औषधीय गुणों से भरपूर हल्दी का इस्तेमाल स्किन केयर में सालों से किया जा रहा है। स्किन की केयर के लिए हल्दी का इस्तेमाल उसका उबटन बनाकर और उसका पैक बनाकर किया जाता है। किचन में मौजूद हल्दी ब्यूटी ट्रीटमेंट के लिए बेस्ट है। स्किन केयर के लिए हल्दी का इस्तेमाल उसका तेल बनाकर भी किया जाता है।
हल्दी का तेल पोषक तत्वों से भरपूर होता है जो स्किन की कई समस्याओं का बेहतर इलाज करता है। हल्दी के तेल में एंटीऑक्सीडेंट्स, एंटीफंगल और एंटी बैक्टीरियल गुण भरपूर होते हैं जो स्किन की एलर्जी, फोड़े-फुंसी और पिंपल्स से निजात दिलाने में मददगार है। हल्दी का तेल संवेदनशीन स्किन के लिए भी बेहद असरदार है। इसे लगाने से स्किन पर ग्लो आता है, साथ ही स्किन की परेशानियां भी दूर होती है। आइए जानते हैं कि हल्दी के तेल का इस्तेमाल स्किन की कौन-कौन सी परेशानियों का उपचार करता है।
मुहांसे दूर करने के लिए हल्दी के तेल का इस्तेमाल: चेहरे के मुहांसों को दूर करने के लिए हल्दी का तेल बेहद असरदार है। हल्दी के तेल के एंटी-फंगल और एंटीसेप्टिक गुण मुहांसों को सुखा देंगे और ब्रेकआउट को भी रोकेंगे। हल्दी के तेल का इस्तेमाल आप सीधे मुहांसों पर नहीं करें बल्कि उसमें नारियल का तेल या फिर ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
चेहरे के निशान दूर करेगा: हल्दी के तेल का इस्तेमाल एंटी मार्क्स और एंटी स्पॉट क्रीम में किया जाता है। लागतार इसका इस्तेमाल करने से स्किन के निशान और दाग-धब्बों से निजात मिलती है।
चेहरे की झुर्रियों को दूर करता है: एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर हल्दी का तेल बढ़ती उम्र के निशानों को चेहरे से दूर करता है। इसे लगाने से चेहरे की झुर्रियों से निजात मिलती है। 4 चम्मच बादाम का तेल और चार चम्मच हल्दी का तेल मिलाकर चेहरे पर लगाने से चेहरे की झुर्रियां दूर होती है।
स्किन पर ग्लो लाता है: चेहरे पर ग्लो कम होता जा रहा है तो हल्दी का तेल आपके चेहरे पर नूर लाने के लिए असरदार साबित होगा। 3 बड़े चम्मच जैतून के तेल में 2 बूंद हल्दी का तेल मिलाएं, इस तेल से हर रात को अपने चेहरे पर मालिश करें। जल्द ही आपकी स्किन में निखार आएगा।
फेस मास्क में करें इस्तेमाल: स्किन केयर के लिए फेस मास्क का इस्तेमाल करती हैं तो उसमें हल्दी के तेल की कुछ बूंदें मिक्स कर लें आपका मास्क एंटी बैक्टीरियल गुणों से भरपूर होगा। हल्दी के तेल के एंटीबैक्टीरियल गुण आपकी स्किन में निखार लाएंगे।
The post एंटी बैक्टीरियल गुणों से भरपूर हल्दी का तेल कील मुहांसों से दिलाएगा निजात, जानिए 5 फायदे appeared first on Jansatta.
from जीवन-शैली – Jansatta https://ift.tt/3WXIeHt
Comments
Post a Comment