अब केदारनाथ धाम में 4G नेटवर्क, Reliance Jio बनी पैदल मार्ग पर मोबाइल कनेक्टिविटी देने वाली पहली कंपनी
Reliance Jio देश की पहली टेलिकॉम कंपनी बन गई है जो केदारनाथ धाम में पैदल यात्रा वाले रास्ते पर मोबाइल कनेक्टिविटी उपलब्ध कराएगी। गौरीकुंड और केदारनाथ धाम के बीच जियो की तरफ से कुल 5 टावर लगाए जाने हैं। कंपनी के मुताबिक छोटी लिंचोली, लिंचोली और रूद्रपॉइंट पर 3 टावर लगाए जा चुके हैं। अन्य दो टावर भी बहुत जल्द सेवा देनें लगेंगे। जियो केवल 4जी नेटवर्क ऑपरेट करता है तो जाहिर है पूरे यात्रा मार्ग पर 4G कवरेज मिलेगी। बता दें कि केदारनाथ मंदिर पैदल मार्ग पर किसी भी ऑपरेटर की मोबाइल कनेक्टिविटी न होने के कारण यात्रियों को भारी परेशानी होती थी।
रिलायंस जियो ने सोनप्रयाग जैसे महत्वपूर्ण पड़ाव पर एक फुल कैपिसिटी का टावर लगाया है। यह टावर ट्रैफिक बढ़ने की स्थिति में भी नेटवर्क पर पड़ने वाले अतिरिक्त भार को सहने की क्षमता रखता है और सामान्य रूप से काम करता है। चारधाम यात्रा पर नेटवर्क कवरेज बढ़ाने के लिए जियो की तरफ से 10 अतिरिक्त सॉल्यूशन भी लगाए जा रहे हैं, जिससे स्थानीय लोगों और दूसरे राज्यों से आए श्रद्धालुओं को नेटवर्क संबंधी दिक्कतों को सामना न करना पड़े।
चार धाम को मोबाइल नेटवर्क व फाइबर केबल से जोड़ने वाली अकेली कंपनी जियो
कोविड के कारण दो साल बाद शुरू हुई चारधाम यात्रा में इस साल रिकॉर्ड यात्री उत्तराखंड जा रहे हैं। प्रशासन यात्रियों को संभालने में लगा है। ऐसे में यात्रा मार्गों पर व्यापक 4जी नेटवर्क की उपलब्धता, राहत लेकर आया है। उत्तराखंड में रिलायंस जियो अकेला ऐसा नेटवर्क है जो चारों धामों सहित श्री हेमकुंड साहिब में भी उपलब्ध है। चारों धामों को मोबाइल नेटवर्क व फाइबर केबल से जोड़ने वाला भी जियो एकमात्र ऑपरेटर है।
बता दें कि अब जियो के इस कदम के बाद एयरटेल और Vi (वोडाफोन आइडिया) की तुलना में जियो को फायदा मिलेगा। केदारनाथ जाने वाले श्रद्धालु अब बेहतर नेटवर्क कनेक्टिविटी के लिए जियो नेटवर्क का सहारा लेना चाहेंगे। बता दें कि कंपनी ने हाल ही में नए प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं जिनमें Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है। इसके अलावा जियो के पास अलग-अलग कैटिगिरी जैसे वर्क फ्रॉम होम, 4G डेटा वाउचर, ऑल-इन-वन प्लान भी मौजूद हैं। डाउनलोड स्पीड की बात करें तो अप्रैल 2022 में जियो का 4जी नेटवर्क सबसे बेहतर स्पीड वाला नेटवर्क बना।
from Tech (टेक) News: Technology Hindi News, New Mobile Gadgets News in Hindi, लेटेस्ट मोबाइल, गैजेट्स - Jansatta | Jansatta https://ift.tt/KxXNlJL
Comments
Post a Comment