Skip to main content

Airtel के नए प्लान लॉन्च, मिल रहा 17 OTT ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन, अनलिमिटेड डेटा

Airtel ने अपने ग्राहकों के लिए नए ब्रॉडबैंड प्लान का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने तीन नए Broadband Plans लॉन्च किए हैं जिनसकी कीमत 699 रुपये प्रति महीने से शुरू होती है। भारती एयरटेल के इन नए प्लान में 17 OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन और एक DTH (डायरेक्ट-टू-होम) कनेक्शन भी साथ में ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा इन प्लान के साथ एयरटेल यूजर्स को Airtel Black Priority Care की सुविधा मिलेगी। यानी यूजर्स के लिए एक अलग रिलेशनशिप मैनेजर उपलब्ध होगा। एयरटेल द्वारा लॉन्च किए गए नए प्लान की कीमत 699 रुपये, 1099 रुपये और 1,599 रुपये है।

1,599 रुपये वाला एयरटेल ब्रॉडबैंड प्लान
एयरटे के 1,599 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान में कंपनी 300Mbps की स्पीड ऑफर कर रही है। इस प्लान में 3.3 टीबी FUP डेटा हर महीने मिलेगा। इसके अलावा यूजर्स को इस प्लान में एयरटेल एक्स्ट्रीम प्रीमियम, नेटफ्लिक्स, ऐमजॉन प्राइम वीडियो, डिज्नी+हॉटस्टार जैसे ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। एयरटेल के इस प्लान में इसके अलावा 14 OTT ऐप्स जैसे SonyLIV, ErosNow, Lionsgar Play, Shemaroo, Ultra, DivoTV, Nammaflix, Dollywodd, Hoichoi, ManoramaMax, HungamaPlay, EPICon, Klikk, Lionsgate Play और Shorts TV की मेंबरशिप भी फ्री ऑफर की जाती है।

वहीं एयरटेल डीटीएच का फायदा लेने के लिए ग्राहकों के Airtel 4K Xstream Box के लिए एक बार 2000 रुपये अदा करने होंगे। इसके बाद यूजर्स 350 से ज्यादा टीवी चैनल देखने का मजा ले पाएंगे। इस सेट-टॉप बॉक्स के साथ यूजर्स ओटीटी कॉन्टेन्ट भी देख पाएंगे।

1,099 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान
एयरटेल के 1,099 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान में 200Mbps की स्पीड से 3.3 टीबी FUP डेटा हर महीने मिलता है। इस प्लान में भी नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन कंपनी ऑफर नहीं करती है। लेकिन बाकी सभी 16 ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन ग्राहकों को दिया जाता है। ये सभी ओटीटी 1,599 रुपये वाले ही हैं।

इस प्लान में भी एयरटेल एक्सट्रीम बॉक्स को ऑफर किया जा रहा है। ग्राहकों 350 से ज्यादा टीवी चैनल और ओटीटी ऐप्स को टीवी पर एक ही रिमोट से एक्सेस कर सकेंगे।

699 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान
699 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान में एयरटेल 40Mbps की स्पीड ऑफर करती है। लेकिन ग्राहकों को कंपनी इस प्लान में नेटफ्लिक्स और ऐमजॉन प्राइम वीडियो की मेंबरशिप ऑफर नहीं करती है। यानी इस प्लान में 3.3 टीबी डेटा हर महीने और 15 ओटीटी प्लैटफॉर्म का ही फायदा ग्राहकों को मिलेगा। बात करें टीवी की तो इस प्लान में टीवी ऑफर शामिल है। इन प्लान को सीधे कंपनी की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।

