घर में रखी ये चीजें आपके Internet कनेक्टिविटी और Network को कर सकती हैं प्रभावित, ऐसे में क्या करें?
अगर आप भी अपने घर पर स्मार्टफोन, लैपटॉप या आईफोन चलाते वक्त नेटवर्क और इंटरनेट की समस्या का सामना कर रहे हैं तो इसकी कई वजह हो सकती है। हो सकता है कि आपका नेटवर्क उस क्षेत्र में तकनीकी कारणों से बाधित हुआ हो या फिर घर में रखी कुछ चीजें जैसे- इलेक्ट्रोमैग्नेटिक उपकरण भी आपके डिवाइस नेटवर्क को रोक रहा हो। इसके साथ ही आपके नेटवर्क की सेटिंग्स भी आपके स्मार्टफोन या डिवाइस में इंटरनेट काम न करने की वजह हो सकती है।
क्या करना चाहिए?
सबसे पहले तो आपको इसकी जांच कर लेनी चाहिए कि क्या आपके स्मार्टफोन या डिवाइस में ही ऐसी समस्या आ रही है या फिर और डिवाइस में भी ये समस्याएं हैं। अगर सभी में यह प्रोब्लम है तो आप इलेक्ट्रोमैग्नेटिक डिवाइस जैसे- राउटर या फिर नए इंटरनेट संचालित करने वाले उपकरण से दूरी बना लें या फिर उसे स्विच ऑफ कर दें। इससे आपका रुका हुआ नेटवर्क काम करने लगेगा। पर समस्या केवल आपके फोन में है तो आपको अपने फोन की सेटिंग्स को सही करना चाहिए।
फोन में क्या करें सेटिंग्स
नेटवर्क अगर नहीं चल रहा है तो सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन के सेटिग्स में जाना चाहिए। यहां आप अपने नेटवर्क सेटिंग को रिसेट कर सकते हैं। रिसेट करने के लिए मोबाइल नेटवर्क पर टैब करें और फिर मैन्यूअल और ऑटो नेटवर्क का चयन कर सकते हैं। वहीं आईओएस यूजर हैं तो आपको मोबाइल और सिम सेटिंग में जाना होगा। यहां नेटवर्क पर क्लिक करके नेटवर्क सर्च करना होगा, जिसके बाद आप अपने नेटवर्क का चयन कर सकते हैं।
अब भी नहीं चल रहा इंटरनेट तो क्या करें
अगर आपका नेटवर्क अभी भी काम नहीं कर रहा है तो आप अपने मोबाइल डाटा को ऑन-ऑफ कर सकते हैं। या फिर आप अपने फोन को फ्लाइट मोड और फोन को रिबूट कर सकते हैं।
from Tech (टेक) News: Technology Hindi News, New Mobile Gadgets News in Hindi, लेटेस्ट मोबाइल, गैजेट्स - Jansatta | Jansatta https://ift.tt/1Jabkz5
Comments
Post a Comment