Poco और iQOO के स्मार्टफोन्स को वैल्यू-फॉर-मनी के लिए जाना जात है। इन ब्रैंडेड फोन्स में गेमर्स और पावर यूजर्स को ध्यान में रखकर दमदार परफॉर्मेंस मिलती है जबकि कीमत काफी आक्रामक रहती है। हाल ही में पोको ने भारत में Poco F4 5G और आईक्यू ने iQOO Neo 6 देश में लॉन्च किए हैं जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट के साथ आते हैं। दोनों फोन्स के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो आपस में कड़ी टक्कर मिलती है। जानें इन दोनों फोन्स की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…
Poco F4 5G vs iQOO Neo 6: Design
पोको एफ4 5G एक बड़ा फोन है और इसका डाइमेंशन 163.2 x 76 x 7.7mm है। वहीं iQOO Neo 6 का डाइमेंशन 163 x 76.2 x 8.5 मिलीमीटर है। दोनों डिवाइस में रियर पर एक बड़ा कैमरा मॉड्यूल है। पोको एफ4 स्टेल्थी नाइट ब्लै और म्यूटेड नेबुला ग्रीन कलर में आता है जबकि आईक्यू नियो 6 स्मार्टफोन को डार्क नोवा और लाइटर साइबर रेज कलर में लिया जा सकता है। दोनों ही फोन में बैक पैनल मैट-फिनिश के साथ आता है। पोको के फोन का बैक पैनल ग्लास का बना है जबकि आईक्यू नियो 6 को बनाने में पॉलीकार्बोनेट का इस्तेमाल किया गया है।
Poco F4 5G vs iQOO Neo 6: Display
पोको एफ4 5जी में 6.67 इंच फुलएचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन HDR10+ सपोर्ट करती है। पैनल में गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन मिलता है। आइक्यू नियो 6 में 6.67 इंच फुलएचडी+ एमोलेड स्क्रीन मिलती है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन HDR10+ सपोर्ट करती है।
Poco F4 5G vs iQOO Neo 6: Specifications
दोनों स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट के साथ आते हैं। पोको एफ4 5जी में 6 जीबी, 8 जीबी और 12 जीबी रैम का विकल्प मिलता है। वहीं आईक्यू नियो 6 स्मार्टफोन में 8 जीबी व 12 जीबी रैम वेरियंट आते हैं। फोन में 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। दोनों स्मार्टफोन्स में यूएसबी टाइप-सी 2.0 पोर्ट, स्टीरियो स्पीकर्स और IR ब्लास्टर दिया गया है। पोको एफ4 5जी में एनएफसी सपोर्ट मौजूद है। पोको एफ4 में पानी और धूल से सुरक्षा के लिए IP53 रेटिंग दी गई है। लेकिन आइक्यू नियो 6 में ये फीचर्स नहीं मिलेंगे। पोको के फोन में किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर है जबकि आईक्यू नियो 6 में अंडर-डिस्प्ले स्कैनर मिलता है। दोनों फोन्स की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। इनमें 3.5 एमएम ऑडियो जैक दिए गए हैं।
Poco F4 5G vs iQOO Neo 6: Camera
पोको एफ4 5जी में रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है। फोन में OIS और PDAF के साथ 64 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिए गए हैं। आईक्यू नियो 6 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जो 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ आता है। प्राइमरी कैमरा OIS और PDAF के साथ आता है। फोन में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिए गए हैं। पोको एफ4 5जी में 20 मेगापिक्सल फ्रंट व आईक्यू नियो 6 में 16 मेगापिक्सल फ्रंट सेंसर मिलते हैं।
Poco F4 5G vs iQOO Neo 6: Software, Battery
पोको एफ4 5जी स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड MIUI 13 के साथ आता है। वहीं iQOO Neo 6 में ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड फनटचओएस दिया गया है।
Poco F4 5G में 4500mAh की बैटरी दी गई है जबकि iQOO Neo 6 में 4700 की बड़ी बैटरी मिलती है। पोको के फोन में 67W जबकि आईक्यू के फोन में 80W चार्जिंग मिलती है।
Poco F4 5G vs iQOO Neo 6: Pricing and offers
पोको एफ4 5जी के 6 जीबी रैम वेरियंट की कीमत 27,999 रुपये जबकि 8 जीबी रैम व 12 जीबी रैम वेरियंट की कीमत क्रमशः 29,999 रुपये और 33,999 रुपये है। HDFC, ICICI और SBI बैंक क्रेडिट व डेबिट कार्ड के जरिए फोन लने पर छूट भी मिलेगी।
वहीं बात करें आईक्यू नियो 6 की तो यह फोन दो वेरियंट में उपलब्ध है। 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 29,999 रुपये और 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 33,999 रुपये में लिया जा सकता है। ICICI और HDFC बैंक कार्ड के साथ यूजर्स 3000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं।
from Tech (टेक) News: Technology Hindi News, New Mobile Gadgets News in Hindi, लेटेस्ट मोबाइल, गैजेट्स - Jansatta | Jansatta https://ift.tt/8uZxC0w
Comments
Post a Comment