कमरे की रोशनी कई बार उसके आभामंडल से लेकर और चीजें भी तय करती है। ऐसे में यह जरूरी है कि आपके यहां उस हिसाब से सही बल्ब (आदर्श स्थिति) होना चाहिए। यह इसलिए भी जरूरी है, क्योंकि बल्ब से निकलने वाली रोशनी सीधे तौर पर आपको, आपकी आंखों और आपके काम को प्रभावित करती है। आइए जानते हैं कि कमरे में कितने वॉट का और कैसा बल्ब लगाना सही होता है:
सबसे पहले तो आपको इस बात पर गौर करना चाहिए कि कमरा कैसा है। मतलब कमरा अगर 100 वर्ग फुट का है, तब 16 से 18 वॉट का एलईडी बल्ब ठीक रहेगा। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इतने एरिया में इससे निकलने वाली रोशनी पर्याप्त रहेगी।
कमरा किसका है और वहां कौन रहता है? बल्ब और उसकी रोशनी के लिहाज से यह चीज भी खासा मायने रखती है। दरअसल, जानकार कहते हैं कि 50 साल तक के लोगों को सामान्य रोशनी में दिक्कत नहीं होती, पर 60 बरस के ऊपर के लोगों को कई बार अधिक रोशनी चाहिए होती है। ऐसे में उनके लिए अधिक वॉट का बल्ब होना चाहिए।
यही नहीं, कमरे में किस रंग का पेंट है या वॉलपेपर हैं…यह चीज भी रोशनी को प्रभावित करती है। विशेषज्ञों की मानें तो जिन लोगों के कमरे में गहरे रंग का पेंट/वॉल पेपर होता है, वहां अधिक वॉट के बल्ब की जरूरत पड़ती है, जबकि जहां हल्के रंग (सफेद, क्रीम, पीच, लाइट पिंक, हल्का बैगनी, आसमानी नीला आदि) की दीवारें होती हैं, वहां वे रोशनी को अधिक रिफलेक्ट करेंगी और आपको अधिक वॉट के बल्ब की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।
शहरों में लोग अब फिलामेंट बल्ब इस्तेमाल करना कम ही पसंद करते हैं। सीएफएल की डिमांड भी अब न के बराबर कही जा सकती है। चूंकि, एलईडी बल्ब इन दिनों ट्रेंड में हैं। कम समय में इनके पॉपुलर होने की वजह यह है कि ये कम वॉट में अधिक रोशनी देते हैं। इनके कम बिजली चूसने की वजह से लोगों का बिजली बिल कम आता है, जो कि बड़ा प्लस प्वॉइंट है। ये थोड़े महंगे आते हैं, पर इनकी लाइफ भी अधिक होती है।
जानकार सलाह देते हैं कि सफेद रंग की एलईडी लाइट सबसे बढ़िया रहती है। यह हर किस्म की परिस्थितियों के लिए अच्छी मानी जाती है। फिर चाहे स्क्रीन पर काम करना हो या सामान्य इस्तेमाल में इसे लगाना होगा। 10×10 वर्ग फुट के रूम में 2400 लूमंस (कितनी चमक चाहिए होगी) लाइट चाहिए होती होती है। इसके लिए 20 से 25 वॉट का एक एलईडी बल्ब पर्याप्त है।
The post कमरे में कितने वॉट का और कैसा बल्ब लगाना सही? जानिए appeared first on Jansatta.
from टेक्नोलॉजी – Jansatta https://ift.tt/3nPuvuu
बल्ब के आविष्कार होने से पहले एक समय ऐसा भी था जब लोग रौशनी के लिए दिए, मोहम्बत्ति का इस्तमाल किया करते थे. लेकिन इस प्रकार के चीज़ों का अगर सही तरीके से इस्तमाल नहीं किया गया था बहुत सी दुर्घटनाएं भी हो जाती थी. वहीँ इसके अलावा इनका रख रखाव भी उतना आसान नहीं था.
ReplyDeleteलेकिन जब थॉमस ऐल्वा एडीसन ने बल्ब का आविष्कार किसने किया और कब (Bulb ka avishkar kisne kiya) कर दिया तब मानो पुरे विश्व का चित्र ही बदल गया. अब लोगों को अँधेरे से और डरने की कोई जरुरत नहीं पड़ती थी. साथ में हम केवल घर नहीं घर के बाहर भी बल्ब का इस्तमाल होने लगा. तो आज के इस आर्टिकल में हम ये जानेंगे की आखिर बल्ब का आविष्कार किसने किया था और कब किया था. वहीँ उसके अलावा भी कुछ जरुरी जानकारी के विषय में जानेंगे.