ITR Filing की डेडलाइन न बढ़ाएगा केंद्रः एक घंटे में भर दिए गए 3.44 लाख रिटर्न, रेवेन्यू सेक्रेट्री बोले- समयसीमा विस्तार का कारण नहीं दिखता
सरकार ने शुक्रवार को कहा कि आयकर रिटर्न भरने की समयसीमा बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं है और इसकी अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2021 ही है। उसने यह भी कहा कि करदाताओं को रिटर्न दाखिल करने में कोई समस्या नहीं हुई क्योंकि अब तक दाखिल किए गए रिटर्न की कुल संख्या पिछले साल की तुलना में 14 प्रतिशत अधिक है।
आयकर रिटर्न (आईटीआर) भरने की समय सीमा करीब आ गई है। दोपहर तीन बजे तक 5.62 करोड़ से अधिक रिटर्न दाखिल किए गए हैं, जो पिछले साल 31 दिसंबर तक दाखिल किए गए कुल 4.93 करोड़ से 14 प्रतिशत अधिक है। राजस्व सचिव तरुण बजाज ने कहा कि आईटीआर भरने का काम‘‘काफी सुचारू रूप से’’ चल रहा है और दोपहर तीन बजे तक कुल 5.62 करोड़ रिटर्न दाखिल किए जा चुके हैं।
बजाज ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘आज लोगों ने 20 लाख से अधिक रिटर्न दाखिल किये जो सबसे अधिक है। पिछले एक घंटे में 3.44 लाख रिटर्न दाखिल किए गए हैं। इसलिए यदि इतनी संख्या में रिटर्न दाखिल किया जा रहा है, तो मुझे किसी के लिए (समय सीमा विस्तार) करने का कोई कारण नहीं दिखता।’’
उन्होंने कहा कि पिछले साल 30 दिसंबर तक 4.83 करोड़ आयकर दाखिल किए गए थे, जबकि 30 दिसंबर 2021 तक 5.43 करोड़ रिटर्न दाखिल किए गए हैं। सरकार ने पहले ही वित्त वर्ष 2020-21 (मार्च 2021 को समाप्त) के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने की समय सीमा को पांच महीने बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दिया था। बजाज ने कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि रात के 12 बजे तक कम से कम 20-25 लाख और रिटर्न दाखिल किए जाएंगे..जिस आंकड़े का हम अनुमान लगा रहे थे, वह आ जाएगा… तारीख को आगे बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं है।’’
SP MLC सहित UP के इत्र व्यापारियों के ठिकानों पर रेडः आयकर विभाग ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के इत्र व्यापारियों से जुड़े कई ठिकानों पर छापा मारा जिनमें समाजवादी पार्टी (सपा) के कन्नौज से विधान पार्षद (एमएलसी) का परिसर भी शामिल हैं। आधिकारिक सूत्रों ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्रवाई कर चोरी की जांच के सिलसिले में की गई है। उन्होंने बताया कि कन्नौज, कानपुर, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, सूरत, मुंबई और कुछ अन्य स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। करीब 30 से 40 परिसरों में यह कार्रवाई की गई है।
सूत्रों ने बताया कि दक्षिण दिल्ली की न्यू फ्रेंड्स कॉलेानी की आवासीय इमारत और मुंबई स्थित करीब एक दर्जन परिसरों में सुबह छापेमारी की कार्रवाई की गई और पुलिस इस दौरान सुरक्षा प्रदान कर रही है। समाजवादी पार्टी (सपा) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट में दावा किया कि कन्नौज में उसके विधान पार्षद (एमएलसी) पुष्पराज उर्फ पम्पी जैन के परिसरों पर छापेमारी की गई है। जैन कारोबारी है और इत्र उत्पादन और अन्य कारोबारा के व्यापार में भी शामिल हैं।
The post ITR Filing की डेडलाइन न बढ़ाएगा केंद्रः एक घंटे में भर दिए गए 3.44 लाख रिटर्न, रेवेन्यू सेक्रेट्री बोले- समयसीमा विस्तार का कारण नहीं दिखता appeared first on Jansatta.
from टेक्नोलॉजी – Jansatta https://ift.tt/3FEMqe2
Comments
Post a Comment