Skip to main content

इन पांच सेंटिग को बदलते ही आपका फोन हो जाएगा और सुरक्षित, नहीं चुरा सकेगा कोई पर्सनल डाटा

साइबर क्राइम के बढ़ते मामलों के बीच अपने फोन में डाटा का सुरक्षित रख पाना चुनौति बन चुका है। साइबर अपराधी फ्राड के नए नए तरीको को अपना रहे हैं। साइबर अपराधियों से सुरक्षा के लिए कई ऐप उपलब्‍ध हैं मौजूद है, जो आपके फोन को फ्राड से बचा सकते हैं। वहीं आधुनिक फोन में कई सेंटिग भी आती है, जो आपके फोन की सुरक्षा करता है।

स्‍क्रीन पिनिंग फीचर
स्‍क्रीन पिनिंग फीचर इनेबल एक ऐसा विकल्‍प है, जो आपके फोन के ऐप को सुरक्षित कर सकता है। इसकी मदद से आप आपने फोन में ऐप को पासवर्ड और पैटर्न से लॉक कर सकते हैं। इसे इनेबल करने के लिए आपको सबसे पहले सेटिग में जाना होगा इसके बाद Password & security में जाएं। और System security विकल्‍प पर क्लिक करें, इसके बाद आप स्‍क्रीन पिनिंग इनेबल कर सकते हैं।

ऐप परमिशन बदलें
आधुनिक समय में लोगों को कई ऐप की जरुरत होती है। कई ऐप आपके फोन में Bluetooth, लोकेशन, कैमरा, माइक्रोफोन आदि की परमिशन लेता है। चूकि आपके फोन में कई सें‍सेटिव डाटा होता है, इस कारण इसे ऐप परमिशन सेंटिंग्‍स को इनेबल जरुर करना चाहिए। इनेबल करने के लिए आपको फोन को सेटिंग में जाना होगा, फिर Apps & notifications में जाएं, अब आप ऐप पर टैब करके परमिशन बदल सकते हैं।

गूगल प्‍ले प्रोटेक्‍ट को ऑन करें
इसके ऑन करने पर गूगल आपके फोन में इस्‍टॉल हर ऐप को स्‍कैन करता है और किसी भी हार्मफुल ऐप के बारे में नोटिफिकेशन बताता है। इसे ऑन करने के लिए आपको पासवर्ड और सिक्‍योरिटी सेटिंग में जाना होगा। इसके बाद आप सिस्‍टम सिक्‍योरिटी में जा सकते हैं। यहां आप Google Play Protect को ऑन कर सेंटिग्‍स चेंज कर सकते हैं।

फाइंड माई डिवाइस फीचर
यह लगभग सभी एंड्रायड यूजर्स के लिए उपलब्‍ध है। इसकी मदद से आप आपने फोन के चोरी होने पर डाटा को डिलिट कर सकते हैं। साथ ही इसका बैकअप भी आप ले सकते हैं। इस फीचर की मदद से आप अपने डाटा को गलत हाथों में जाने से बचा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Moto edge 30 Pro पर 10 हजार रुपये तक की छूट, मिल रहा 60MP का सेल्‍फी कैमरा और Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर

लिमिट कंटेंट ऑन लॉक स्‍क्रीन
लॉक स्‍क्रीन पर सीमित कंटेंट को ही ऑन रखना चाहिए। लॉकस्‍क्रीन पर शो हो रहा किसी तरह का डाटा आपके लिए नुकसान पहुंचा सकता है। इसे इनेबल करने के लिए आपको सेटिंग में जाना होगा। इसके बाद आपको App & Notifications में जाना होगा। सेंसेटिव मैसेज वाले ऐप के नोटिफिकेशन को ऑफ कर सकते हैं।

The post इन पांच सेंटिग को बदलते ही आपका फोन हो जाएगा और सुरक्षित, नहीं चुरा सकेगा कोई पर्सनल डाटा appeared first on Jansatta.



from टेक्नोलॉजी – Jansatta https://ift.tt/187FUfi

Comments

Popular posts from this blog

छोटे नाखूनों को लंबा और खूबसूरत बनाने में कारगर हैं ये घरेलू उपाय, जानिये

बचपन में नाखून चबाने की आदत के कारण भी नाखून छोटे रह जाते हैं और लाख कोशिशों के बाद भी यह नहीं बढ़ते। ऐसे में आप घरेलू उपायों की मदद से नाखूनों को लंबा बना सकते हैं। from Jansattaजीवन-शैली – Jansatta https://ift.tt/356poMB

नीता अंबानी की इस खूबी पर फिदा हो गए थे धीरूभाई, बना लिया था बहू बनाने का मन

नीता को पहली बार एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान धीरूभाई अंबानी और कोकिलाबेन ने देखा था। यहां पर वह डांस परफॉर्मेंस दे रही थीं। नीता को देखते ही धीरूभाई ने उन्हें बहू बनाने का फैसला ले लिया था। from Jansattaजीवन-शैली – Jansatta https://ift.tt/3cSUWK5

इंटरनेट खत्म होने की टेंशन नहीं! 181 रुपये से शुरू हो रहे Reliance Jio के प्लान, मिलेगा 900GB तक डेटा, हॉटस्टार फ्री

Reliance Jio के पास कई सारे ऐसे प्रीपेड प्लान हैं जिनमें हर दिन डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉल और फ्री OTT एक्सेस मिलता है। अगर आप उन मोबाइल यूजर्स में से हैं जिनका डेली डेटा खर्च काफी ज्यादा है और कॉम्बो प्लान में मिल रहा डेटा नाकाफी है। तो जियो के पास डेटा ऐड-ऑन पैक भी हैं। यानी आप इन Jio Data Add-on Pack को रिचार्ज कर मौजूदा प्लान के अलावा और डेटा पा सकते हैं। इन डेटा प्लान की शुरुआत 181 रुपये से होती है। सबसे महंगे डेटा ऐड-ऑन पैक की कीमत 2,998 रुपये है और इसकी वैलिडिटी 365 दिन है। आपको बताते हैं रिलायंस जियो डेटा ऐड-ऑन पैक के बारे में विस्तार से… 181 रुपये वाला जियो डेटा ऐड-ऑन पैक 181 रुपये वाले रिलायंस जियो प्लान की वैलिडिटी 30 दिन है। इस प्लान में कुल 30 जीबी हाई-स्पीड डेटा ऑफर किया जाता है। 30 जीबी डेटा इस्तेमाल करने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है। Also Read OPPO Reno 8 vs Nothing Phone (1) vs OnePlus Nord 2T: कौन सा फोन खरीदना है फायदे का सौदा? खुद करें फैसला 239 रुपये वाला जियो डेटा ऐड-ऑन पैक रिलायंस जियो के 239 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 30 दिन है। इस प्लान मे