Skip to main content

बवासीर और फिस्टुला में अंतर कैसे करें? आचार्य बालकृष्ण से जानिए पाइल्स के रामबाण इलाज

बवासीर में ज्यादा खून बहने से शरीर में खून की कमी हो सकती है। व्यक्ति कमजोर महसूस करने लगता है। लंबे समय तक इस बीमारी के बने रहने और इलाज के अभाव में यह कोलोरेक्टल कैंसर का कारण भी बन सकता है। इसलिए लक्षण दिखते ही बवासीर का इलाज कराएं। आइए आचार्य बालकृष्ण से घरेलू उपचार के साथ बवासीर और फिस्टुला में अंतर समझते हैं।

आचार्य बालकृष्ण के मुताबिक पाइल्स को आयुर्वेद में ‘अर्श’ कहा गया है। यह तीन दोषों – वात, पित्त और कफ के दूषित होने के कारण होता है। इसलिए इसे त्रिदोषज रोग भी कहा जाता है। जिन बवासीर में वात या कफ प्रधान होता है, वे सूखे होते हैं। इसलिए मांसल कोशिकाओं से कोई स्राव नहीं होता है। अर्श जिसमें रक्त या पित्त या रक्त पित्त प्रधान होता है, वे आर्द्र अर्श होते हैं। इसमें खून बह रहा है। सूखे हुए अर्श में दर्द अधिक होता है।

बवासीर होने के कारण (Piles or Hemorrhoids Causes)

आचार्य बालकृष्ण के मुताबिक कब्ज भी बवासीर का एक प्रमुख कारण है। कब्ज में मल सूखा और सख्त होता है, जिसके कारण व्यक्ति को मल त्याग करने में कठिनाई होती है। बहुत देर तक स्थिर बैठना पड़ता है। इस कारण वहां की रक्त वाहिकाओं पर दबाव पड़ता है और वे फूल कर लटक जाती हैं, जिन्हें मस्से कहते हैं। वहीं कुछ लोगों में यह बीमारी पीढ़ी दर पीढ़ी देखा जाता है, लेकिन कुछ में अन्य कारणों से भी होता है, जो ये हैंः

  • अवसाद
  • शौच ठीक से ना होना।
  • धूम्रपान और शराब का सेवन।
  • बवासीर होने का खतरा रहता है।
  • फाइबर युक्त भोजन का सेवन न करना।
  • आलस्य या शारीरिक गतिविधि कम करना।
  • अधिक तला एवं मिर्च-मसाले युक्त भोजन करना।
  • महिलाओं में प्रसव के दौरान गुदा क्षेत्र पर दबाव पड़ने से

बवासीर और भगन्दर में अन्तर (Difference between Piles and Fistula)

  • बवासीर में गुदा की रक्त वाहिकाओं और मलाशय के निचले हिस्से में सूजन आ जाती है। यह लंबे समय तक कब्ज और लंबे समय तक शौच में बैठने के कारण होता है।
  • इसके अलावा मोटापे या गर्भवती महिलाओं को भी इसका खतरा रहता है। इसमें गुदा या मलाशय में मस्से बन जाते हैं, जब ये फूटते हैं तो उनमें से खून निकलता है और दर्द होता है।
  • फिस्टुला में मस्से नहीं होते हैं। फिशर में एक घाव ट्यूब बनता है, जो आंतरिक उद्घाटन (internal opening) और गुदा के बाहर होता है।
  • फिस्टुला उन लोगों में होता है जिनके गुदा के पास फोड़ा होता है। फोड़े-फुंसी में कई दाने बन जाते हैं। ऐसे में अगर बीमार व्यक्ति उसके साथ छेड़खानी करे तो वह फिस्टुला का शिकार हो जाता है।
  • उसमें से खून और मवाद निकलता रहता है। प्रारंभिक अवस्था में इसमें मवाद और खून की मात्रा कम होती है। इसलिए, यह रोगी के कपड़ों पर दाग के रूप में संकेत देता है। धीरे-धीरे रिसाव बढ़ जाता है और रोगी को खुजली, बेचैनी और दर्द महसूस होने लगता है।

मट्ठा और अजवायन के सेवन से पाइल्स का इलाज

आचार्य बालकृष्ण के मुताबिक मट्ठा बवासीर रोग में अमृत के समान है। एक गिलास छाछ में एक चौथाई अजवायन पाउडर, और एक चम्मच काला नमक मिलाकर इसका रोजाना दोपहर में खाने के दौरान सेवन करने से पाइल्स को ठीक करने में मदद मिलती है। बालकृष्ण का कहना है की यह बवासीर से आराम पाने का सबसे अच्छा घरेलू उपचार (Bavasir ka upchar) है।

पाइल्स के इलाज के लिए पपीता और केला

आचार्य बालकृष्ण के मुताबिक रात के भोजन में पपीता खाने से कब्ज नहीं होगी। वहीं सुबह मल त्याग करते समय पीड़ा नहीं होगी। आयुर्वेदाचार्य के मुताबिक पके केला को उबालें, और दिन में दो बार सेवन करें। यह बावसीर में फायदा देता है।



from Lifestyle News in Hindi (जीवन-शैली):Latest Fashion Trends, Health and Beauty Tips | Jansatta https://ift.tt/4Qv0eiG

Comments

Popular posts from this blog

Xiaomi के स्मार्टफोन्स खरीद सकेंगे वेडिंग मशीन से, जानिए कैसे

कंपनी रेडमी, एमआई और पोको ब्रांड के तहत कई स्मार्टफोन बेच रही है। शियामी के 95 फीसदी फोन्स की भारत में ही मैन्युफैक्चरिंग होती हैं। फोन्स के अलावा कंपनी एमआई स्मार्ट टीवी, एयर प्यूरीफायर का भी निर्माण करती है। from Jansattaटेक्नोलॉजी – Jansatta http://bit.ly/2Vpxrg2

प्रेग्नेंसी के दौरान चावल को डाइट में शामिल करना हो सकता है फायदेमंद, जानिए कैसे

Rice benefits during Pregnancy: प्रेग्नेंसी के दौरान चावल का सेवन फायदेमंद होता है। चावल में मौजूद तत्व शरीर को कई लाभ पहुंचाता है और गर्भ में पल रहे बच्चे का भी विकास सही करता है। from Jansattaजीवन-शैली – Jansatta http://bit.ly/2H3lAk9

Redmi भारत में ला रही है अपनी पहली टीवी, 17 मार्च को होगी लॉन्च

Redmi भारत में अपनी पहली टीवी लॉन्च करने जा रही है, जिसको लेकर कंपनी ने ट्विवटर पर एक ट्वीट करके जानकारी दी है। शाओमी अभी तक भारतीय बाजार में एमआई के टीवी लॉन्च करती रही है। from Jansattaटेक्नोलॉजी – Jansatta https://ift.tt/3kTD1WB