इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हॉट्सऐप एक नया फीचर रोलआउट करने जा रहा है जिससे यूजर्स 2GB से बड़ी फाइल आसानी से भेज सकेंगे। WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार मेटा के स्वामित्व वाला इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हॉट्सऐप टेलीग्राम को पछाड़ने के लिए ये फीचर ऐड करने की योजना बना रहा है। आपको बता दें टेलीग्राम में 2GB से बड़ी फाइल को ट्रांसफर करने का फीचर पहले से मौजूद है। आइए जानते हैं व्हॉट्सऐप के इस नए फीचर के बारे में….
अभी 100MB की फाइल को कर सकते हैं ट्रांसफर – WABetaInfo की रिपोर्ट में बताया गया है कि, व्हॉट्सऐप अपने इस फीचर को आईफोन के सीमित यूजर्स के साथ टेस्ट कर रहा है। वहीं व्हॉट्सऐप के इस नए फीचर को आईओएस बीटा अपडेट 22.7.0.76 एडिशन में देखा गया है। जिससे पता चलता है कि, व्हॉट्सऐप का ये फीचर जल्द ही रोल आउट हो सकता है। आपको बता दें अभी तक व्हॉट्सऐप के जरिए केवल 100MB की फाइल को ही ट्रांसफर किया जा सकता है।
WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार व्हॉट्सऐप इस अपडेट को फिलहाल अर्जेंटीना में आईओएस यूजर्स के साथ कर रहा है। रिपोर्ट में शामिल स्क्रीनशॉट से पता चलता है कि, व्हॉट्सऐप यूजर्स को अलर्ट भेज रहा है। अपने अलर्ट में व्हॉट्सऐप यूजर्स को फाइल शेयरिंग की लिमिट को बढ़ाने की जानकारी दे रहा है। इसके साथ ही रिपोर्ट में बताया गया है कि, ये फीचर कुछ एंड्रॉयड यूजर्स के साथ भी किया जा रहा है।
वहीं अभी तक व्हॉट्सऐप के नए फीचर के बारे में कोई साफ जानकारी नहीं मिली है कि, ये iOS और Android यूजर्स के लिए कब तक उपलब्ध होगा। आपको बता दें ऐसा भी हो सकता है कि, व्हॉटसऐप इस फीचल को रोलआउट न भी करें।
इसके अलावा व्हॉट्सऐप एक और नए फीचर पर काम कर रहा है जिसमे व्हॉट्सऐप चैट को एंड्रॉयड से आईफोन में ट्रांसफर किया जा सकेगा। आपको बता दें व्हॉट्सऐप ने पहले से ही आईफोन से सैमसंग स्मार्टफोन में चैट को ट्रांसफर करने की सुविधा दी हुई है।
from Tech (टेक) News: Technology Hindi News, New Mobile Gadgets News in Hindi, लेटेस्ट मोबाइल, गैजेट्स - Jansatta | Jansatta https://ift.tt/AX20t1Q
Comments
Post a Comment