चेहरे पर कोई दाग या धब्बे आ जाए तो लोगों को असहजता महसूस होती है। हर किसी को अपनी त्वचा को सुंदर रखना अच्छा लगता है, जिस कारण से पुरुष हो या महिला अपने चेहरे को सुंदर बनाने के लिए कई तरह के घरेलू उपाय और आयुवेर्दिक तरीके यूज करते हैं। लेकिन वर्तमान समय की जीवनशैली में त्वचा का केयर कर पाना मुश्किल है। वहीं दिनभर काम करने या नींद पूरी नहीं होने से आंखों के नीचे डार्क सर्कल जैसी समस्या आती है, जिसे दूर करने के लिए लोग महंगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं, फिर भी समस्या ठीक नहीं होती है।
यहां हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाय के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जिसके इस्तेमाल से आप अपने आंखों के नीचे हुए डार्क सर्कल के साथ की बहुत से स्किन समस्याओं को दूर कर सकते हैं और वह भी सिर्फ दो दिनों में। आइए जानते हैं क्या है यह तरीका और इसे कैसे करें इस्तेमाल।
एलोवेरा जेल का उपयोग: एलोवेरा का इस्तेमाल एक उपयोगी तरीका माना जाता है। दो चम्मच ताजा एलोवेरा जेल लें और उसे रुई की मदद से काले घेरों पर लगाएं। इसे 10-15 मिनट तक लगाकर रखें और इसके बाद गुनगुने पानी के साथ धो लें। आप इसे दिन में दो बार लगाएं और दो दिन बाद फर्क दिखने लगेगा। लेकिन अगर एलोवेरा से आपको एलर्जी है तो इसका इस्तेमाल न करें।
दही व हल्दी मिलाकर लगाएं: स्किम्ड मिल्क से बनी दही और हल्दी दोनों ही स्किन के रंग को बदलने में मदद करती है। दोनों को मिलाकर पेस्ट बना लें, इस पेस्ट की मोटी परत अपने काले घेरों पर लगाएं और बिना धूप में जाए सूखने दें। सूखने के बाद उन्हें गुनगुने पानी से धो लें। यह आंखों के नीचे की त्वचा में पोषण देता है और साथ ही काले घेरे को दूर करता है।
ग्रीन टी के बैग से करें डार्क सर्कल दूर: ग्रीन टी सिर्फ पीने के ही नहीं बल्कि स्किन से जुड़ी समस्याओं को भी दूर करता है। ग्रीन टी बनाने के बाद बैग को कटोरी में डालकर फ्रिज में रख दें। ठंडा होने के बाद उसे अपने डार्क सर्कल पर लगाएं। ऐसा करने से स्किन को पोषण मिलेगा और साथ ही काले घेरे व अन्य स्किन प्रॉब्लम्स भी दूर होंगे।
from Lifestyle News in Hindi (जीवन-शैली):Latest Fashion Trends, Health and Beauty Tips | Jansatta https://ift.tt/MBcg9Ii
Comments
Post a Comment