Moto Edge 30 Pro: 60MP फ्रंट कैमरा और 68W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाले इस सस्ते फ्लैगशिप फोन की 4 मार्च से शुरू हो रही सेल
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला ने अपना नया फोन Moto Edge 30 Pro को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह फोन Edge सीरीज का प्रीमियम स्मार्टफोन माना जा रहा है। इसमें दो 50MP के रियर कैमरे दिए जा रहे हैं वहीं फ्रंट की बात करें तो इसमें 60MP का सेल्फी कैमरा भी दिया जा रहा है। साथ ही यूजर्स को 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट तेज़ इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 6e जैसी खास सुविधाएं दी जा रही हैं। इस स्मार्टफोन की सेल 4 मार्च से शुरू हो रही है।
Moto Edge 30 Pro का मुकाबला भारत में हाल ही में लॉन्च किए गए फ्लैगशिप फोन्स से है। मोटोरोला का यह एक फ्लैगशिप बजट स्मार्टफोन है। जिसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 एसओसी पैक है। इसके अतिरिक्त, मोटोरोला एज 30 प्रो बॉक्स से बाहर एंड्रॉइड 12 पर चलता है और इसे दो साल का एंड्रॉइड अपडेट मिलेगा। हालाकि इसमें केवल एक वेरिएंट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज ही पेश किया गया है। यह फोन iQoo 9 प्रो और सैमसंग की प्रीमियम गैलेक्सी S22 सीरीज़ को प्रोसेसर के मामले में मुकाबला करेगा।
स्पेसिफिकेशंस
Motorola Edge 30 Pro में 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 protection और एंटी-फिंगरप्रिंट कोटिंग है। डिस्प्ले HDR10+ कंटेंट को भी सपोर्ट करता है और इसमें फुल-एचडी+ रेजोल्यूशन मिलता है। मोटो एज 30 प्रो क्वालकॉम के सबसे शक्तिशाली स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट को 8GB LPDDR5 रैम और 128GB UFS 3.1 स्टोरेज देता है। फोन का वजन 179 ग्राम है और इसकी मोटाई 8.79mm दी गई है।
कैमरा
रियर कैमरा की बात करें तो Motorola Edge 30 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें OIS के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 114 FoV के साथ 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया गया है। प्राइमरी रियर कैमरा 24fps पर 8K वीडियो, 60fps तक 4K वीडियो और 60fps तक फुल-एचडी वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है।
फोन में कनेक्टिविटी
कनेक्टिविटी में वाई-फाई 6e, यूएसबी-सी पोर्ट, एनएफसी, डुअल-सिम कार्ड और ब्लूटूथ 5.2, डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट, स्नैपड्रैगन साउंड, तीन माइक, एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और थिंकशील्ड प्रोटेक्शन के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर दिया जाता हैं। वहीं बैटरी की बात करें तो 4,800mAh की बैटरी मिलती है जो बॉक्स के अंदर बंडल की गई 68W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Motorola Edge 30 Pro Price
भारत में मोटोरोला के इस फोन की कीमत 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के लिए 49,999 रुपये है, जिसको फ्लिपकार्ट और मोटो स्टोर्स से 4 मार्च से खरीद सकते हैं। यह दो रंग विकल्प कॉस्मो ब्लू और स्टारडस्ट व्हाइट में आता है।
The post Moto Edge 30 Pro: 60MP फ्रंट कैमरा और 68W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाले इस सस्ते फ्लैगशिप फोन की 4 मार्च से शुरू हो रही सेल appeared first on Jansatta.
from टेक्नोलॉजी – Jansatta https://ift.tt/YojpB8K
Comments
Post a Comment