Samsung ने अपनी M-Series के गैलेक्सी एम32 स्मार्टफोन के दाम में कटौती कर दी है। Samsung Galaxy M32 स्मार्टफोन बड़ी बैटरी (6000mAh) के साथ आता है। हैंडसेट को पिछले साल जून में भारत में लॉन्च किया गया था। अब सैमसंग के इस मिडं-रेंज स्मार्टफोन की कीमत 2,000 रुपये कम कर दी गई है।
Samsung Galaxy M32 Price
सैमसंग गैलेक्सी एम32 स्मार्टफोन के दोनों वेरियंट में 2000 रुपये की कटौती की गई है। 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट को दाम में कटौती के बाद 14,999 रुपये की जगह 12,999 रुपये में लिया जा सकता है। नई कीमतें कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट कर दी गई हैं। गैलेक्सी एम32 को लाइट ब्लू और ब्लैक कलर में लिया जा सकता है।
Samsung Galaxy M32 specifications
सैमसंग गैलेक्सी एम32 स्मार्टफोन में 6.4 इंच फुलएचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 6 जीबी तक रैम दी गई है। स्मार्टफोन में ऐंड्रॉयड 11 बेस्ड OneUI 3.1 स्किन दी गई है। स्मार्टफोन 128 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
फोटो और वीडियो के लिए सैमसंग गैलेक्सी एम32 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। फोन में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड, 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। फोन में सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। स्मार्टफोन की सबसे अहम खासियत है 6000mAh की बैटरी। कंपनी इस फोन से सिंगल चार्ज में 130 घंटे तक म्यूजिक प्लेबैक, 40 घंटे तक का टॉक टाइम और 25 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक टाइम मिलने का दावा करती है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिए गए हैं। स्मार्टफोन फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। हैंडसेट का डाइमेंशन 159.3×74.0x9.3 मिलीमीटर और वज़न 196 ग्राम है।
from Tech (टेक) News: Technology Hindi News, New Mobile Gadgets News in Hindi, लेटेस्ट मोबाइल, गैजेट्स - Jansatta | Jansatta https://ift.tt/ghyIeU5
Comments
Post a Comment