iQOO 9 Series : Vivo की सब ब्रांड कंपनी iQOO ने तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। ये स्मार्टफोन iQOO9 सीरीज के स्मार्टफोन हैं। जिसमें iQOO 9 SE की कीमत 33,990 रुपये और iQOO 9 स्मार्टफोन की कीमत 42,990 रुपये से शुरू होती है। वहीं वहीं, iQOO 9 Pro स्मार्टफोन की कीमत 64,990 रुपये तय की गई है। आइए जानते हैं इन तीनों स्मार्टफोन की डिटेल्स
iQOO 9 Pro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन – iQOO 9 Pro स्मार्टफोन में 6.4 इंच की 2K E5 AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेटर 120HZ है। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले सेंसर भी दिया गया है। ये स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 और iQOO IDC पर रन करता है। iQOO 9 Pro में कंपनी ने 12GB की रैम और 256GB की स्टोरेज दी है। वहीं कैमरा की बात करें तो रियर में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का 150 डिग्री वाइड-एंगल फिशआई कैमरा और 16MP का पोट्रेर्ट सेंसर कैमरा दिया है। इसके साथ ही सेल्फी के लिए फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया है।
iQOO 9 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन – iQOO 9 स्मार्टफोन में 6.5 इंच की FHD+ 10 बिट ऐमलोड डिस्प्ले दी गई है। इस स्मार्टफोन में कंपनी ने इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया है। ये स्मार्टफोन IQOO 9 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888+ SoC पर रन करता है। iQOO 9 स्मार्टफोन में LPDDR5 रैम और UFS 3.1 स्टोरेज के साथ IDC चिप भी मिलती है।
कैमरे की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 48MP IMX598 मेन जिम्बल कैमरा, 13MP 120 डिग्री अल्ट्रावाइड मैक्रो कैमरा और 2X ऑप्टिकल जूम के साथ 13MP का पोर्ट्रेट कैमरा के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। वहीं सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। iQOO 9 की पावर की बात करें तो इसमें 4,350mAh की बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12-बेस्ड FunTouchOS 12 के साथ आता है और इसमें दो साल का सिस्टम अपडेट भी मिलेगा।
iQOO 9 SE के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन – iQOO 9 SE एक नई मिनी-सीरीज़ है और iQOO का पहला SE-फोन है। इसमें 6.62-इंच FHD + AMOLED पैनल 120Hz रिफ्रेश रेट, 300Hz टच सैंपलिंग, 1000Hz इंस्टेंट टच और एक ऑप्टिकल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 चिप के साथ आता है और इसमें LPDDR5 रैम और यूएफएस 3.1 स्टोरेज के साथ इंटेलिजेंट डिस्प्ले चिप भी है। कैमरा सेटअप के लिए इसमें 48MP IMX598 मेन कैमरा OIS के साथ 13MP 120-डिग्री अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP मोनो सेंसर है। फ्रंट में भी 16MP का कैमरा है. iQOO 9 SE में 4,500mAh की बैटरी है जो 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। फोन एंड्रॉयड 12-बेस्ड FunTouchOS 12 के साथ आता है और इसमें दो साल का सिस्टम अपडेट भी मिलेगा।
IQoo 9 Pro, IQoo 9, IQoo 9 SE की कीमत – iQOO 9 Pro के 8GB/256GB वैरिएंट की कीमत 64,990 रुपये और 12GB/256GB वैरिएंट की कीमत 69,990 रुपये है। iQOO 9 के 8GB/128GB वैरिएंट की कीमत 42,990 रुपये और 12GB/256GB वैरिएंट की कीमत 46,990 रुपये है। वहीं iQOO 9 SE की कीमत 8/128GB वैरिएंट के लिए 33,990 रुपये और 12/256GB वैरिएंट के लिए 37,990 रुपये है।
The post IQoo 9 Pro, IQoo 9, IQoo 9 SE: तीनों स्मार्टफोन भारत में हुए लॉन्च, जानें इनकी कीमत और फीचर्स appeared first on Jansatta.
from टेक्नोलॉजी – Jansatta https://ift.tt/7jMiz6N
Comments
Post a Comment