Skin Care Tips: चेहरे की स्किन पर नजर आता है स्ट्रेस का असर, इन तरीकों से करें अपनी त्वचा को रिलैक्स
क्या आप जानते हैं तनाव लेने से हमारी त्वचा को भी नुकसान पहुंचता है। लगातार 2 साल से हम सब अपने घरों के अंदर हैं, हालात ऐसे थे कि 1 हफ्ते तक हम घर से बाहर नहीं निकले। लेकिन इन सब चीजों ने हमारी जीवनशैली को किसी न किसी रूप में प्रभावित किया है। अक्सर हमने सुना है कि एक जगह से दूसरी जगह न जाने की वजह से हम ज्यादा तनाव महसूस करने लगते हैं और यही कारण है कि ज्यादा तनाव लेने का असर हमारी त्वचा पर भी दिखने लगता है।
तनाव के कारण हमारे हार्मोन ठीक से संतुलित नहीं हो पाते हैं, जिससे हमारी त्वचा पर पिंपल्स, मुंहासे और रैशेज दिखने लगते हैं और इसके अलावा त्वचा में और भी कई बीमारियां हो जाती हैं। इसलिए जब हम घर पर रहते हैं तो हमें अपनी त्वचा की अच्छी देखभाल करने की जरूरत होती है। त्वचा की देखभाल के लिए हमें अपनी त्वचा को नियमित रूप से साफ करना चाहिए और रूखेपन से बचने के लिए समय-समय पर मॉइश्चराइजर का भी इस्तेमाल करना चाहिए। त्वचा विशेषज्ञों के अनुसार, अपनी त्वचा को स्वस्थ रखने के लिए आपको हमेशा खुद को हाइड्रेट रखना चाहिए और साथ ही अधिक से अधिक तरल पदार्थ पीना चाहिए।
तनाव के दुष्प्रभाव: तनाव भी मुंहासे और ऑयली त्वचा होने का एक मुख्य कारण है। अधिक तनाव लेने से हमारे चेहरे पर मुंहासे और पिंपल्स जैसी समस्याएं हो जाती हैं। जब हमारा शरीर तनाव में होता है तो उस समय हमारी त्वचा से कोर्टिसोल नाम का हार्मोन निकलता है और जिसकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो जाती है। झुर्रियां और लाली भी कोर्टिसोल के कारण होते हैं।
स्ट्रेस से कैसे बचा जाए: अगर आप भी अपनी त्वचा को इन सभी समस्याओं से बचाना चाहते हैं तो अपनी त्वचा को रोजाना अच्छे से साफ करें और बार-बार चेहरा धोने से बचे अच्छे क्लींजर का ही इस्तेमाल करें। इसके अलावा अपने विटामिन सी को भरपूर मात्रा में दें और तनाव कम करें, जब भी आपको लगे कि आप किसी बात को लेकर खुश या परेशान नहीं हैं तो उस समय अपनी पसंदीदा चीजें करें जिससे आपको अच्छा महसूस हो और साथ ही आपका तनाव कम हो। इसे भी कम करने का प्रयास करें।
इन बातों का रखें ध्यान: सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि अपनी त्वचा की देखभाल के लिए आपको तली हुई चीजें खाने से बचना चाहिए। त्वचा में कभी भी विटामिन ई की कमी नहीं होनी चाहिए और खुद को हाइड्रेट रखें और अपने खाने-पीने में अधिक तरल आहार शामिल करें, साथ ही ताजी हवा का आनंद लें और रोजाना योग करें।
from Lifestyle News in Hindi (जीवन-शैली):Latest Fashion Trends, Health and Beauty Tips | Jansatta https://ift.tt/pxY61Xz
Comments
Post a Comment