Nokia C2 2nd Edition, Nokia C21, Nokia C21 Plus : नोकिया के इन तीनों बजट स्मार्टफोन में क्या है खास, जानें
नोकिया ने अपने तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं जिसमें Nokia C2 2nd एडिशन , Nokia C21, और Nokia C21 Plus शामिल हैं। नोकिया के ये तीनों ही स्मार्टफोन काफी अट्रेक्टिव हैं और बजट में सीमित है। कंपनी ने इन तीनों ही स्मार्टफोन में एडवांस फीचर्स के साथ बेहतर कीमत का ऑप्शन दिया है। अगर आप भी फीचर फोन से स्मार्टफोन में अपग्रेड हो रहे हैं तो Nokia C2, Nokia C21, और Nokia C21 Plus स्मार्टफोन आपके लिए बेहतर ऑप्शन बन सकते हैं।
नोकिया ने अपने Nokia C21 Plus स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है जबकि Nokia C2 2nd एडिशन और Nokia C21 सिंगल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं Nokia C2 2nd एडिशन में पारंपरिक पुराना डिस्प्ले दिया गया है और Nokia C21 और Nokia C21 Plus में वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच है
Nokia C2 2nd Edition, Nokia C21, Nokia C21 Plus की कीमत – नोकिया C2 2nd एडिशन की कीमत 79 यूरो जो कि, 6,700 रुपये होगी। वहीं Nokia C21 की कीमत 99 यूरो जो कि, 8,400 रुपये और Nokia C21 Plus की कीमत 119 यूरो जो कि 10,100 रुपये के आसपास होगी। वहीं इन तीनों स्मार्टफोन की उपलब्धता के बारे में बताते हुए कंपनी ने कहा कि, Nokia C21 मार्च के आखिर में और Nokia C2 2nd एडिशन और Nokia C21 Plus स्मार्टफोन अप्रैल में मार्केट में अवेलेबल होंगे।
Nokia C2 2nd एडिशन के स्पेसिफिकेशन – नोकिया के इस स्मार्टफोन में ड्यूल सिम पोर्ट मिलेगा और Nokia C2 2nd एडिशन एंड्रॉयल 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करेगा। इस स्मार्टफोन में 5.7 इंच की FWVGA डिस्प्ले मिलेगी। वहीं Nokia C2 2nd एडिशन में quad-core मीडियाटेक Soc प्रोसेसर मिलेगा। नोकिया ने इस स्मार्टफोन को 1GB और 2GB रैम के कॉन्फ़िगरेशन में लॉन्च किया है। जिसमें 5MP का रियर कैमरा LED फ्लैश लाइट के साथ मिलेगा और फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 2MP का सैल्फी कैमरा मिलेगा। वहीं स्टोरेज की बात करें तो Nokia C2 2nd एडिशन में 32GB की स्टोरेज मिलेगी जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में 4G LTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ v5, GPS/ A-GPS, वायरलेस एफएम रेडियो, 3.5mm का हैडफोन जैक मिलेगा। इसके साथ ही बैटरी की बात करें तो इसमें 2,400mAh की रिमूव्हेल बैटरी मिलेगी।
Nokia C21 स्पेसिफिकेशन – नोकिया का ये स्मार्टफोन भी एंड्रॉयड 11 ऑपरटेंग सिस्टम पर रन करेगा। Nokia C21 स्मार्टफोन में ड्यूल सिम पोर्ट, 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले, ओक्टा-कोर यूनीसोक SC9863A SoC प्रोसेसर मिलेगा। नोकिया ने इस स्मार्टफोन को 2GB और 3GB RAM के कॉन्फ़िगरेशन में लॉन्च किया है। Nokia C21 स्मार्टफोन में 8MP रियर कैमरा विथ LED फ्लैश लाइट और फ्रंट में 5MP का कैमरा मिलेगा। वहीं स्टोरेज की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 32GB की स्टोरेज मिलेगी और इस स्मार्टफोन में 4G LTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ v4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसवी (विथ ओटीजी), और 3.5mm हैडफोन जैक मिलेगा। बैटरी बैकअप की बात करें तो Nokia C21 स्मार्टफोन में 3,000mAh की बैटरी मिलेगी।
Nokia C21 Plus स्पेसिफिकेशन – नोकिया C21 प्लस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा। इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले, ओक्टा-कोर यूनीसोस SC9863A SoC ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा। वहीं कंपनी ने इस स्मार्टफोन को तीन कॉन्फ़िगरेशन 2GB, 3GB और 4GB रैम के ऑप्शन में लॉन्च किया है। इन तीनों की कॉन्फ़िगरेशन में आपको 32GB और 64GB स्टोरेज मिलेगी। वहीं कैमरा की बात करें तो नोकिया C21 प्लस स्मार्टफोन में 13MP प्राइमरी सेंसर ऑटोफोकस लैंस, 2MP का डेंप्थ सेंसर और 5MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। स्मार्टफोन में कनैक्टिविटी की बात करें तो 4G LTE, वाईफाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ v4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी (विथ OTG), और 3.5mm हैडफोन जैक मिलेगा।
The post Nokia C2 2nd Edition, Nokia C21, Nokia C21 Plus : नोकिया के इन तीनों बजट स्मार्टफोन में क्या है खास, जानें appeared first on Jansatta.
from टेक्नोलॉजी – Jansatta https://ift.tt/ziGYvbZ
Comments
Post a Comment