स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने वैश्विक बाजारों में नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। कंपनी ने Find X5 सीरीज को पेश किया है। यह दो वेरिएंट में पेश किया गया है। Oppo Find X5 Pro की शुरुआती कीमत 1,299 यूरो रखी गई है। वहीं दूसरे वेरिएंट Oppo Find X5 की कीमत 999 यूरो रखा गया है। हालाकि भारत में इसकी कीमत और लॉन्च को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है। इसके दाम और फीचर्स भारतीय बाजर में iPhone 13 जैसे ही दिखाई देते हैं।
भारत में क्या हो सकती है कीमत
ओप्पो के इस फोन को ग्लोबल मार्केट में ग्लेज ब्लैक और सेरामिक व्हाइट कलर विकल्प में पेश किया गया है। Find X5 Pro के 12GB + 256GB वेरिएंट वाले फोन की कीमत EUR 1,299 (लगभग 1,10,000 रुपये) है। वहीं Find X5 की कीमत EUR 999 (लगभग 84,500 रुपये) है, जो 8GB + 256GB और वेरिएं के लिए होगा।
Find X5 Lite के कीमत को लेकर जल्द होगा खुलासा
वहीं कंपनी इसी सीरीज में एक और फोन लाएगी, जिसे लेकर अभी उसके कलर और अन्य चीजों के बारे में जानकारी नहीं दी गई है। यह Find X5 Lite के नाम से वैश्विक बाजार में पेश किया जाएगा। जिसके कीमत और फीचर्स के बारे में जल्द खुलासा किया जाएगा। वहीं यह फोन स्टारलाईट ब्लैक और ब्लू रंग में उपलब्ध होगा।
Oppo Find X5 स्पेसिफिकेशंस
यह डिवाइस स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जिसे 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन एक कस्टम 6nm MariSilicon X NPU पैक करता है, जिसके बारे में दावा किया जाता है कि यह कैमरा और AI प्रदर्शन को बेहतर बनाने में मदद करता है। स्मार्टफोन में FHD+ रेजोल्यूशन के साथ 6.55-इंच OLED डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। इन डिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
कैमरा
Find X5 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें वाइड और अल्ट्रा-वाइड के लिए दो 50-मेगापिक्सल Sony IMX766 सेंसर और 2x ऑप्टिकल जूम के साथ 13-मेगापिक्सल का टेलीफोटो है। 32 मेगापिक्सल का सेंसर सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए है। 50 मेगापिक्सल के अल्ट्रा वाइड सेंसर में OIS भी है।
Oppo Find X5 Pro स्पेसिफिकेशंस
Oppo Find X5 Pro में 6.7 इंच का QHD+ AMOLED डिस्प्ले है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 3216×1440 है और रिफ्रेश रेट 120Hz है। स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित है। यह 80W सुपरवूक फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। इसकी बैटरी को 50 फीसदी तक चार्ज करने में महज 15 मिनट का समय लगता है। स्मार्टफोन ColorOS 12.1 पर चलता है।
कैमरा
स्मार्टफोन के पिछले हिस्से पर 50MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का अल्ट्रा वाइड-एंगल सेंसर और 13MP का टेलीफोटो लेंस दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा है। Oppo के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में 5000mAh की डुअल-सेल बैटरी मिल रही है।
The post iPhone 13 को टक्कर देने वाली Oppo Find X5 सीरीज हुई लॉन्च, जानें इसके सुपर फीचर्स और प्राइस appeared first on Jansatta.
from टेक्नोलॉजी – Jansatta https://ift.tt/kSh6YuZ
Comments
Post a Comment