खूबसूरत और साफ चेहरा सबका ध्यान आकर्षित करता है। चेहरे पर मस्से अगर हो जाए तो चेहरे की खूबसूरती आधी हो जाती है। कुछ लोगों के चेहरे पर मस्से बचपन से होते हैं तो कुछ लोगों की स्किन पर ये समय के साथ अपने आप आ जाते हैं। मस्सा या तिल बॉडी पर कहीं भी आ सकते हैं। मस्से काले रंग का उभरा हुआ मांस का छोटा दाना होता है जिसे एक प्रकार का स्किन का रोग माना जाता है। इसका आकार सरसों या मूंग के आकार का होता है। अगर चेहरे पर मस्सा आ जाए तो वो देखने में बुरा लगता हैं।
मस्से विषाणु संक्रमण से पैदा होते हैं। पेपिल्लोमैविरस’ नामक विषाणु की कोई प्रजाति इस परेशानी का कारण बनती है। मस्से दस तरह के होते हैं। ये ज्यादातर कटी हुई स्किन में होते हैं। स्किन में मेलानिन के ज्यादा होने के कारण तिल या मस्से आने लगते हैं।
तिल या मस्सों से स्किन को किसी तरह का नुकसान नहीं होता ये सिर्फ खूबसूरती को प्रभावित करते हैं। अगर आपके चेहरे या बॉडी पर तिल और मस्से है और वो आपको अच्छे नहीं लगते तो कुछ घरेलू नुस्खों को अपनाएं आपको इन मस्सों और तिल से निजात मिलेगी।
लहसुन से करें मस्सों का इलाज: चेहरे पर या फिर बॉडी के किसी भी हिस्से में मस्से निकल आए है तो उन्हें दूर करने के लिए आप लहसुन का इस्तेमाल करें। लहसुन का इस्तेमाल करने से स्किन में मेलानिन का स्तर घटने लगता है। लहसुन तिल और मस्से का रंग हल्का करता है।
लगातार लहसुन का मस्सों पर इस्तेमाल करने से तिल और मस्से दूर होने लगते हैं। आप लहसुन की कली लें और उसे छोटा-छोटा काट लें। इन टुकड़ों को मस्सों पर लगाएं और बैंडएज की मदद से उसे कवर कर दें। कुछ घंटों बाद बैंडएज हटाकर साफ पानी से वॉश करें।
एलोवेरा लगाएं: एलोवेरा का इस्तेमाल मस्से हटाने में बेहद असरदार होता है। तिल वाली जगह पर एलोवेरा को लगाएं और कुछ घंटों के लिए उसे मलमल के कपड़े से ढकें। दिन में दो से तीन बार इस नुस्खे को अपनाने से आपको तिल और मस्सों से निजात मिलेगी।
नींबू का रस लगाएं: नींबू का रस स्किन की समस्याओं का उपचार करने में बेहद असरदार है। कई रिसर्च में ये बात सामने आई है कि नींबू का रस स्किन के दाग-घब्बों को दूर करने में भी असरदार है। चेहरे पर मस्से या तिल आपकी खूबसूरती को बिगाड़ रहे हैं तो नींबू के जूस का सेवन करें। नींबू में सिट्रिक ऐसिड होता है जो मस्से को खत्म कर देता है। पानी में नींबू के रस की कुछ बूंदे डालकर मस्सों और तिल पर लगाएं जल्द ये रिमूव होंगे।
from Lifestyle News in Hindi (जीवन-शैली):Latest Fashion Trends, Health and Beauty Tips | Jansatta https://ift.tt/kzqn9ic
Comments
Post a Comment