इस हफ्ते OnePlus, Samsung, Realme और Poco के स्मार्टफोन होने वाले हैं लॉन्च, जानें- किसमें क्या होगा खास
भारतीय बाजार में अगले हफ्ते कई स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं। OnePlus, Samsung, Realme, Poco और Xiaomi के स्मार्टफोन शामिल हैं। वनप्लस 10 प्रो के साथ-साथ TWS और एक स्मार्ट टीवी को लॉन्च होगी। सैमसंग इस हफ्ते एक मिड-सेगमेंट फोन, गैलेक्सी M33 5G भी लॉन्च करेगा और साथ ही Realme और Poco भी अपने स्मार्टफोन के साथ तैयार हैं। यह सभी स्मार्टफोन 28 मार्च से 2 अप्रैल, 2022 तक लॉन्च हो जाएंगे। आइए जानतें है इन स्मार्टफोन में क्या खास होगा।
सैमसंग गैलेक्सी M33 5G
सैमसंग 2 अप्रैल को भारत में Galaxy M33 5G लॉन्च करेगी। इसे दोपहर 12 बजे कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट पर पेश किया जाएगा। Samsung Galaxy M33 5G फोन में 5nm चिपसेट और 6,000mAh की बैटरी के साथ 25W चार्जर सपोर्ट दिया जाएगा। इसमें वॉयस फोकस तकनीक भी होगी। सैमसंग गैलेक्सी M33 5nm चिपसेट 2.4GHz क्लॉक स्पीड के साथ ऑक्टा-कोर फॉर्मेशन में होगा। गैलेक्सी M33 5G 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ 6GB और 8GB रैम के साथ आएगा।
Galaxy M33 5G में 6.6 इंच के डिस्प्ले और सैमसंग इसे Android 12 दिया जाएगा। कैमरा की बात करें तो इसमें 50MP का मुख्य लेंस 5MP अल्ट्रा-वाइड और 2MP मैक्रो सेंसर और 8MP का सेल्फी लेंस मिलेगा। शुरुआती कीमत लगभग 17,999 रुपये होगी।
पोको एक्स4 प्रो 5जी
Poco India कल एक नया स्मार्टफोन X4 Pro 5G लॉन्च करेगा। Xiaomi सब-ब्रांड, Poco, X4 Pro को वैश्विक बाजारों में लॉन्च करने के बाद भारत में ला रहा है। Poco X4 Pro 5G को दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट के जरिए लॉन्च किया जाएगा। Poco X4 Pro को भारत में 64MP ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलने वाला है जबकि ग्लोबल मॉडल को 108MP लेंस मिला है।
नए Poco X4 Pro 5G 64MP मुख्य लेंस को 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP मैक्रो सेंसर का सपोर्ट मिलेगा। X4 Pro 5G में 16MP का सेल्फी लेंस इस्तेमाल होगा। Poco X4 Pro 5G में 6.67 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले होगा जिसमें 1200 निट्स पीक ब्राइटनेस होगी। Poco X4 Pro 5G बॉक्स के अंदर 67W फास्ट चार्जर के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलेगा। इसकी शुरूआती कीमत 16,999 रुपये के आसपास होगी।
रियलमी सी31
Realme एक नए स्मार्टफोन Realme C31 को 31 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। इसे फ्लिपकार्ट के जरिए पेश किया जाएगा। Realme C31 में ट्रिपल रियर कैमरे और ओस ड्रॉप डिस्प्ले होगा। यह चार्जिंग के लिए 3.5 मिमी ऑडियो जैक और टाइप-सी यूएसबी पोर्ट भी दिखाता है। संभावना है कि रियलमी सी31 भी यूनिसोक चिपसेट और रैम एक्सपेंशन टेक्नोलॉजी के साथ आएगा।
वनप्लस 10 प्रो
वनप्लस 10 प्रो वनप्लस का पहला फोन होगा जिसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट होगा। इसके यहां Android 12 और ColorOS 12 पर चलने की उम्मीद है। 12GB LPDDR5 रैम के साथ, OnePlus 10 Pro में 5,000mAh की बैटरी और 80W का फास्ट चार्जर मिलेगा।
वनप्लस 10 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरे के साथ 48MP मुख्य सोनी लेंस के साथ 50MP अल्ट्रा वाइड सेंसर और 8MP मैक्रो शूटर होगा। 10 Pro में 32MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। OnePlus 10 Pro 5G 12GB वैरिएंट के लिए लगभग 57,999 रुपये में लॉन्च हो सकता है। वनप्लस एक नया बुलेट वायरलेस Z2, एक 43 इंच 4K UHD स्मार्ट टीवी, Y1S प्रो और बड्स प्रो सिल्वर संस्करण भी लॉन्च करेगा।
from Tech (टेक) News: Technology Hindi News, New Mobile Gadgets News in Hindi, लेटेस्ट मोबाइल, गैजेट्स - Jansatta | Jansatta https://ift.tt/mhcDl1w
Comments
Post a Comment