Samsung ने अपनी गैलेक्सी M Series का नया स्मार्टफोन गैलेक्सी एम13 लॉन्च कर दिया है। नया Samsung Galaxy M13 पिछले साल लॉन्च हुए Galaxy M12 का अपग्रेडेड वेरियंट है। सैमसंग ने नए गैलेक्सी एम13 के सारे स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा कर दिया है लेकिन कीमत का खुलासा होना बाकी है। नए गैलेक्सी एम13 में 5000mAh बैटरी और 50 मेगापिक्सल रियर कैमरे जैसी खूबियां दी गई हैं। फोन में वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच और ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 850 चिपसेट जैसी खासियतें हैं। जानते हैं फोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ।
Samsung Galaxy M13 specifications
सैमसंग गैलेक्सी एम13 में 6.6 इंच इनफिनिटी-V डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजॉलूशन फुलएचडी+ है। फोन में ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 850 चिपसेट दिया गया है। सैमसंग के इस फोन में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
गैलेक्सी एम13 में रियर पर 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है। इसके अलावा रियर पर 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी है। रियर कैमरे से 30fps पर फुलएचडी विडियो रिकॉर्ड की जा सकती हैं। हैंडसेट में सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। गैलेक्सी एम13 का डाइमेंशन 165.4 x 76.9 x 8.4 मिलीमीटर और वजन 192 ग्राम है।
सैमसंग गैलेक्सी एम13 को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। गैलेक्सी एम13 स्मार्टफोन में सैमसंग की Knox सिक्योरिटी दी गई है। हैंडसेट में ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड One UI core 4.1 जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिए सैमसंग के फोन में ड्यूल सिम स्लॉट, 4G VoLTE, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ, जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम ऑडियो जैक दिए गए हैं।
गैलेक्सी एम13 स्मार्टफोन को जल्द यूरोप में उपलब्ध कराया जाएगा। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में कंपनी द्वारा कीमत की पुष्टि किए जाने की उम्मीद है। फोन डीप ग्रीन, औरेंज कॉपर और लाइट ब्लू कलर में लॉन्च किया गया है। बता दें कि पिछले साल गैलेक्सी एम12 को मार्च 2021 में लॉन्च किया गया था। फोन के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 10,999 रुपये में लॉन्च किया गया था।
from Tech (टेक) News: Technology Hindi News, New Mobile Gadgets News in Hindi, लेटेस्ट मोबाइल, गैजेट्स - Jansatta | Jansatta https://ift.tt/U4Vv2GH
Comments
Post a Comment