स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस अपना नया फोन OnePlus 10 Pro 5G को 31 मार्च यानी कि कल भारत में लॉन्च करने वाली है। इस बीच कंपनी ने अपने पुराने मॉडल फोन OnePlus 9 5G, OnePlus 9 Pro 5G के कीमतों में कटौती कर दी है। इन दोनों मॉडल वाले फोन पर 5,000 रुपये तक की कमी की गई है।
OnePlus 9 5G, OnePlus 9 Pro 5G की नई कीमत
OnePlus 9 5G 8GB RAM वेरिएंट मॉडल के लिए कीमत अब 49,999 रुपये से घटकर 44,999 रुपये हो गई है। इसके साथ ही 12GB रैम वेरिएंट की कीमत अब आपको 5,000 रुपये कम करके 49,999 रुपये होगी। ये नई कीमत एस्ट्रल ब्लैक, आर्टिक स्काई और विंटर मिस्ट पर लागू होगी।
वहीं OnePlus 9 Pro 5G के 8GB रैम वेरिएंट की कीमत 64,999 रुपये से घटकर 59,999 रुपये हो गई है और 12GB रैम के लिए अब 69,999 रुपये से कम होकर 64,999 रुपये है। यह स्टेलर ब्लैक, पाइन ग्रीन और मॉर्निंग मिस्ट कलर वेरिएंट में उपलब्ध है। इसे आप नई कीमत के साथ इन दोनो फोन को अधिकारी वेबसाइट और अमेजन इंडिया से खरीद सकते हैं।
बता दें कि कल वनप्लस अपने फोन Oneplus 10 Pro को वनप्लस बड्स प्रो सिल्वर एडिशन और बुलेट्स वायरलेस जेड 2 के साथ लॉन्च कर सकता है। इसकी लॉन्चिंग कल शाम 7.30 बजे से शुरू होगी। जिसे आप इसके अधिकारिक यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं।
OnePlus 10 Pro 5G में क्या खास होगा
वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, इसमें 6.7 इंच का AMOLED के साथ ही LTPO डिस्प्ले दिया जाएगा। डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR 10+ और 1300 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस है। भारतीय मॉडल के Android 12 आधारित OxygenOS को बूट करने की उम्मीद है। साथ ही यह Snapdragon 8 Gen पर संचालित होगा। यह 5,000 mAh की बैटरी के साथ सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा।
कैमरा की बात करें तो इसमें ट्रिपल कैमरा सिस्टम होता है जिसमें 48-मेगापिक्सेल सोनी IMX789 सेंसर, 150-डिग्री फ़ील्ड-ऑफ-व्यू के साथ 50-मेगापिक्सेल सेंसर और 8-मेगापिक्सेल टेलीफोटो कैमरा होता है।
from Tech (टेक) News: Technology Hindi News, New Mobile Gadgets News in Hindi, लेटेस्ट मोबाइल, गैजेट्स - Jansatta | Jansatta https://ift.tt/njdwXcW
Comments
Post a Comment