अपनी त्वचा की सुंदरता के लिए आप तमाम तरह के ब्यूटी प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करती होंगी। वहीं अगर आप मेकअप की शौकीन हैं तो आप जानती ही होंगी की मेकअप उतारना कितना जरूरी होता है। मेकअप के बढ़ते क्रेज के साथ ही मार्केट में कई तरह के ब्यूटी प्रॉडक्ट्स भी आ गए हैं।
ऐसे में आप भी खास फंक्शन्स के लिए नए-नए प्रॉडक्ट्स ट्राई करती होंगी। इसमें कोई शक नहीं है कि मेकअप आपके लुक को खूबसूरत बना देता है लेकिन इसके अपने नुकसान भी है। मगर मेकअप उतारने का एक नेचुरल और कारगर उपाय भी हैं। आइए जानते हैं-
स्टीम द्वारा: भाप का इस्तेमाल करके भी मेकअप को आसानी से छुड़ाया जा सकता है। एक बर्तन में पानी अच्छी तरह से उबाल लें और फिर चेहरे को तौलिये से ढककर भाप लें। भाप के इस्तेमाल से चेहरे की गंदगी और मेकअप के कण आसानी से निकल जाते हैं।
जोजोबा तेल: सेंसिटिव त्वचा वालों के लिए यह जोजोबा का तेल बेस्ट है। इस तेल में मौजूद एंटी बैक्टीरियल गुण त्वचा को हाइड्रेटेड रखता है और उस सॉफ्ट बनाता है। साथ ही यह त्वचा को कई तरह की एलर्जी से भी बचाता है।
शहद-बेकिंग सोडा: यह तरीका हर स्किन टाइप के लिए परफेक्ट है। अपने किचन से थोड़ा सा शहद लीजिए। एक कॉटन बॉल पर शहद लगाइए और इसपर थोड़ा सा बेकिंग सोडा डाल लीजिए। इसे चेहरा स्क्रब करके मेकअप हटा लें। इसके बार साफ पानी से चेहरा धो लें। आपकी स्किन को भी नुकसान नहीं पहुंचेगा।
जैतून का तेल: मेकअप रिमूवर की जगह इसे इस्तेमाल करना काफी कारगर हो सकता है। वहीं हैवी मेकअप करने वालों के लिए भी यह एक बढ़िया मेकअप रिमूवर है। साथ ही जैतून का तेल चेहरे की त्वचा को मॉइश्चराइज करने का काम भी करता है। मेकअप हटाने के बाद तेल को चेहरे पर थोड़ी देर के लिए लगा रहने दें और फिर देखें इसके अनेक फायदे।
टीट्री ऑयल: जिन्हें कील-मुंहासे की समस्या का ज्यादा सामना करना पड़ता है उनके लिए यह तेल बढ़िया विकल्प है। थोड़ी सी मात्रा में टीट्री ऑयल लेकर उसे अपने चेहरे की त्वचा पर लगाएं और कॉटन से मेकअप हटाएं। यह न सिर्फ आपकी स्किन का मेकअप आसानी से हटाएगा बल्कि मुहासों को कम करने में भी मदद करेगा।
The post मेकअप हटाने के लिए अपनाएं ये घरेलू टिप्स, स्किन की चमक रह सकती है बरकरार appeared first on Jansatta.
from जीवन-शैली – Jansatta https://ift.tt/3mNs1MC
Comments
Post a Comment