Skip to main content

कार में ड्राइविंग करते वक्त शूट होंगी फोटो-वीडियो, हीरो ने लॉन्च किया अनोखा Qubo Smart Dash Cam

Hero Group के कंज्यूमर टेक्नोलॉजी ब्रैंड Qubo ने ऑटो टेक स्पेस में एंट्री कर ली है। कंपनी ने अपना नया प्रोडक्ट Qubo Smart Dash Cam लॉन्च कर दिया है। इस प्रोडक्ट के साथ अब कार में सफर करते समय खूबसूरत दृश्यों को कैमरे में कैद कर पाएंगे। Qubo Smart Dash Cam शुक्रवार से देशभर में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। इसकी कीमत कंपनी ने 4,290 रुपये रखी है। इसे ऐमजॉन इंडिया, Quboworld.com के अलावा ऑफलाइन रिटेल आउटलेट्स से भी लिया जा सकेगा।

Qubo Smart Dash Cam Features
नए क्यूबो डैश कैम को आसानी से डैशबोर्ड पर लगाया जा सकता है। इस गैजेट को ड्राइविंग के दौरान तस्वीरों और वीडियो को रिकॉर्ड करने के इरादे से डिजाइन किया गया है और आपके व्हीकल के लिए एकदम सेफ है। कैमरे के साथ कंपनी ने एक यूजर-फ्रेंडली मोबाइल ऐप्लिकेशन भी लॉन्च किया है जो iOS और Android दोनों प्लैटफॉर्म को सपोर्ट करता है। इस डैश कैम से 1080 पिक्सल पर 30fps एचडी विडियो रिकॉर्ड की जा सकती है। इसके अलावा लाइव व्यू का ऑप्शन भी है।

डैशकैम में एक इनबिल्ट 6-axis G-सेंसर दिया गया है जो अचानक लगने वाले झटके को ऑटो-डिटेक्ट कर लेता है। यह गैजेट रिकॉर्ड होने वाली फुटेज को Event File फोल्डर में लॉक कर देता है जिसे आप अपने फोन पर Qubo App में एक्सेस कर सकते हैं।

इसके अलावा डैशकैम में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड अलर्ट से सुनिश्चित होता है कि कुछ भी जरूरी चीज, रिकॉर्डिंग होने से रह ना जाए। इसमें दी गई वाइड डायनमिक रेंज (WDR) के साथ कम रोशनी में भी बढ़िया क्वॉलिटी की तस्वीरें मिलती हैं।

कंपनी का कहना है कि Qubo अब व्हीकल ओनरशिप अनुभव को और स्मार्ट व सुरक्षित बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। ब्रैंड तीन सबकैटिगिरी के प्रोडक्ट्स लॉन्च करेगा। इनमें डैश कैमरा, स्मार्ट ट्रैकर और स्मार्ट एक्सेसरीज शामिल हैं। Qubo की स्मार्ट ऑटोमोटिव डिवाइस के साथ बहुत सारे उपभोक्ताओं की निजी जरूरतें पूरी होने में मदद मिलेगी।



from Tech (टेक) News: Technology Hindi News, New Mobile Gadgets News in Hindi, लेटेस्ट मोबाइल, गैजेट्स - Jansatta | Jansatta https://ift.tt/SCRZicF

Comments

Popular posts from this blog

Xiaomi के स्मार्टफोन्स खरीद सकेंगे वेडिंग मशीन से, जानिए कैसे

कंपनी रेडमी, एमआई और पोको ब्रांड के तहत कई स्मार्टफोन बेच रही है। शियामी के 95 फीसदी फोन्स की भारत में ही मैन्युफैक्चरिंग होती हैं। फोन्स के अलावा कंपनी एमआई स्मार्ट टीवी, एयर प्यूरीफायर का भी निर्माण करती है। from Jansattaटेक्नोलॉजी – Jansatta http://bit.ly/2Vpxrg2

प्रेग्नेंसी के दौरान चावल को डाइट में शामिल करना हो सकता है फायदेमंद, जानिए कैसे

Rice benefits during Pregnancy: प्रेग्नेंसी के दौरान चावल का सेवन फायदेमंद होता है। चावल में मौजूद तत्व शरीर को कई लाभ पहुंचाता है और गर्भ में पल रहे बच्चे का भी विकास सही करता है। from Jansattaजीवन-शैली – Jansatta http://bit.ly/2H3lAk9

Redmi भारत में ला रही है अपनी पहली टीवी, 17 मार्च को होगी लॉन्च

Redmi भारत में अपनी पहली टीवी लॉन्च करने जा रही है, जिसको लेकर कंपनी ने ट्विवटर पर एक ट्वीट करके जानकारी दी है। शाओमी अभी तक भारतीय बाजार में एमआई के टीवी लॉन्च करती रही है। from Jansattaटेक्नोलॉजी – Jansatta https://ift.tt/3kTD1WB