोला का दावा है कि, इस स्मार्टफोन को 36 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है।
The post Motorola ले आया ट्रिपल कैमरा सेटअप वाला Moto G31: जानें- फीचर्स, खासियत और दाम appeared first on Jansatta.
from टेक्नोलॉजी – Jansatta https://ift.tt/3xFYnwT
Comments
Post a Comment