Skip to main content

Google Doodle Today: जानिए कौन थीं मलयालम साहित्य की दादी? जिनके जन्मदिवस पर गूगल ने बनाया डूडल

Google doodle celebrate Balamani Amma Birthday: Google Doodle देश की कला और संस्कृति की दुनिया में धूम मचाने वाली एक प्रतिष्ठित और प्रतिष्ठित भारतीय कवियत्री बालामणी अम्मा की जयंती मना रहा है। बालामणी अम्मा का जन्म 19 जुलाई को एक सदी से भी पहले हुआ था।

मलयालम साहित्यकार बालामणि अम्मा (Balamani Amma) के 113वें जन्मदिन पर आज गूगल ने खास डूडल तैयार किया है, इस डूडल को केरल की कलाकार देविका रामचंद्रन ने तैयार किया है। बालामणि अम्मा को मलयालम साहित्य की ‘मलयालम साहित्य की दादी’ (Grandmother of Malayalam Literature) भी कहा जाता है।

बचपन में नहीं हुई थी कोई शिक्षा : नलपत बालामणि अम्मा का जन्म 19 जुलाई, 1909 को ब्रिटिश भारत के मालाबार जिले के पोन्नानी तालुक के पुन्नायुरकुलम में हुआ था। भले ही वह जीवन में बाद में एक प्रसिद्ध कवि बन गईं, लेकिन एक बच्चे के रूप में उनकी कोई औपचारिक शिक्षा नहीं थी।

बाद में उन्हें उनके मामा ने पढ़ाया और विभिन्न पुस्तकों के संग्रह ने उन्हें ज्ञान प्राप्त करने और कवि बनने में मदद की। बालामणी अम्मा बाद में दुनिया में सबसे प्रसिद्ध कवियों में से एक बन गईं और उनके प्रेरणास्रोत नलपत नारायण मेनन और कवि वल्लथोल नारायण मेनन थे।

पहली कविता से मिली पहचान : बालामणी अम्मा की पहली कविता, कोप्पुकाई साल 1930 में प्रकाशित हुई, जिसके बाद उन्हें कोचीन साम्राज्य के पूर्व शासक परीक्षित थंपुरन से एक प्रतिभाशाली कवि के रूप में पहचान मिली। थंपुरन ने उन्हें ‘साहित्य निपुण पुरस्कार’ से सम्मानित भी किया था।

बालामणि अम्मा ने मलयालम में अपनी कविताएं लिखीं, और उनकी रचनाएं पूरे दक्षिण भारत में मनाई गईं। उनकी कुछ सबसे प्रसिद्ध कविताएं हैं- अम्मा (मां), मुथस्सी (दादी), और मज़ुविंते कथा (द स्टोरी ऑफ़ द कुल्हाड़ी)। अम्मा के बेटे कमला सुरय्या, जो बाद में एक लेखक बने, ने अपनी मां की एक कविता, “द पेन” का अनुवाद किया, जिसमें एक मां के दर्द का वर्णन करने वाली कुछ पंक्तियां थीं।

पद्म विभूषण से सम्मानित : नलपत बालामणि अम्मा अपने पूरे जीवनकाल में कई पुरस्कारों की प्राप्तकर्ता थीं, लोगों की नजरों में वह तब आईं जब साहित्य निपुण पुरस्कार से उन्हें सम्मानित किया गया। उन्हें पद्म भूषण भी मिला, जो भारत का तीसरा सबसे बड़ा नागरिक सम्मान है।

ऐसे मिली ‘दादी’ की उपाधि : बालमणि अम्मा के नाम से कविता, गद्य और अनुवाद के 20 से अधिक संकलन प्रकाशित हो चुके हैं। Google डूडल के अनुसार, बच्चों और पोते-पोतियों के लिए उनके प्यार का वर्णन करने वाली उनकी कविताओं ने उन्हें मलयालम कविता की अम्मा (मां) और मुथस्सी (दादी) की उपाधि दी।

Balamani Amma, Google Doodle, Google, Balamani Amma's 113th Birthday, Balamani Amma Birth anniversary, Amma, Muthassi, Mazhuvinte Katha
मलयालम साहित्य की ‘दादी’ बालमणि अम्मा (Image: Twitter/@SNSMT)

अल्जाइमर रोग के कारण हुई मृत्यु : एक कवि और लेखक के रूप में एक निपुण और लंबे करियर के बाद, पांच साल तक अल्जाइमर रोग से जूझने के उपरांत, 29 सितंबर, 2004 को बालामणि अम्मा का निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया।



from Lifestyle News in Hindi (जीवन-शैली):Latest Fashion Trends, Health and Beauty Tips | Jansatta https://ift.tt/0xDIluf

Comments

Popular posts from this blog

Vi Plan: 300 रुपये से कम में हर रोज 4GB डेटा वाला प्लान, फ्री कॉलिंग समेत मिलेंगे ये बेनिफिट्स

Vi 299 Plan: खुद के लिए तलाश रहे हैं 300 रुपये से कम में Vodafone Idea प्लान तो आइए आपको इस प्लान के साथ मिलने वाले बेनिफिट्स और वैलिडिटी के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं। from Jansattaटेक्नोलॉजी – Jansatta https://ift.tt/3kT3F0A

इन चीजों के इस्तेमाल से डार्क सर्कल हो सकते हैं गायब, जानें इस्‍तेमाल करने का सही तरीका

चेहरे पर कोई दाग या धब्‍बे आ जाए तो लोगों को असहजता महसूस होती है। हर किसी को अपनी त्‍वचा को सुंदर रखना अच्‍छा लगता है, जिस कारण से पुरुष हो या महिला अपने चेहरे को सुंदर बनाने के लिए कई तरह के घरेलू उपाय और आयुवेर्दिक तरीके यूज करते हैं। लेकिन वर्तमान समय की जीवनशैली में त्‍वचा का केयर कर पाना मुश्किल है। वहीं दिनभर काम करने या नींद पूरी नहीं होने से आंखों के नीचे डार्क सर्कल जैसी समस्‍या आती है, जिसे दूर करने के लिए लोग महंगे प्रोडक्‍ट का इस्‍तेमाल करते हैं, फिर भी समस्‍या ठीक नहीं होती है। यहां हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाय के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जिसके इस्‍तेमाल से आप अपने आंखों के नीचे हुए डार्क सर्कल के साथ की बहुत से स्किन समस्‍याओं को दूर कर सकते हैं और वह भी सिर्फ दो दिनों में। आइए जानते हैं क्‍या है यह तरीका और इसे कैसे करें इस्‍तेमाल। एलोवेरा जेल का उपयोग : एलोवेरा का इस्‍तेमाल एक उपयोगी तरीका माना जाता है। दो चम्मच ताजा एलोवेरा जेल लें और उसे रुई की मदद से काले घेरों पर लगाएं। इसे 10-15 मिनट तक लगाकर रखें और इसके बाद गुनगुने पानी के साथ धो लें। आप इसे दिन में दो बार ल...

प्रेग्नेंसी के दौरान चावल को डाइट में शामिल करना हो सकता है फायदेमंद, जानिए कैसे

Rice benefits during Pregnancy: प्रेग्नेंसी के दौरान चावल का सेवन फायदेमंद होता है। चावल में मौजूद तत्व शरीर को कई लाभ पहुंचाता है और गर्भ में पल रहे बच्चे का भी विकास सही करता है। from Jansattaजीवन-शैली – Jansatta http://bit.ly/2H3lAk9