टेस्ला CEO एलन मस्क के पिता ने सौतेली बेटी से भी पैदा किया है एक बच्चा- इंटरव्यू में बताई पूरी बात
एलोन मस्क के पिता एरोल मस्क ने स्वीकार किया है कि वह अपनी 35 वर्षीय सौतेली बेटी जाना बेजुइडेनहौट के दूसरे “सीक्रेट चाइल्ड” के पिता बन गए हैं। द सन के साथ एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा, “इस धरती पर हम केवल एक ही चीज के लिए हैं और वह है प्रजनन यानि कि नए जीवन को दुनिया में लाना।”।
एरोल मस्क दक्षिण अफ्रीका में इंजीनियर हैं। उन्होंने कहा कि दूसरा बच्चा पैदा करने की कोई योजना नहीं थी लेकिन लेकिन वह बच्चा जन्म से ही साथ रह रहा था। एलोन मस्क के पिता ने कहा कि मैंने उनका डीएनए चेक नहीं किया। लेकिन वह बिल्कुल मेरी दूसरी बेटियों की तरह दिखती है। वह बिल्कुल रश की तरह दिखती है और वह भी उन्हीं की तरह व्यवहार करती है।
बता दें कि इस बच्चे का जन्म साल 2019 में हुआ था। इतना ही नहीं एरोल मस्क 76 साल के हैं और उनका और जैना का एक पांच साल का बच्चा भी है जिसका नाम इलियट रश है। इस बच्चे का जन्म 2017 में हुआ था। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क समेत उनके अब तक कुल 7 बच्चे हैं।
जैना बेज़ुइडेनहूट, एरोल मस्क की दूसरी पत्नी, हीदे बेज़ुइडेनहूट की बेटी हैं। जिनसे उन्होंने 1979 में एलोन मस्क की मां, माए हैल्डमैन मस्क से तलाक के बाद शादी की थी। इस विवाह से उनके तीन बच्चे हैं। एलोन, किम्बल और टोस्का। एरोल मस्क और हीदे बेजुइडेनहूट की शादी को 18 साल हो चुके थे और उनके दो बच्चे थे।
एलन मस्क के पिता एरोल मस्क ने स्वीकार किया है कि वह अपनी 35 वर्षीय सौतेली बेटी जाना बेजुइडेनहौट के दूसरे “सीक्रेट चाइल्ड” के पिता बन गए हैं। द सन के साथ एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा, “इस धरती पर हम केवल एक ही चीज के लिए हैं और वह है प्रजनन यानि कि नए जीवन को दुनिया में लाना।”।
एरोल मस्क दक्षिण अफ्रीका में इंजीनियर हैं। उन्होंने कहा कि दूसरा बच्चा पैदा करने की कोई योजना नहीं थी लेकिन लेकिन वह बच्चा जन्म से ही साथ रह रहा था। एलन मस्क के पिता ने कहा कि मैंने उनका डीएनए चेक नहीं किया। लेकिन वह बिल्कुल मेरी दूसरी बेटियों की तरह दिखती है। वह बिल्कुल रश की तरह दिखती है और वह भी उन्हीं की तरह व्यवहार करती है।
बता दें कि इस बच्चे का जन्म साल 2019 में हुआ था। इतना ही नहीं एरोल मस्क 76 साल के हैं और उनका और जैना का एक पांच साल का बच्चा भी है जिसका नाम इलियट रश है। इस बच्चे का जन्म 2017 में हुआ था। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क समेत उनके अब तक कुल 7 बच्चे हैं।
जैना बेज़ुइडेनहूट, एरोल मस्क की दूसरी पत्नी, हीदे बेज़ुइडेनहूट की बेटी हैं। जिनसे उन्होंने 1979 में एलन मस्क की मां, माए हैल्डमैन मस्क से तलाक के बाद शादी की थी। इस विवाह से उनके तीन बच्चे हैं। एलन, किम्बल और टोस्का। एरोल मस्क और हीदे बेजुइडेनहूट की शादी को 18 साल हो चुके थे और उनके दो बच्चे थे।
रिपोर्ट में कहा गया है कि मस्क परिवार तब हैरान रह गया जब उन्हें पता चला कि जैना बेजुइडेनहट एरोल मस्क के बच्चे के साथ गर्भवती थी। एरोल मस्क ने कहा, “उन्हें अभी भी यह पसंद नहीं है … वह अभी भी इसे बुरा मानते हैं … क्योंकि आखिर में वह उनकी सौतेली बेटी है।” यह खुलासा उस रिपोर्ट के कुछ दिनों बाद आया है जब यह बताया गया था कि एलन मस्क अपनी कंपनी न्यूरालिंक के एक सीनियर एग्जिक्यूटिव के जुड़वा बच्चों के पिता बन गए हैं।
एलन मस्क के पिता एरोल मस्क ने बताया कि जब उन्होंने जैना बेज़ुइडेनहूट की मां से शादी की तो वह 25 साल के थे और एरोल 45 साल के थे। एरोल ने बताया कि उसने तब तक जैना की मां से ज्यादा खूबसूरत दूसरी औरत नहीं देखी थी।
एलन मस्क के पिता एरोल मस्क ने बताया कि जब उन्होंने जैना बेज़ुइडेनहूट की मां से शादी की तो वह 25 साल के थे और एरोल 45 साल के थे। एरोल ने बताया कि उसने तब तक जैना की मां से ज्यादा खूबसूरत दूसरी औरत नहीं देखी थी।
from Lifestyle News in Hindi (जीवन-शैली):Latest Fashion Trends, Health and Beauty Tips | Jansatta https://ift.tt/w5t3VmI
Comments
Post a Comment