8GB रैम और 25 दिन तक चलने वाले iQoo U5x स्मार्टफोन से उठा पर्दा, शुरूआती कीमत 10,700 रुपये; जानें डिटेल्स
iQoo U5x स्मार्टफोन को भारत में जल्द ही पेश किया जा सकता है। इसे अभी चीन में लॉन्च कर दिया गया है, जिसकी शुरूआती कीमत 10,700 रुपये हैं। हालाकि भारत में इस फोन के आने के बाद यह दाम और भी कम हो सकते हैं। इसके अलावा इस फोन में आपको 8GB रैम दिया जा रहा है। चीन में लॉन्च होने के बाद इस फोन के स्पेसिफिकेशन सामने आ चुके हैं।
iQoo का यह 4G स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 680 चिपसेट पर संचालित है। इस फोन में आपको 5,000mAh की बैटरी 10W के चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी जा रही है। iQoo U5x Android 11 पर OS आधारित चलाता है। पीछे की ओर इसमें डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके अलावा यह फोन दो कलर विकल्प के साथ आता है, जिसमें 6.5 इंच का LCD पैनल डिस्प्ले और 60Hz रिफ्रेश रेट दिया जाता है।
iQoo U5x की कीमत
इस स्मार्टफोन को दो RAM और स्टोरेज विकल्प के साथ पेश किया गया है। 4GB + 128GB मॉडल वेरिएंट के लिए कीमत CNY 899 (लगभग 10,700 रुपये) और 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए कीमत CNY 1,099 (लगभग 13,100 रुपये) है। कम कीमत वाला यह फोन पोलर ब्लू और स्टार ब्लैक कलर में आता है।
iQoo U5x फीचर्स
यह स्मार्टफोन एक स्पोर्ट स्क्रीन 6.5 इंच HD+ (1,600×720 pixels) LCD और 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ देता है। यह डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया जाता है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का स्नैपर दिया जा रहा है, जो सामने की ओर वाटरड्रॉप-नॉच स्टाइल के साथ आता है।
iQoo U5x की पूरी बॉडी पोलीकॉर्बोनेट से बनी हुई है। इसमें स्पोर्ट पावर बटन दिया गया है, साथ ही फिंगर प्रिंट स्कैनर भी है। इसके अलावा इसमें TMicro-USB पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है।
बैटरी
इस फोन में 5,000mAh की बैटरी और 10W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा रहा है। iQoo U5x का दावा है कि स्टैंडबाई मोड पर इसे रखने पर इसकी बैटरी 25.8 दिन तक चलेगी। वहीं गेम खेलने और फोन का लगातार यूज करने पर कम से कम 10 तक चलेगी।
from Tech (टेक) News: Technology Hindi News, New Mobile Gadgets News in Hindi, लेटेस्ट मोबाइल, गैजेट्स - Jansatta | Jansatta https://ift.tt/eSOBZsp
Comments
Post a Comment