Airtel Broadband Plan

प्लान 1599 रुपये प्रति माह 1099 रुपये प्रति माह 699 रुपये प्रति माह
स्पीड 300Mbps 200Mbps 40Mbps
डेटा अनलिमिटेड अनलिमिटेड अनलिमिटेड
OTT (ओटीटी) Netflix, Amazon Prime, Disney+ Hotstar Amazon Prime, Disney+ Hotstar Disney+ Hotstar
Airtel Xstream Premium single login for 14 OTTs:  SonyLIV, ErosNow, Lionsgate Play, Hoichoi, ManoramaMax, Shemaroo, Ultra, HungamaPlay, EPICon, DivoTV, Klikk, Nammaflix, Dollywood and Shorts TV Airtel Xstream Premium single login for 14 OTTs:  SonyLIV, ErosNow, Lionsgate Play, Hoichoi, ManoramaMax, Shemaroo, Ultra, HungamaPlay, EPICon, DivoTV, Klikk, Nammaflix, Dollywood and Shorts TV Airtel Xstream Premium single login for 14 OTTs:  SonyLIV, ErosNow, Lionsgate Play, Hoichoi, ManoramaMax, Shemaroo, Ultra, HungamaPlay, EPICon, DivoTV, Klikk, Nammaflix, Dollywood and Shorts TV
टीवी चैनल एयरटेल 4K स्ट्रीम बॉक्स के साथ 350 से ज्यादा टीवी चैनल एयरटेल 4K स्ट्रीम बॉक्स के साथ 350 से ज्यादा टीवी चैनल एयरटेल 4K स्ट्रीम बॉक्स के साथ 350 से ज्यादा टीवी चैनल
कस्टमर सर्विस निजी रिलेशनशिप मैनेजर के साथ एयरटेल ब्लैक प्रायोरिटी केयर निजी रिलेशनशिप मैनेजर के साथ एयरटेल ब्लैक प्रायोरिटी केयर निजी रिलेशनशिप मैनेजर के साथ एयरटेल ब्लैक प्रायोरिटी केयर


from Tech (टेक) News: Technology Hindi News, New Mobile Gadgets News in Hindi, लेटेस्ट मोबाइल, गैजेट्स - Jansatta | Jansatta https://ift.tt/E2CV9sO

Comments

Popular posts from this blog

Vi Plan: 300 रुपये से कम में हर रोज 4GB डेटा वाला प्लान, फ्री कॉलिंग समेत मिलेंगे ये बेनिफिट्स

Vi 299 Plan: खुद के लिए तलाश रहे हैं 300 रुपये से कम में Vodafone Idea प्लान तो आइए आपको इस प्लान के साथ मिलने वाले बेनिफिट्स और वैलिडिटी के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं। from Jansattaटेक्नोलॉजी – Jansatta https://ift.tt/3kT3F0A

इन चीजों के इस्तेमाल से डार्क सर्कल हो सकते हैं गायब, जानें इस्‍तेमाल करने का सही तरीका

चेहरे पर कोई दाग या धब्‍बे आ जाए तो लोगों को असहजता महसूस होती है। हर किसी को अपनी त्‍वचा को सुंदर रखना अच्‍छा लगता है, जिस कारण से पुरुष हो या महिला अपने चेहरे को सुंदर बनाने के लिए कई तरह के घरेलू उपाय और आयुवेर्दिक तरीके यूज करते हैं। लेकिन वर्तमान समय की जीवनशैली में त्‍वचा का केयर कर पाना मुश्किल है। वहीं दिनभर काम करने या नींद पूरी नहीं होने से आंखों के नीचे डार्क सर्कल जैसी समस्‍या आती है, जिसे दूर करने के लिए लोग महंगे प्रोडक्‍ट का इस्‍तेमाल करते हैं, फिर भी समस्‍या ठीक नहीं होती है। यहां हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाय के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जिसके इस्‍तेमाल से आप अपने आंखों के नीचे हुए डार्क सर्कल के साथ की बहुत से स्किन समस्‍याओं को दूर कर सकते हैं और वह भी सिर्फ दो दिनों में। आइए जानते हैं क्‍या है यह तरीका और इसे कैसे करें इस्‍तेमाल। एलोवेरा जेल का उपयोग : एलोवेरा का इस्‍तेमाल एक उपयोगी तरीका माना जाता है। दो चम्मच ताजा एलोवेरा जेल लें और उसे रुई की मदद से काले घेरों पर लगाएं। इसे 10-15 मिनट तक लगाकर रखें और इसके बाद गुनगुने पानी के साथ धो लें। आप इसे दिन में दो बार ल...

प्रेग्नेंसी के दौरान चावल को डाइट में शामिल करना हो सकता है फायदेमंद, जानिए कैसे

Rice benefits during Pregnancy: प्रेग्नेंसी के दौरान चावल का सेवन फायदेमंद होता है। चावल में मौजूद तत्व शरीर को कई लाभ पहुंचाता है और गर्भ में पल रहे बच्चे का भी विकास सही करता है। from Jansattaजीवन-शैली – Jansatta http://bit.ly/2H3lAk9