WhatsApp एक नए फीचर कैशबैक ऑफर रोलआउट करने की तैयारी कर रहा है, जिसके तहत व्हाट्सऐप पे से पेमेंट करने वाले यूजर्स को रिवॉर्ड और कैशबैक दिया जाएगा। मैसेजिंग ऐप का लक्ष्य, अधिक से अधिक यूजर्स को जोड़ने की है। व्हाट्सऐप के इस नए फीचर के आने से ऑनलाइन पेमेंट ऐप्स Google Pay, Phonepe, BHIM UPI और Paytm को कड़ी टक्कर मिल सकती है। क्योंकि Google Pay की तरह ही व्हाट्सऐप ने भी यूजर्स को जोड़ने के लिए पेमेंट का तरीका अपनाया है।
इस नए फीचर के रोलआउट होने पर व्हाट्सऐप पे यूजर्स को तीन गुना कैशबैक देगा। यानी कि यूजर्स को एक बार में 11 रुपये कैशबैक के रूप में मिलेंगे, जो तीन बार दिए जाएंगे। हालाकि मिनिमम बैलेंस से पेमेंट करने की लिमिट नहीं रखी गई है। लेकिन तीन अलग-अलग यूजर्स को पेमेंट करना होगा। वहीं कैशबैक के साथ ही रिवॉर्ड भी मिल सकता है।
किस यूजर्स को मिलेगा कैशबैक
कैशबैक पाने के लिए मैसेजिंग ऐप द्वारा मापदंड तैयार किया गया है। अगर आपके ऐप के अंदर प्रचार बैनर दिख रहा है तो आप कैशबैक पाने के लिए योग्य हैं, इसके अलावा अगर रिवॉर्ड आइकन भी शो हो रहा है तो भी आप कैशबैक कलेक्ट कर सकते हैं। लेकिन शर्त है कि कम से कम 30 दिनों से वह व्हाट्सऐप यूजर हो। WhatsApp Business अकाउंट वालों के लिए यह कैशबैक ऑफर नहीं दिया जा रहा है। इसके अलावा, आप जिसे भी पैसे भेज रहे हैं, वह एक व्हाट्सऐप पे पर रजिस्टर्ड यूजर्स हो।
कैसे पा सकते हैं कैशबैक
सबसे पहले व्हाट्सएप पे पर सेट करें। व्हाट्सएप पे सेट करने के लिए, उपयोगकर्ता बस अपने ऐप को अपडेट करना होगा और किसी भी चैट को खोलें, अब अटैचमेंट आइकन के बगल में नीचे दिखाई देने वाले रुपये के सिंबल पर क्लिक कर सकते हैं। यह यूजर्स को व्हाट्सएप पे पेज पर ले जाएगा।
इसके बाद यूजर्स को Accept and continue पर क्लिक करना होगा। फिर जिस बैंक में भी आपका अकाउंट है लिस्ट से उस बैंक को सेलेक्ट कर लें। बता दें कि रजिस्टर्ड नंबर आपका व्हाट्सऐप नंबर होना चाहिए। अब आप UPI बेस्ड व्हाट्सएप पे अकाउंट सेट करने के लिए निर्देशों का पालन करें।
इनवाइट भेज सकते हैं
WhatsApp Pay पर किसी से लेन-देन करने के लिए उनका भी प्लेटफॉर्म पर होना जरूरी है। एक बार जब आपका व्हाट्सएप पे सेट हो जाता है, तो किसी भी संपर्क के चैट बॉक्स में जाकर आप उन्हें प्लेटफॉर्म का उपयोग करने के लिए इनवाइट भेज सकते हैं। फिर आप व्हाट्सऐप पर रजिस्टर्ड करने वाले व्यक्ति को पैसे भेज सकते हैं।
योग्यता की जांच और फिर तीन बार भेजें
WhatsApp ने अभी तक सभी के लिए कैशबैक उपलब्ध नहीं कराया है। यहां तक कि जिन्हें कैशबैक बैनर मिलता है, वे सिमित समय के लिए पैसे दोस्त या अपने कंटेक्ट को भेज सकते हैं। एक लेनदेन पर 11 रुपये का कैशबैक दिया जाता है, वहीं तीन अलग-अलग यूजर्स को भेजने पर 33 रुपये का कैशबैक मिलेगा।
किसे नहीं दिया जा रहा यह ऑफर
- प्रमोशन बैनर और गिफ्ट आइकन नहीं पाने वाले यूजर्स
- क्यूआर कोड भुगतान
- कलेक्टेड रिक्वेस्ट पर किया गया भुगतान
- रिसिवर की यूपीआई आईडी दर्ज करके किए गए भुगतान
- व्हाट्सऐप का उपयोग करके तीसरे पक्ष के ऑनलाइन ऐप पर भुगतान
from Tech (टेक) News: Technology Hindi News, New Mobile Gadgets News in Hindi, लेटेस्ट मोबाइल, गैजेट्स - Jansatta | Jansatta https://ift.tt/dvhjtgq
Comments
Post a Comment