5 शहरों में चलवा चुके हैं मेट्रो, PM के भरोसेमंद अफसरों में गिनती; जानें कौन हैं UP के नए मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र
उत्तर प्रदेश को विधानसभा चुनाव 2022 से ठीक पहले नए मुख्य सचिव मिले हैं। रिटायरमेंट से दो दिन पहले, केंद्र ने 1984 बैच के उत्तर प्रदेश कैडर के आईएएस दुर्गा शंकर मिश्र को उनके मूल कैडर में “प्रस्तावित नियुक्ति” के लिए यूपी के मुख्य सचिव के रूप में प्रत्यावर्तन को मंजूरी दे दी। अभी 1985 बैच के आईएएस अधिकारी राजेंद्र कुमार तिवारी सूबे के मुख्य सचिव थे।
नौकरशाही के गलियारों में दुर्गा शंकर मिश्र की गिनती बेहद तेज-तर्रार अफसरों में होती है। इस वक्त उनके पास दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) में भी अहम पद है। वह DMRC के अध्यक्ष हैं। आइये आईएएस अधिकारी दुर्गा शंकर मिश्र के बारे में विस्तार से जानते हैं…
कई जिलों में रहे हैं डीएम: उत्तर प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी मिश्र कानपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष, खाद्य एवं औषधि प्रशासन, कृषि तथा कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान, स्टांप एवं पंजीयन विभाग, लघु सिंचाई, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव रहे हैं। इसके अलावा सोनभद्र व आगरा के डीएम समेत कई अहम पदों की जिम्मेदारी निभा चुके हैं। बाद में प्रतिनियुक्ति पर वह केंद्र में शहरी विकास मंत्रालय समेत कई विभागों में भी तैनात रहे हैं।
ऐसा है परिवार: दुर्गा शंकर मिश्र कुल तीन भाई व चार बहनें हैं। अपने घर में सबसे बड़े दुर्गा शंकर हैं। उनके छोटे भाई सत्यकाम आईआरएस अफसर हैं और वर्तमान में आयकर विभाग में प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त के पद पर दिल्ली में तैनात हैं। वहीं, छोटे भाई विनय कुमार मिश्र पीसीएस हैं और सचिव के पद पर हैं। बता दें मिश्र के पिता मदन मिश्र का करीब दस साल पहले देहांत हो चुका है।
प्रधानमंत्री मोदी करीबी अफसरों में गिनती: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मिश्र की नियुक्ति को सियासत से जोड़कर भी देखा जा रहा है। कहा जा रहा है कि प्रदेश में ब्राह्मण मंत्रियों व नेताओं के साथ भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की बैठक के बाद यह पहला बड़ा बदलाव है। दुर्गा शंकर मिश्र की गिनती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भरोसेमंद अफसरों में होती है।
पहले भी रहे हैं चर्चित: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव पद के लिए दुर्गाशंकर मिश्रा के नाम पर अगस्त महीने में भी चर्चा हो रही थी। इसके अलावा फरवरी 2019 में तत्कालीन मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय के रिटायरमेंट के वक्त भी दुर्गा शंकर मिश्रा का नाम लिस्ट में सबसे ऊपर था।
5 मेट्रो दौड़ाने का रिकॉर्ड: सीनियर आईएएस दुर्गा शंकर मिश्रा दूसरे ‘मेट्रो मैन’ हैं। यह पहले आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय सचिव हैं जिनके कार्यकाल में एक-दो नहीं बल्कि पूरे पांच मेट्रो रेल प्रॉजेक्ट्स पूरे हुए। जिनमें लखनऊ मेट्रो 2017, हैदराबाद मेट्रो 2017, नोएडा मेट्रो 2019, अहमदाबाद मेट्रो 2019, नागपुर मेट्रो 2019 और साल 2021 खत्म होने से पहले कानपुर मेट्रो का उद्घाटन हुआ।
The post 5 शहरों में चलवा चुके हैं मेट्रो, PM के भरोसेमंद अफसरों में गिनती; जानें कौन हैं UP के नए मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र appeared first on Jansatta.
from जीवन-शैली – Jansatta https://ift.tt/3EJv6U2
Comments
Post a Comment