Hotwav W10 रग्ड स्मार्टफोन को पिछले हफ्ते (24 जून) लॉन्च कर दिया गया। यह स्मार्टफोन मिलिट्री ग्रेड की ड्यूरेबिलिटी और वाटर-रेजिस्टेंट डिजाइन के साथ आता है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 15000mAh की बैटरी दी गई है जिसे लेकर दावा है कि इससे 1,200 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम मिलेगा। स्मार्टफोन में 6.53 इंच एचडी+ डिस्प्ले दी गई है जो वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच के साथ आती है। फोन में क्वाड-कोर चिपसेट दिया गया है फोन की बिक्री सोमवार, 27 जून से शुरू होगी। आइये जानते हैं फोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…
Hotwav W10 price
Hotwav W10 स्मार्टफोन 27 जून से $99.99 (करीब 8,000 रुपये) में 1 जुलाई तक उपलब्ध होगा। इसके बाद स्मार्टफोन $139 (करीब 11,000 रुपये ) में बेचा जाएग। फोन को ग्रे और औरेंज कलर में लॉन्च किया गया है।
Hotwav W10 specifications
Hotwav W10 स्मार्टफोन में 6.53 इंच डिस्प्ले दी गई है जो एचडी+ (720×1,600 पिक्सल) रेजॉलूशन के साथ आती है। Hotwav W10 में मीडियाटेक हीलियो A22 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 4 जीबी रैम व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। स्टोरेज को 512 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन में 13 मेगापिक्सल रियर व 5 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर दिया गया है।
Hotwav W10 में 15000mAh की बैटरी दी गई है जिसे लेकर दावा है कि इससे 28 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक टाइम मिलेगा। बैटरी 18W वायर्ड चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट करती है। यह फोन MIL-STD810H सर्टिफिकेशन के साथ आता है और मिलिट्री ग्रेड की मजबूती ऑफर करता है। यह फोन IP68 और IP69K रेटिंग के साथ आता है और वाटर-रेजिस्टेंट डिजाइन ऑफर करती है। इस फोन में जीपीएस, ग्लोनास जैसे फीचर्स है। सिक्योरिटी के लिए स्मार्टफोन में रियर पर फिंगरप्रइंट सेंसर दिया गया है। हैंडसेट में फेस अनलॉक टेक्नोलॉजी भी दी गई है।
from Tech (टेक) News: Technology Hindi News, New Mobile Gadgets News in Hindi, लेटेस्ट मोबाइल, गैजेट्स - Jansatta | Jansatta https://ift.tt/Vhl9Zks
Comments
Post a Comment