WhatsApp एक नए फीचर कैशबैक ऑफर रोलआउट करने की तैयारी कर रहा है, जिसके तहत व्हाट्सऐप पे से पेमेंट करने वाले यूजर्स को रिवॉर्ड और कैशबैक दिया जाएगा। मैसेजिंग ऐप का लक्ष्य, अधिक से अधिक यूजर्स को जोड़ने की है। व्हाट्सऐप के इस नए फीचर के आने से ऑनलाइन पेमेंट ऐप्स Google Pay, Phonepe, BHIM UPI और Paytm को कड़ी टक्कर मिल सकती है। क्योंकि Google Pay की तरह ही व्हाट्सऐप ने भी यूजर्स को जोड़ने के लिए पेमेंट का तरीका अपनाया है। इस नए फीचर के रोलआउट होने पर व्हाट्सऐप पे यूजर्स को तीन गुना कैशबैक देगा। यानी कि यूजर्स को एक बार में 11 रुपये कैशबैक के रूप में मिलेंगे, जो तीन बार दिए जाएंगे। हालाकि मिनिमम बैलेंस से पेमेंट करने की लिमिट नहीं रखी गई है। लेकिन तीन अलग-अलग यूजर्स को पेमेंट करना होगा। वहीं कैशबैक के साथ ही रिवॉर्ड भी मिल सकता है। किस यूजर्स को मिलेगा कैशबैक कैशबैक पाने के लिए मैसेजिंग ऐप द्वारा मापदंड तैयार किया गया है। अगर आपके ऐप के अंदर प्रचार बैनर दिख रहा है तो आप कैशबैक पाने के लिए योग्य हैं, इसके अलावा अगर रिवॉर्ड आइकन भी शो हो रहा है तो भी आप कैशबैक कलेक्ट कर सकते हैं।
Latest News About Indian Education Board and Competitive Exams