खूबसूरत और घने बाल गॉड गिफ्ट हैं जो हमारी पर्सनालिटी में निखार लाते हैं। ऐसे बालों में पॉनीटेल बनाने से लुक में निखार आता है। बॉलिवुड एक्ट्रेस पोनीटेल स्टाइल को केरी करना बेहद पसंद करती हैं। इसे बनाना बेहद आसान है। पोनीटेल स्टाइल बाल बनाना बेहद आसान है और हर तरह की ड्रेस पर भी यह आसानी से सूट करते हैं। ऑफिस गोइंग्स गर्ल्स से लेकर कॉलेज जाने वाली लड़कियों के लिए भी यह हेयर स्टाइल सूट करता है। जिन महिलाओं के बाल पतले हैं वो अक्सर अपने बालों को लेकर दुविधा में रहती है कि कैसे अपने बालों को स्टाइल करें कि उनके बाल पफी और खूबसूरत दिखें।
पतले बालों के लिए पोनीटेल बेस्ट ऑपशन है जिसे सर्दी-गर्मी किसी भी मौसम में बना सकते हैं। पोनीटेल पतले बालों को भी गुड लुक देता है, साथ ही बाल कैरी करना भी आसान होते हैं। पोनीटेल छोटे बालों से लेकर लम्बे बालों तक में खूबसूरत दिखती है।
ऑफिस गोइंग लेडीज के लिए पोनीटेल बनाना आसान और बेहतरीन स्टाइल है। इसे बनाने में ज्यादा वक्त नहीं लगता। यह स्टाइल हर तरह के आउटफिट पर सूट करेगा। आइए जानते हैं कि इस हेयर स्टाइल को कैसे बनाएं।
पोनीटेल स्टेप 01- बालों को स्टाइल करने के लिए बालों का सुलझा हुआ होना जरूरी है। पोनीटेल को बनाने के लिए आप पहले अपने बालों को सुलझा लें। बाल सुलझा कर बालों को तीन भागों में बांट लें।
पोनीटेल स्टेप-02- पोनीटेल बनाने के लिए आगे के बालों का एक बड़ा सेक्शन लें और उसे सुलझा लें। इन बालों को टिक टेक पिन के साथ सेक्योर कर लें। इसके बाद बाकी के पीछे के बालों को ऊपर की तरफ फोल्ड करके टॉप पर ले आएं। बाल जितने टॉप पर रहेंगे पोनीटेल उतनी खूबसूरत बनेगी। पोनीटेल बनाने का सबसे आसान तरीका है कि आपको बाल नीचे से ऊपर की तरफ कंघी करके लाना है। ऊपर की तरफ बालों को लाने से आप अपने बालों को हाइट पर फोल्ड कर पाएंगी। हाईट में बालों को लाकर पीछे के बालों को पोनीटेल बना लें और उसपर रबड़ लगा लें। याद रखें की बालों पर खींच कर रबड़ बैंड नहीं लगाना है।
पोनीटेल स्टेप-03- अब आगे के बालों को पीछे की पोनीटेल के साथ अटैच कर दें और पोनीटेल के नीचे टिकटेक पिन सेट कर दें। इस तरह से आपकी पोनीटेल पफी और खूबसूरत दिखेगी। इस तरह से पोनीटेल बनाने से बालों में एक्सट्रा वोल्यूम आता है और बालों पर किसी तरह का टेंशन नहीं दिखता।
पोनीटेल स्टेप-04 आगे के बेबी हेयर को सेट करने के लिए आप टूटब्रश के ऊपर हेयर सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करें और उससे आगे के खराब बालों को धीरे-धीरे पीछे की तरफ सेट करें। इस तरह आप रोज आसान तरीके से अपने पतले बालों में पोनीटेल बना सकती है।
The post बाल पतले हैं तो इस खास हेयर स्टाइल से बालों को बनाएं बाउंसी और खूबसूरत appeared first on Jansatta.
from जीवन-शैली – Jansatta https://ift.tt/JPKI1yVgi
Comments
Post a Comment