Skip to main content

New Baleno और Jimny SUV के लिए करना होगा इंतजार, 2022 में मारुति की ये 5 कार होगी लॉन्च, जानिए कौन-कौन सी है इसमें शामिल

मारुति सुजुकी आने वाले दिनों में 5 नई कार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हालांकि इसमें कोई नई कार लॉन्च नहीं होगी। बल्कि मौजूदा कारों के अपडेट वेरिएंट लॉन्च किए जाए। जिसमें मारुति विटारा ब्रेजा, बलेनो, ऑल्टो, मारुति एस-क्रॉस और जिम्नी एसयूवी शामिल है। आइए जानते हैं इन कारों में मारुति क्या नई खूबियां देने वाली है और ये कार कब तक लॉन्च होगी।

मारुति विटारा ब्रेजा – नए ब्रेजा में कई बदलाव किए गए हैं। इसमें रिफाइन फ्रंट फेशियल नए फेंडर और बोनट है। कार के हेडलैम्प्स और ग्रिल को मिलाकर सिंगल यूनिट के रूप में दिया गया है। फ्रंट बंपर काले रंग में इंटीग्रेटेड है। कार के पिछले हिस्से में रैपअराउंड टेल-लैंप्स को टेलगेट तक बढ़ा दिया गया है, टेलगेट भी बदला हुआ है। कार की नंबर प्लेट को लैम्प्स के नीचे रखा गया है। वहीं, रियर बंपर भी नया दिया गया है। इसमें फॉल्स स्किड प्लेट पर सिल्वर एक्सेंट के साथ ब्लैक इंसर्ट दिखेगा। कार में सनसूफ भी है। वहीं, इंटीरियर की बात करें तो इसमें एक फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन यूनिट होगी, एक नया इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा। नेक्स्ट जनरेशन ब्रेजा में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दे सकती है। जो 103bhp की पावर और 138Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करेगा।

मारुति बलेनो फेसिलिफ्ट – मारुति सुजुकी जल्द ही नई बलेनो लॉन्च करेगी। ये मारुति की पॉपुलर हैचबैक कार है इसमें कंपनी नए फ्रंट ग्रिल, एलईडी डीआरएल हेडलाइट्स दे सकती है। इसके साथ ही बलेनो हैचबैक कार में कंपनी ने इंटीरियर और एक्सटीरियर में काफी बदलाव किया है। नई बलेनो में आपको 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 82bhp की पावर और 113Nm का टार्क जनरेट करता है। वहीं ट्रांसमिशन की बात करें तो नई बलेनो में 5 स्पीड मैनुअल और सीवीटी ट्रांसमिशल मिलेगा।

मारुति सुजुकी ऑल्टो – नई ऑल्टो में ब्लैक-आउट स्टील रिम व्हील और साइड फ्रंट फेंडर टर्न इंडिकेटर्स मिल सकते है। इसके साथ ही इसमें हाइलाइट के साथ चौड़ा फ्रंट ग्रिल, नया बंपर और हेडलैम्प दी जा सकती है। वहीं मारुति सुजुकी ने ऑल्टो के केबिन स्पेस को बढ़ाने के लिए इंटीरियर में भी बदलाव किए है। वहीं इस हैचबैक कार में इंजन की बात करें तो आपको 796cc का तीन सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा। जो 47bhp की पावर और 69Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

यह भी पढ़ें: टेस्टिंग के बीच Maruti Suzuki Brezza का फोटो लीक: अगले साल SUV की लॉन्चिंग तय, जानें- गाड़ी में क्या कुछ हो सकता है खास?

मारुति सुजुकी एस-क्रॉस – मारुति एस क्रॉस का अपडेट एडिशन कंपनी ने यूरोप के बाजार में लॉन्च कर दिया है। जिसमें ALLGRIP SELECT सहित कई सुविधाओं को अपडेट किया गया है। वहीं कंपनी ने एस-क्रॉस का जो यूरोप में मॉडल पेश किया है उसमें 48 वोल्ट SHVS माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम यूरोपीय मानक के अनुसार रखा है। वहीं ऑल-न्यू S-CROSS में ऑटोनॉमस इमरजेंसी बेकिंग, ट्रैफिक साइन रिकग्निशन, लेन डिपार्चर प्रिवेंशन और स्टॉप एंड गो के साथ एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल फंक्शन दिए गए हैं। वहीं नई एस-क्रॉस में अब 360 व्यू कैमरा और रियर क्रॉस ट्रैफिक जैसे स्पेशल पार्किंग फंक्शन भी दिए हैं।

यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki की गाड़ियों पर 40 हजार तक की छूट! जानें- कौन से मॉडल पर मिल सकता है कितने का फायदा?

मारुति सुजुकी जिम्नी 5-डोर – मारुति सुजुकी जिम्नी के 5 डोर वर्जन पर काफी समय से काम कर रही है। इस एसयूवी को इंडिया में अगले साल कभी भी लॉन्च किया जा सकता है। इस एसयूवी में आपको 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिल सकता है। वहीं इस एसयूवी को मारुति 4×4 ड्राइवट्रेन पेश कर सकती है।

The post New Baleno और Jimny SUV के लिए करना होगा इंतजार, 2022 में मारुति की ये 5 कार होगी लॉन्च, जानिए कौन-कौन सी है इसमें शामिल appeared first on Jansatta.



from टेक्नोलॉजी – Jansatta https://ift.tt/3lnnMql

Comments

Popular posts from this blog

Xiaomi के स्मार्टफोन्स खरीद सकेंगे वेडिंग मशीन से, जानिए कैसे

कंपनी रेडमी, एमआई और पोको ब्रांड के तहत कई स्मार्टफोन बेच रही है। शियामी के 95 फीसदी फोन्स की भारत में ही मैन्युफैक्चरिंग होती हैं। फोन्स के अलावा कंपनी एमआई स्मार्ट टीवी, एयर प्यूरीफायर का भी निर्माण करती है। from Jansattaटेक्नोलॉजी – Jansatta http://bit.ly/2Vpxrg2

प्रेग्नेंसी के दौरान चावल को डाइट में शामिल करना हो सकता है फायदेमंद, जानिए कैसे

Rice benefits during Pregnancy: प्रेग्नेंसी के दौरान चावल का सेवन फायदेमंद होता है। चावल में मौजूद तत्व शरीर को कई लाभ पहुंचाता है और गर्भ में पल रहे बच्चे का भी विकास सही करता है। from Jansattaजीवन-शैली – Jansatta http://bit.ly/2H3lAk9

Redmi भारत में ला रही है अपनी पहली टीवी, 17 मार्च को होगी लॉन्च

Redmi भारत में अपनी पहली टीवी लॉन्च करने जा रही है, जिसको लेकर कंपनी ने ट्विवटर पर एक ट्वीट करके जानकारी दी है। शाओमी अभी तक भारतीय बाजार में एमआई के टीवी लॉन्च करती रही है। from Jansattaटेक्नोलॉजी – Jansatta https://ift.tt/3kTD1WB