भारत में Motorola का नया हैंडसेट Moto G42 4 जुलाई को लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा खबर है कि Nokia भी अपने अगले फोन Nokia G11 Plus पर काम कर रही है। एक रिपोर्ट में पता चला है कि iQOO 10 Series में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000+ प्रोसेसर दिया जा सकता है। दिन भर में टेक-जगत में क्या कुछ रहने वाला है खास, पढ़ते रहिए इस आर्टिकल में…
Moto G42 India Launch on July 4
Moto G42 स्मार्टफोन को 4 जुलाई को भारत में लॉन्च किया जाएगा। एक लीक में यह पता चला है। हालांकि, Motorola ने अभी इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। इस स्मार्टफोन को इसी महीने ब्राजील में लॉन्च किया गया था। भारत में Moto G42 को 25000 रुपये के आसपास लॉन्च किया जा सकता है।
Moto G42 स्मार्टफोन में 6.4 इंच फुलएचडी+ ओलेड डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर दिया गया ह। फोन में 4 जीबी रैम है। वहीं इनबिल्ट स्टोरेज के लिए 128 जीबी का विकल्प मिलता है। मोटो के इस हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा वाला ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। मोटो जी42 में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिए गए हैं। फोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
from Tech (टेक) News: Technology Hindi News, New Mobile Gadgets News in Hindi, लेटेस्ट मोबाइल, गैजेट्स - Jansatta | Jansatta https://ift.tt/AW5j1kS
Comments
Post a Comment