Oppo Pad Air को भारत में लॉन्च कर दिया है। Oppo Reno 8 Series के साथ नए ओप्पो टैबलेट को भी देश में उपलब्ध करा दिया गया है। इसके अलावा कंपनी ने Oppo Enco X2 TWS ईयरफोन्स भी पेश किए। ओप्पो पैड एयर भारत में कंपनी का पहला टैबलेट है। इसी साल मई में यह टैबलेट चीन में सबसे पहले लॉन्च किया गया था। भारतीय वेरियंट में भी ओरिजिनल मॉडल वाले स्पेसिफिकेशन्स ही दिए गए हैं। ओप्पो पैड एयर को बाजार में पहले से मौजूद Nokia Tab T20, Xiaomi Pad 5 और Realme Pad से टक्कर मिलेगी। जानें नए ओप्पो पैड एयर की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…
OPPO Pad Air specifications
ओप्पो पैड एयर में मेटैलिक बॉडी और ड्यूल-टोन बैक पैनल दिया गया है। इस टैबलेट में 10.35 इंच एलसीडी डिस्प्ले है जिसका रेजॉलूशन 2000 x 1200 पिक्सल है। टैबलेट 8 मेगापिक्सल रियर कैमरे के साथ आता है। इस डिवाइस में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। टैबलेट में चार स्पीकर्स दिए गए हैं।
ओप्पो पैड एयर में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर दिया गया है। इस टैबलेट में 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। इस टैबलेट में 7100mAh की बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। ओप्पो पैड एयर ऐंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है। यह टैबलेट स्मार्ट स्टायलस और कीबोर्ड सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए इस टैबलेट में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, वाई-फाई 6 और ब्लूटूथ 5.1 जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
कीमत की बात करें तो ओप्पो पैड एयर के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 16,999 रुपये है। वहीं 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट 19,999 रुपये में आता है। डिवाइस की बिक्री 25 जुलाई से फ्लिपकार्ट, Oppo.com और दूसरे रिटेल स्टोर्स पर शुरू होगी।
OPPO Enco X2 specifications
ओप्पो एन्को एक्स2 में ऐप्पल एयरपॉड्स जैसी डिजाइन मिलती है। इसमें 11mm डायनमिक ड्राइवर के साथ ड्यूल ड्राइवर सेटअप दिया गया है। एन्को एक्स2 में स्टैंडर्ड AAC और SBC ऑडियो कोडेक सपोर्ट मिलता है। डिवाइस में स्मार्ट नॉइज़ कैंसिलेशन, मैक्स नॉइज़ कैंसिलेशन, मॉडरेट नॉइज़ कैंसिलेशन, माइल्ड नॉइज़ कैंसिलेशन, ट्रांसपेरेंसी मोड और वोकल ऐन्हेन्समेंट जैसे मल्टीपल नॉइज़ कैंसिलेशन लेवल हैं। एन्को एक्स2 से सिंगल चार्ज में 9.5 घंटे तक का म्यूज़िक प्लेबैक मिलने का दावा किया गया है। चार्जिंग केस के साथ 40 घंटे तक का प्लेबैक टाइम मिल सकता है।
कंपनी का कहना है कि सिर्फ 5 मिनट के चार्जिंग टाइम में ही ओप्पो एन्को एक्स2 से 2 घंटे तक का म्यूज़िक प्लेबैक मिल जाएगा। इस ईयरबड को यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के जरिए या Qi वायरलेस चार्जिंग के जरिए चार्ज किया जा सकता है।
ओप्पो एन्को एक्स2 को देश में 10,999 रुपये के दाम में लॉन्च किया गया है। यह ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में मिलेगा। इस ईयरबड की सेल फ्लिपकार्ट के जरिए 25 जुलाई से शुरू होगी।
from Tech (टेक) News: Technology Hindi News, New Mobile Gadgets News in Hindi, लेटेस्ट मोबाइल, गैजेट्स - Jansatta | Jansatta https://ift.tt/4UEhjki
Comments
Post a Comment